उलबेड़िया लोकसभा : सभी बूथों पर की जायेगी वेबकास्टिंग की व्यवस्था
लबेड़िया लोकसभा सीट पर 20 मई को चुनाव है. प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां चल रही हैं.
एडीएम के नेतृत्व में हुई सर्वदलीय बैठक हावड़ा. उलबेड़िया लोकसभा सीट पर 20 मई को चुनाव है. प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां चल रही हैं. इस बाबत पांचला स्थित जिला अधीक्षक पुलिस मुख्यालय में एडीएम यूनिस इस्माइल के नेतृत्व में एक सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में चुनाव के दिन सभी बूथों पर वेबकास्टिंग (मतदान केंद्र के अंदर की वीडियोग्राफी) करने का फैसला लिया गया. पिछले चुनाव में भी वेबकास्टिंग की व्यवस्था यहां के आधे बूथों पर थी, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी बूथों पर यह व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार, इस बार चुनाव आयोग का लक्ष्य मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखना है. मालूम रहे कि उलबेड़िया लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या करीब 1200 और बूथों की कुल संख्या 1863 है. प्रत्येक बूथ पर वेबकास्टिंग व्यवस्था शुरू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. हर बूथ पर केंद्रीय बल के कम से कम चार जवान तैनात रहेंगे. बताया जा रहा है कि संवेदनशील बूथों की सूची तैयार की जा रही है. संवेदशनशील बूथों पर जवानों की संख्या चार से अधिक होगी. बैठक में चुनाव के 10 दिन पहले से ही बॉर्डर इलाकों में गहन नाका चेकिंग शुरू कर देने का निर्णय लिया गया. जिस मतदान केंद्र पर एक से अधिक बूथ होंगे, वहां मतदाता सहायता केंद्र बनाये जायेंगे. बैठक में तृणमूल कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व विधायक राजा सेन, कांग्रेस के अतियार खान के अलावा अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. एडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग का लक्ष्य यही है कि मतदाता बेखौफ होकर मतदान केंद्र पहुंचें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है