चुनाव के पहले कहीं वीवीआइपी तो नहीं थे इनके टार्गेट
अब केंद्रीय खुफिया एजेंसी गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में इस बात का पता लगा रही है कि चुनाव के पहले कहीं राज्य के वीवीआइपी तो इनके निशाने पर नहीं थे?
संदिग्ध आतंकियों से इससे जुड़े राज उगलवा रही एनआइए
– फरार गिरोह के तीसरे सदस्य की एनआइए को तलाश
कोलकाता. हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के हाथों गिरफ्तार बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में एनआइए को यह जानकारी मिली थी कि गिरफ्तार आतंकी अपने संगठन की मौजूदगी को दिखाने के लिए उक्त जगह पर धमाका किये थे. अब केंद्रीय खुफिया एजेंसी गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में इस बात का पता लगा रही है कि चुनाव के पहले कहीं राज्य के वीवीआइपी तो इनके निशाने पर नहीं थे? अधिकारी इससे जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके आगे की प्लानिंग क्या थी. उन्हें पता चला है कि एक संदिग्ध आइएस आतंकी, जो अब तक फरार है, जिसे वे ””””””””भाई”””””””” के नाम से जानते हैं, एनआइए के अधिकारी इस ””””””””भाई”””””””” की पहचान करने में जुटे हैं.