पश्चिम बंगाल का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी ठंड तो कभी गर्मी का अहसास लोगों के लिये परेशानी का सबब बन जाता है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार गर्मी शुरू होने से पहले ही बारिश (Rain) और तूफान की आशंका जताई थी. इसी तरह शनिवार से मंगलवार तक राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. तटीय जिलों और पश्चिमी जिलों में अधिक बारिश होने का अनुमान है. शनिवार और मंगलवार को और बारिश का अनुमान है. हालांकि उत्तर बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा.
शनिवार को दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना
हवामहल के मुताबिक शनिवार को दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. कई जिलों में ओलावृष्टि का भी अनुमान है. अगले कुछ दिनों में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वी मेदिनीपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान और पूर्व बर्दवान, इन सात जिलों में शनिवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. रविवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर, मुख्यमंत्री को पीछे से कैसे लगी चोट जांच जारी
30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
अलीपुर मौसम विभाग ने यह भी कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान और बीरभूम जिलों में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवा व गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन 6 जिलों में छिटपुट ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है. शुक्रवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री था. हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 60 से 91 प्रतिशत है। हवा में अधिक जलवाष्प होने से परेशानी बढ़ जाती है. गरजने वाले बादल बन रहे हैं.
Mamata Banerjee : इससे पहले भी कई बार जख्मी हो चुकी हैं ममता बनर्जी