2017 के टेट में पूछे गये 21 प्रश्न सही थे या गलत, जांच के लिए हाइकोर्ट ने कमेटी का किया गठन

विश्वभारती विवि के कुलपति की ओर से गठित की जायेगी विशेषज्ञ समिति

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:47 PM

-विश्वभारती विवि के कुलपति की ओर से गठित की जायेगी विशेषज्ञ समिति

-हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने दिया निर्देश

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट की एकल-न्यायाधीश पीठ ने बुधवार को राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों में कथित त्रुटियों की समीक्षा के लिए एक विशेष समिति के गठन का निर्देश दिया. न्यायाधीश राजशेखर मंथा के मुताबिक, विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति टेट प्रश्न की गलतियों के आरोपों को देखने के बाद ही इस मुद्दे पर निर्णय लेगी. उन्हें एक महीने के भीतर अपने फैसले की रिपोर्ट हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को देनी होगी. न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल-पीठ ने लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुछ अभ्यर्थियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद यह निर्देश दिया.

अभ्यर्थियों का दावा है कि 21 प्रश्नों में त्रुटियां थीं. याचिकाकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि चूंकि प्रश्न दोषपूर्ण थे, इसलिए उन्हें इसके लिए पूरे अंक मिलने चाहिए. बुधवार की सुबह विस्तृत सुनवाई के बाद न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने उक्त प्रश्नपत्र की त्रुटियों की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों की एक विशेष समिति गठित करने का आदेश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में विशेष समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी पीठ इस मामले पर अंतिम निर्णय लेगी. अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि विशेषज्ञों की विशेष समिति अगले एक महीने की अवधि के भीतर मामले पर अपनी रिपोर्ट उनकी पीठ को सौंपेगी. कलकत्ता हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद, मामला फिर से सुनवाई के लिए आयेगा. मामले की अगली सुनवाई जून के प्रथम सप्ताह में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version