Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों फिर बढ़ेगा पारा, फिर सतायेगी गर्मी
Bengal Weather Forecast : मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से अगले कुछ दिनों में बंगाल का तापमान थोड़ा-थोड़ा बढ़ेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि लू की स्थिति बनेगी या नहीं. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बंगाल में बारिश रुकने की उम्मीद है,
Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में अब फिर से गर्मी (Summer) बढ़ने वाली है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, बुधवार से वर्षा कम हो जाएगी और तापमान बढ़ता जाएगा. केवल पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में ही आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से उन जिलों में बारिश बंद हो जायेगी और गर्मी का तापमान बढ़ने लगेगा.
कोलकाता का तापमान
इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को कोलकाता में आसमान में बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.गौरतलब है कि पिछले सोमवार से शनिवार तक हर दिन ज्यादातर दक्षिणी जिलों में कहीं न कहीं बारिश होती रही है. रविवार सुबह कोलकाता समेत आसपास के जिलों में धूप खिली रही. इस वजह से लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. हालांकि सोमवार को आसमान में बादल छाए हुए हैं.
शुक्रवार से अगले कुछ दिनों में बंगाल का तापमान बढ़ेगा
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से अगले कुछ दिनों में बंगाल का तापमान थोड़ा-थोड़ा बढ़ेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि लू की स्थिति बनेगी या नहीं. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बंगाल में बारिश रुकने की उम्मीद है, लेकिन उत्तर बंगाल में मालदह और दक्षिण दिनाजपुर को छोड़कर सभी जिलों में रविवार तक बारिश होगी. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. रविवार से बारिश कम हो सकती है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का तंज, भाजपा ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ का तैयार किया खाका