Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में गर्मी का कहर जारी है. राज्य के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि बारिश (Rain) की कोई संभावना नहीं है. बल्कि तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और कुछ जिलों में लू की स्थिति बन सकती है. ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तापमान पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा.
कई इलाकों में ‘लू’ की आशंका
बुधवार को पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कुछ इलाकों में लू की चेतावनी जारी की गई है. गुरुवार को इन तीन जिलों के अलावा बांकुड़ा, झाड़ग्राम और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों में लू की स्थिति विकसित होने की संभावना है. शुक्रवार को पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है. कई इलाकों में ‘लू’ की भी आशंका है. इन जिलों में शनिवार तक लू की स्थिति बनी रह सकती है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर, मुख्यमंत्री को पीछे से कैसे लगी चोट जांच जारी
सुबह से दोपहर तक गर्मी का प्रकोप जारी
हालांकि सुबह से दोपहर तक गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन छह जिलों में दोपहर में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा और पश्चिम बर्दवान जिलों के कुछ इलाकों में शुक्रवार से रविवार तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस सप्ताह कोलकाता का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जलवाष्प अधिक होने से गर्मी के साथ परेशानी बढ़ेगी.
कोलकाता का तापमान
बुधवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. बुधवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. मंगलवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 30 से 91 प्रतिशत है.
Samsung Galaxy A सीरीज का यह स्मार्टफोन हो गया सस्ता, जानें नयी कीमत
मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए दी सलाह
मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए कुछ सलाह दी है. सड़क पर न निकलें और अधिक देर तक धूप में न रहें. हल्के रंग और हल्के सूती कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है. छाते का प्रयोग करना या सिर को कपड़े से ढकना जरूरी है. पर्याप्त पानी पियें. इसके साथ ही नींबू पानी का अधिक सेवन करने की सलाह दी जा रही है.