राज्य में इस माह के अंतिम सप्ताह में आ सकता है साइक्लोन ‘रोमाल’, तटवर्ती इलाकों में रहेगा असर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मई के अंत तक राज्य में एक और चक्रवाती तूफान के आने की संभावना है. प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस महीने के अंतिम सप्ताह में बंगाल या बांग्लादेश के तटीय इलाके इसकी चपेट में आ सकते हैं.
कोलकाता.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मई के अंत तक राज्य में एक और चक्रवाती तूफान के आने की संभावना है. प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस महीने के अंतिम सप्ताह में बंगाल या बांग्लादेश के तटीय इलाके इसकी चपेट में आ सकते हैं. इसका असर पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में अधिक देखने को मिलेगा. हालांकि यह तूफान बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं होगा. इस चक्रवाती तूफान का नाम रखा गया- रोमाल. मौसम विभाग के अनुसार, 20 मई को दक्षिण बंगाल की खाड़ी में इसका केंद्र होगा. वहां से सीधे उत्तर की ओर लगातार शक्ति बढ़ाते हुए आगे बढ़ेगा. 24 मई को यह चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. 25 मई की शाम के बाद पश्चिम बंगाल या फिर बांग्लादेश में प्रवेश करेगा. तूफान का केंद्र होने के कारण इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. 24 मई की रात से ही बारिश शुरू हो जायेगा. बारिश का असर 26 मई तक रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है