Bengal Weather Forecast : पूरे दक्षिण बंगाल में लू की चेतावनी के बीच अलीपुर मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दक्षिण बंगाल के कई जिले बारिश (Rain) होने की संभावना है. रविवार और सोमवार को बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार से दक्षिण बंगाल में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
आज कई जिलों में बारिश की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, मेदनीपुर और बर्दवान में शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. कोलकाता में बारिश की कोई संभावना नहीं है. दक्षिण बंगाल के शेष जिलों में भी गर्म और उमस भरे मौसम का अनुभव होगा. हालांकि, रविवार और सोमवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ हवा का झोंका भी चल सकता है. इसके बाद मंगलवार से दक्षिण बंगाल में तापमान धीरे-धीरे कम हो सकता है.
30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवा
मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि उत्तर बंगाल के सभी जिलों में शनिवार से बुधवार तक लगातार बारिश हो सकती हैं. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेंगी. गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं शनिवार को भी कोलकातावासियों को गर्मी के सितम से निजात नहीं मिल रही है. शनिवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. कोलकाता में गर्मी का कहर जारी है. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग की ओर से लोगों को धूप से बचने के लिये लगातार अलर्ट किया जा रहा है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने किया सवाल, आधी रात में एनआईए को क्यों करनी पड़ी छापेमारी