Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में बुधवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में लू चलेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने दी चेतावनी. गंगीय पश्चिम बंगाल भी गर्म (Hot) होगा. मौसम असहज रहेगा. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में बारिश की भविष्यवाणी की है. गौरतलब है कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में अप्रैल के शुरुआती दिन गर्म रहने की संभावना है. झारखंड के कुछ क्षेत्रों में चार अप्रैल से गर्मी के मौसम की पहली लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा. वहीं, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में पांच अप्रैल तक लू चलने की संभावना है.
कई जिलों में बढ़ेगा तापमान
मौसम कार्यालय के मुताबिक बुधवार यानी कल से पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान में लू जारी रहेगी. यह शुक्रवार तक जारी रहेगा. कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहेगा. बांकुड़ा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है. गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में तापमान 40-42 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस सप्ताह कोलकाता में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जलवाष्प अधिक होने से गर्मी के साथ असुविधा भी होगी. दिन का तापमान बढ़ेगा. बारिश की संभावना लगभग नहीं है.
उत्तर बंगाल में बारिश जारी रहेगी
मौसम कार्यालय जिलेवासियों को लू के चलते सावधान रहने को कह रहा है. हालांकि उत्तर बंगाल में बारिश जारी रहेगी. आज दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी जिलों में विभिन्न स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. दार्जिलिंग के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश जारी रह सकती है. मुख्यतः गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है़. साथ ही 30 से 40 किमी तक तेज हवाएं चल सकती हैं.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, सीएए लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की राजनीतिक चाल है