Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में लू का प्रकोप रहेगा जारी,पांच जिलों में आ सकती है आंधी

Bengal Weather Forecast : मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हालात बदलने की कोई उम्मीद नहीं है. इसके उल्ट अगले कुछ दिनों में तापमान कुछ और बढ़ सकता है. हालांकि छिटपुट बारिश की भी संभावना है.

By Shinki Singh | June 8, 2024 4:41 PM

Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल के दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश की संभावना है लेकिन गर्मी (Summer) अभी कम नहीं हो रही है. कई दिनों तक मौसम की असहजता बनी रहेगी. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में लू की चेतावनी जारी की है. उन तीन जिलों के अलावा दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भी तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है.

कोलकाता समेत जिलों में बढ़ेगा तापमान

मानसून में अभी देर है. उससे पहले बंगाल के लोगों को एक बार और गर्मी में झुलसना पड़ सकता है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों से लोगों को उमस के कारण गर्मी और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि छिटपुट बारिश हुई, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हालात बदलने की कोई उम्मीद नहीं है. इसके उल्ट अगले कुछ दिनों में तापमान कुछ और बढ़ सकता है. हालांकि छिटपुट बारिश की भी संभावना है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तृणमूल पर कटाक्ष, बंगाल का विकास नहीं चाहती ममता सरकार

पूरे दक्षिण बंगाल में बढ़ेगा पारा

अलीपुर ने बताया कि पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिलों के कुछ स्थानों पर लू की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. परिणामस्वरूप,यह क्षेत्र अत्यधिक गर्म रहेगा. पूरे दक्षिण बंगाल में पारा बढ़ेगा. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण 24 परगना, मेदनीपुर, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में भी शनिवार की दोपहर के बाद हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

संदेशखाली की आंदोलनकारी रेखा पात्रा बशीरहाट से हारीं

गर्मी से तप रहा है कोलकाता

ध्यान दें कि दक्षिण बंगाल में शुक्रवार से तापमान में बढ़ोतरी महसूस की जा रही है. दक्षिण बंगाल गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. हवा में नमी भी परेशानी का कारण बन रही है. शनिवार को भी यही स्थिति रही. कोलकत्ता भी गर्मी में तप रहा है. शनिवार को कोलकाता में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37.1 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है.

IPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को ऐसे दी बधाई

Next Article

Exit mobile version