Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों में दक्षिण बंगाल में सामान्य से अधिक बारिश (Rain) हो सकती है. इसका कारण यह है कि पश्चिम बंगाल और इससे सटे बांग्लादेश पर चक्रवात बनने का अनुमान है. इस वजह से लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल में कम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में मानसून अक्ष सक्रिय है. इसके चलते अगले गुरुवार यानि 1 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी. लगातार कोलकाता के मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है.
आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश का अनुमान है. पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले बुधवार तक लगभग सभी दक्षिणी जिलों में आंधी-तूफान का अनुमान है. उत्तर बंगाल के जिलों में भी अगले बुधवार तक बारिश का पूर्वानुमान है. शनिवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा शुक्रवार को हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. इस बीच, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है.
लोगों के बीच भ्रम फैला रहीं हैं ममता बनर्जी, बांग्लादेश भड़का, कह दी ये बड़ी बात
रविवार को इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
रविवार को जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार में भारी बारिश काे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले सोमवार को जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी की गई है. उसके बाद 27 जुलाई से 2 अगस्त तक दक्षिण बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. हालांकि, 27 तारीख के बाद से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.