Bengal Weather Forecast : रेमाल का असर कम होते ही कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में लौटी गर्मी, उत्तर बंगाल में होगी बारिश

Bengal Weather Forecast : अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि तापमान बढ़ने के साथ-साथ कुछ दिनों के बाद बारिश की भी संभावना है.

By Shinki Singh | May 29, 2024 4:38 PM

Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमाल के प्रभाव के कारण कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हुई लेकिन रेमाल चक्रवात का असर कम होने के बाद से एक बार फिर गर्मी (Summer) लोगों को परेशान करने लगी है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि कोलकाता समेत जिलों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. बल्कि तापमान और बढ़ने की संभावना है.

तापमान में तीन से पांच डिग्री तक हाे सकती है बढ़ोत्तरी

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि तापमान बढ़ने के साथ-साथ कुछ दिनों के बाद बारिश की भी संभावना है. जून के पहले सप्ताह से दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. मई के आखिरी दिन भी कुछ दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना है.

Mamata Banerjee: 1 जून को INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, वजह आई सामने

कोलकाता में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

बुधवार सुबह से कोलकाता के आसमान में बादल छाये रहेंगे. कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना. बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है. बुधवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मंगलवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 33 डिग्री था. जो सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है.

ममता बनर्जी ने पिछड़े वर्ग का हक मार कर मुसलमानों को आरक्षण दिया : भाजपा

उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना

अलीपुर ने बताया कि बुधवार रात 11:30 बजे तक दीघा और बकखाली इलाके में समुद्री लहरों की ऊंचाई ज्यादा हो सकती है. जहां दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में बारिश नहीं होगी, वहीं उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ हवा का झोंका भी चल सकता है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जिलों में बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम कार्यालय ने कहा कि ये पांच उत्तरी जिले शुक्रवार तक भारी बारिश से भीग सकते हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के विरोध में 24 को पदयात्रा करेंगे बंगाल के साधु-संत

Next Article

Exit mobile version