Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में सात दिनों तक लगातार बारिश की संभावना, लेकिन तापमान में कोई बदलाव नहीं

Bengal Weather Forecast : उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में आंधी-तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ-साथ वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

By Shinki Singh | June 1, 2024 5:14 PM

Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में फिलहाल मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल कोलकाता में बादलों से भरा आकाश दोपहर में गर्मी रहेगी हालांकि बीच-बीच में हल्की बारिश (Rain) भी होने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा, राज्य में दक्षिण से उत्तर तक सभी जगह तापमान में फिलहाल ज्यादा बदलाव नहीं होगा. आखिरी चरण के मतदान के दिन शनिवार को सभी दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले शुक्रवार तक बारिश जारी रह सकती है. उत्तरी जिलों में भी बारिश का अनुमान है.

पूर्वी और पश्चिमी बर्दवान, बीरभूम में भारी बारिश की संभावना

शनिवार को पूर्वी और पश्चिमी बर्दवान, बीरभूम में भारी बारिश की संभावना है. जिले के कुछ हिस्सों में 7 से 11 सेमी तक बारिश हो सकती है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बाकी दक्षिणी जिलों में भी बारिश की संभावना है. रविवार को भी सभी दक्षिणी जिलों में आंधी-तूफान काे लेकर येलो अलर्ट जारी की गई है.

Mamata Banerjee : अंतिम चरण का चुनाव प्रचार ममता बनर्जी ने मेगा रोड शो के साथ किया समाप्त

इन जिलों में बारिश की संभावना

सोमवार को उत्तर 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया में तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी की गई है. मंगलवार को उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में आंधी-तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ-साथ वहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. शाम को हल्की बारिश की संभावना है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस था. सामान्य से 8.3 डिग्री सेल्सियस कम. न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

Next Article

Exit mobile version