Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Rain) होगी. हालांकि, चार जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों में मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है. उत्तर बंगाल के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
कोलकाता समेत जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कोलकाता समेत सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, अगले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और बांकुड़ा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. अगले सात दिनों तक दक्षिण बंगाल में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. रविवार को दक्षिण बंगाल में बारिश कम हो जायेगी. दक्षिण बंगाल में सोमवार से छिटपुट बारिश की संभावना है.
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने पूर्व मंत्री विश्वनाथ चौधरी के निधन पर जताया शोक कहा…
तेज हवा चलने की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इस बीच अगले दो दिनों तक उत्तर बंगाल में भी बारिश की संभावना है. शनिवार से सोमवार तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
कोलकाता में हल्की बारिश रहेगी जारी
हालांकि, अगर रुक-रुक कर बारिश होती रही तो भी कोलकाता में जल जमाव की स्थिति बन सकती है. हवा में जलवाष्प की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी परेशानी बनी रहेगी. शनिवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री था. वायु में 73 से 92 प्रतिशत जलवाष्प था. बंगाल के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा में भी बारिश का अनुमान है. उत्तराखंड, कर्नाटक और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग बहाल हो : ममता बनर्जी