Bengal Weather Forecast : मौसम का बदलेगा मिजाज, दक्षिण बंगाल में आज से फिर बारिश की संभावना
Bengal Weather Forecast : मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को पूर्वी और पश्चिमी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया में बारिश की संभावना अधिक है. पुरुलिया पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को बारिश की संभावना अधिक है. अलीपुर मौसम कार्यालय ने कोलकाता में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. अब दक्षिण बंगाल में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं उत्तर बंगाल में लगातार बारिश(Rain) होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, अलीपुर मौसम विभाग ने गुरुवार से शनिवार तक दक्षिण बंगाल में बारिश होने के आसार नजर आ रहें है. मौसम कार्यालय ने कहा है कि अगले सप्ताह सोमवार से उत्तर बंगाल में बारिश थोड़ी कम हो सकती है. कोलकाता में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को पूर्वी और पश्चिमी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया में बारिश की संभावना अधिक है. पुरुलिया पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को बारिश की संभावना अधिक है. अलीपुर मौसम कार्यालय ने कोलकाता में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. इस दिन कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
Mamata Banerjee : अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए आज मुंबई रवाना होंगी ममता बनर्जी
अलीपुरद्वार में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर बंगाल के उपरोक्त पांच जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. रविवार को उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. गुरुवार को अलीपुरद्वार में भारी बारिश की चेतावनी है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मालदा उत्तर और दिनाजपुर दक्षिण में गरज के साथ हल्की मध्यम बारिश का अनुमान है. दार्जिलिंग के जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है. अगले सप्ताह सोमवार से उत्तर बंगाल में बारिश थोड़ी कम हो सकती है. गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी. लेकिन अब मौसम विभाग का कहना है कि बारिश कम होने से मौसम में बदलाव आ सकता है.
संदेशखाली में नदी से तृणमूल कर्मी का शव बरामद, इलाके में तनाव