हम बैरकपुर में शांति चाहते हैं, गैंगस्टर नहीं : पार्थ भौमिक
तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने टीटागढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रार्थी अर्जुन सिंह को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हम बैरकपुर में शांति चाहते हैं, गैंगस्टर नहीं.
बैरकपुर. तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने टीटागढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रार्थी अर्जुन सिंह को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हम बैरकपुर में शांति चाहते हैं, गैंगस्टर नहीं. उन्होनें कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा उम्मीदवार ने मुझ पर टिप्पणी की थी कि शेख शाहजहां तृणमूल उम्मीदवार के गॉडफादर हैं. इस संबंध में पार्थ भौमिक ने कहा कि गर्मी बहुत बढ़ गयी है, इसलिए भाजपा प्रत्याशी का दिमाग ख़राब हो गया है. उन्हें किसी डॉक्टर से दिखाना चाहिये. इस दिन रोड शो टीटागढ़ के टाटागेट से शुरू हुआ और सरदार वल्लभभाई पटेल रोड, पीके विश्वास रोड, बीटी रोड, रवींद्रपल्ली, विवेकनगर और डोमपाड़ा होते हुए बीएमआरसी अस्पताल के पास समाप्त हुआ. रोड शो में बैरकपुर विधायक राज चक्रवर्ती, टीटागढ़ के चेयरमैन कमलेश साव, चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रशांत चौधरी समेत सैकडों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है