Bengal Weather Forecast : दक्षिण बंगाल के 8 जिलों में फिर लू को लेकर अलर्ट, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
Bengal Weather Forecast : पुरुलिया, झाड़ग्राम, बीरभूम, पूर्वी बर्दवान और हुगली में लू की स्थिति रहेगी. गुरुवार सुबह भी बर्दवान और पश्चिम मेदिनीपुर में लू की स्थिति बनी रहेगी. दोपहर बाद मौसम बदलेगा. हालांकि, कई जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश की भी संभावना है.
Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में गर्मी का प्रकोप जारी है. दिन चढ़ने के साथ तापमान बढ़ता जा रहा है. बंगाल में कब प्रवेश करेगा मानसून और कब से बारिश (Rain) से होगी ये सवाल हर किसी के मन में है. मौसम विभाग भी इस संबंध में कोई खास खबर नहीं दे पा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि, गुरुवार से कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. मालूम हो कि पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिलों में बुधवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी.
पुरुलिया, झाड़ग्राम, बीरभूम, पूर्वी बर्दवान और हुगली में लू की स्थिति रहेगी
पुरुलिया, झाड़ग्राम, बीरभूम, पूर्वी बर्दवान और हुगली में लू की स्थिति रहेगी. गुरुवार सुबह भी बर्दवान और पश्चिम मेदिनीपुर में लू की स्थिति बनी रहेगी. दोपहर बाद मौसम बदलेगा. हालांकि, कई जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश की भी संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. शुक्रवार और शनिवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना है.
उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस बीच, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मोजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में लू की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में अगले शुक्रवार तक अत्यधिक गर्मी की चेतावनी देगी. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में तापमान 42 से 45 डिग्री तक रहने की संभावना है.