17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत

Assembly Elections, Phase 5 voting in West Bengal, पांचवें चरण 2021 लाइव अपडेट: बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी हिंसा जारी रही. कहीं गोली चली, तो कहीं पत्थरबाजी हुई. उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एक पोलिंग एजेंट की बूथ में ही मौत हो गयी. पूर्वी बर्दवान, उत्तर 24 परगना और नदिया में भी हिंसा हुई. नदिया में महिलाओं को सुरक्षा बलों के जवानों को खरी-खोटी सुनाते देखा गया. पांचवें चरण में 78 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. इससे पहले के चार चरणों में इससे अधिक वोटिंग हुई थी. बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत और चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज का मतदान संपन्न होने के साथ ही 6 जिलों की 45 विधानसभा सीट के 319 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. राज्य की 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को पांच चरणों की वोटिंग हुई. 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को क्रमश: छठे, सातवें और आठवें चरण की वोटिंग होगी. सभी सीटों पर मतगणना 2 मई को एक साथ करायी जायेगी. चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

कमरहट्टी में भाजपा उम्मीदवार राजू बनर्जी पर हमला

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कमरहट्टी विधानसभा सीट के उम्मीदवार राजू बनर्जी पर हमला हुआ है. बीजेपी का कहना है कि राजू बनर्जी इलाके के एक मतदान केंद्र का जायजा लेने जा रहे थे, उसी समय रास्ते में नकाबपोश तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया. भाजपा ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की, जिसके बाद आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.

शाम 5 बजे तक बंगाल में 78.36 फीसदी हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल की 45 विधानसभा सीटों पर शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 78.36 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा मतदान 81.73 फीसदी मतदान जलपाईगुड़ी में हुआ. सबसे कम 69.56 प्रतिशत वोटिंग कलिम्पोंग में हुई. दार्जीलिंग में 74.31 फीसदी, नदिया में 81.57 फीसदी, उत्तर 24 परगना में 74.83 फीसदी और पूर्वी बर्दवान में 81.72 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान शाम 6:30 बजे तक होनी है.

मतदान केंद्रों पर अब भी वोटरों की लंबी कतारें

उत्तर 24 परगना के विधाननगर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. चार बजे तक बंगाल में करीब 70 फीसदी मतदान हो चुका था.

भाजपा उम्मीदवार पिया साहा पर हमला, कार के शीशे तोड़े, बम भी फेंके

बीरभूम जिला में भारतीय जनता पार्टी की एक महिला उम्मीदवार पर हमला हुआ है. उनकी कार के शीशे तोड़ दिये गये. मामला सैंथिया विधानसभा क्षेत्र का है. भाजपा की ओर से बताया गया है कि सैंथिया की भाजपा प्रत्याशी पिया साहा के काफिले में चल रही गाड़ियों पर तृणमूल के गुंडों ने हमला किया. गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. बम से हमला किया गया. घटना उस वक्त हुई, जब पुरोंदपुर के गांटे गांव में पिया साहा प्रचार करने जा रहीं थीं. गांटे गांव कोमा पंचायत के अंतर्गत आता है.

अब तक 70 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान अब तक 70 फीसदी से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. एएनआइ की मानें, तो 3:15 बजे तक 62.40 फीसदी वोटिंग हुई थी. सबसे अधिक वोटिंग जलपाईगुड़ी में हुई है. अपराह्न 3:00 बजे तक ही 74.71 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाल लिये थे. नदिया में 72.68 फीसदी, पूर्वी बर्दवान में 72.21 फीसदी, उत्तर 24 परगना में 65.69 फीसदी, , कलिम्पोंग में 62.71 फीसदी और दार्जीलिंग में 64.48 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.

इवीएम बिगड़ा, मतदान रुका

नदिया जिला के शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 21 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) बिगड़ जाने की वजह से वोटिंग रुकी हुई है.

चकदह में निर्दलीय उम्मीदवार की हत्या की कोशिश

बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत
बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत 1

चकदह विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 44 और 45 में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी कौशिक भौमिक की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की. हालांकि, समय रहते पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही हमला की कोशिश कर रहे लोग पिस्तौल छोड़कर फरार हो गये.

नदिया जिला के शांतिपुर में एक व्यक्ति को गोली लगी

नदिया जिला के शांतिपुर विधानसभा में 170 नंबर बूथ में एक व्यक्ति को गोली लगी है. गोली किसने चलायी इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

लाश पर राजनीति करना ममता बनर्जी की पुरानी आदत, पीएम मोदी

पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर गंभीर आरोप लगाये. पीएम मोदी ने कहा कि लाश पर राजनीति करना दीदी की पुरानी आदत है.

54.67 फीसदी लोगों ने किया मतदान

उत्तर बंगाल के तीन और दक्षिण बंगाल के तीन जिलों की कुल 45 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में शनिवार को मतदान जारी है. दोपहर 1:34 बजे तक 54.67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था.

बारासात की तृणमूल सांसद ने केंद्रीय बल के जवानों को धमकाया

बारासात की तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान कथित तौर पर केंद्रीय बल के जवानों को धमकी दी. उन्होंने कहा कि शीतलकूची में केंद्रीय बलों ने गोली चलायी थी, यहां नहीं चलाने दूंगी.

देगंगा में जवानों ने गोली चलायी

पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि देगंगा में सीआरपीएफ के जवानों ने बेवजह गोली चलायी. हालांकि, सीआरपीएफ ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. चुनाव आयोग ने इस पर रिपोर्ट मांगी है.

बर्दवान में तृणमूल-भाजपा के बीच संघर्ष, पथराव

बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत
बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत 2

पूर्वी बर्दवान जिला के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के बर्दवान दक्षिण विधानसभा स्थित नीलापुर क्षेत्र में तृणमूल-भाजपा के बीच झड़प के बाद संघर्ष और मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ. थोड़ी ही देर में इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स के साथ-साथ रैफ को भी उतारा गया. केंद्रीय बलों की भी मदद ली गयी.

तृणमूल के विधायक अब्दुर रहमान (लिटन) की कोरोना से मौत

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दो उम्मीदवारों के बाद अब बंगाल के एक निवर्तमान विधायक की कोरोना से मौत हो गयी है. पांचवें चरण की वोटिंग के दिन शनिवार (17 अप्रैल) को बीरभूम जिला के मुराराई विधानसभा के विधायक अब्दुर रहमान (लिटन) की मौत हो गयी. वह कोरोनावायरस से संक्रमित थे.

जंगीपुर विधानसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव रद्द

मुर्शिदाबाद के जंगीपुर विधानसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव रद्द कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है. जंगीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी के निधन की कोरोना से मौत के बाद यह निर्णय लिया गया है.

शांतिनगर से शांतिपुर तक फैली अशांति

बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर 24 परगना के शांतिनगर से लेकर नदिया जिला के शांतिपुर तक अशांति फैली रही. कोलकाता से सटे विधाननगर विधानसभा सीट के शांतिनगर में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें महिला समेत कई लोग घायल हो गये. वहीं, नदिया जिला के शांतिपुर में महिलाओं ने केंद्रीय बलों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

]

6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर मतदान, दक्षिण बंगाल में हिंसा

पश्चिम बंगाल के 6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान दक्षिण बंगाल में कई जगह हिंसक घटनाएं हुईं. उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी में एक पोलिंग एजेंट की बूथ में ही मौत हो गयी, जबकि पूर्वी बर्दवान में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मारकर भाजपा के दो एजेंटों के सिर फोड़ दिये. उत्तर 24 परगना के विधाननगर विधानसभा क्षेत्र में पत्थरबाजी हुई, जिसमें एक महिला समेत कई लोग घायल हो गये.

वोट डालने में जलपाईगुड़ी सबसे आगे, उत्तर 24 परगना फिसड्डी

वोट डालने में उत्तर बंगाल का जलपाईगुड़ी जिला सबसे आगे है. 11 बजे तक इस जिले में 39.29 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. इस दौरान सबसे कम वोटिंग उत्तर 24 परगना में हुई. यहां सिर्फ 33.07 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं. कलिम्पोंग में 34.69, दार्जीलिंग में 33.33, नदिया में 37.43 और पूर्वी बर्दवान में 38.70 फीसदी मतदान हुआ है.

बंगाल में 11:37 बजे तक 36.02 फीसदी वोट

बंगाल में 11:37 बजे तक 36.02 फीसदी वोट हुआ है. बंगाल चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान उत्तर 24 परगना के विधाननगर और पूर्वी बर्दवान के बर्दवान उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हिंसा हुई है.

पुलिस कमिश्नर ने बूथों का दौरा किया

बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अजय नंदा ने कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र के बूथों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. पुलिस भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर रही है.

साल्टलेक में पत्थरबाजी

कोलकाता से सटे साल्टलेक के एक मतदान केंद्र पर पत्थरबाजी की खबर है. विधाननगर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुजीत बोस का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने बूथ नंबर 265 और 272 पर पत्थरबाजी की. इसमें टीएमसी के दो समर्थक घायल हो गये. अब स्थिति नियंत्रण में है.

किडनैप हुआ भाजपा का पोलिंग एजेंट, पुलिस निष्क्रिय

पश्चिम बंगाल में शनिवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान मीनाखां इलाके में भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट को किडनैप कर लिया गया. आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है. सुबह से ही भाजपा के पोलिंग एजेंट के घर वालों ने दावा है कि तृणमूल के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है और उसका अपहरण कर लिया है. उन्हें अनहोनी की आशंका भी सता रही है. आरोप है कि स्थानीय थाना में उनकी प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गयी. पुलिस पर्यवेक्षक को जानकारी दी गयी, फिर भी कुछ नहीं हुआ.

साल्टलेक में भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आईटी हब कहे जाने वाले साल्टलेक में पांचवें चरण के मतदान के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. सुबह 10:00 बजे के करीब बिधाननगर नगरपालिका क्षेत्र के शांतिनगर इलाके में दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव की शुरुआत हुई, जो आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक जारी रहा.

नदिया में सीआरपीएफ के जवान लोगों को नहीं डालने दे रहे वोट, शांतिपुर में बूथ पर भाजपा कर रही कब्जा

नदिया जिला में शांतिपुर विधानसभा सीट के 85 नंबर बूथ पर सीआरपीएफ के जवान तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को मतदान नहीं करने दे रहे. जवान टीएमसी के मतदाताओं को वापस घर भेज दे रहे हैं. भाजपा इस बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है. तृणमूल कांग्रेस ने ये आरोप लगाये हैं.

बीजेपी और पीएम मोदी पर बरसे बिमल गुरुंग, कहा- बंगाल में नहीं बनेगी भाजपा की सरकार

गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के नेता बिमल गुरुंग ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. गुरुंग ने कहा है कि भाजपा की बंगाल में सरकार नहीं बनेगी. बंगाल में बीजेपी के पास जनसमर्थन नहीं है. हिंसा, बदले की राजनीति और गोलीबारी से राजनीति नहीं हो सकती. राजनीति साधारण होनी चाहिए. पीएम मोदी ने हमसे वादा किया था. 6.5 से 7 साल बीत गये. हमें क्या मिला. हमारे समाज के लोगों को क्या मिला.

कमरहट्टी में भाजपा के पोलिंग एजेंट की मौत, आयोग ने रिपोर्ट मांगी

उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 107 पर भारतीय जनता पार्टी के एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गयी. चुनाव आयोग ने इसकी रिपोर्ट मांगी है. मृतक का नाम अभिजीत सामंत बताया गया है. अभिजीत के भाई ने बताया कि बूथ में ही अचानक उसकी मौत हो गयी. किसी ने मेरे भाई की मदद नहीं की. मतदान केंद्र पर चिकित्सा की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. एएनआइ ने यह रिपोर्ट दी है.

हेलमेट पहनकर घूम रहे तृणमूल के सिद्दीकुल्लाह चौधरी

बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत
बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत 3

पूर्वी बर्दवान जिला के मंतेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अशांति की सूचना मिलने पर यहां के तृणमूल उम्मीदवार और राज्य के निवर्तमान मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी हेलमट पहन कर बूथों में घूम रहे हैं. उन्हें सूचना मिली कि गलाटून में 40 और 41 नंबर बूथ पर उनके एजेंटों को भाजपा कार्यकर्ता बैठने नहीं दे रहे. इसके बाद वह हेलमेट पहनकर वहां पहुंचे और बूथ से निकाले गये तृणमूल के एजेंटों को अंदर बैठाया.

राईना में बीजेपी-तृणमूल समर्थकों में मारपीट के बाद तनाव

पूर्वी बर्दवान के राईना विधानसभा सीट के फकीरपुर में तृणमूल कांग्रेस का झंडा फाड़े जाने को लेकर बीजेपी-तृणमूल समर्थकों में मारपीट के बाद तनाव का माहौल है.

सुरक्षा बलों की चेकिंग पर भड़के तृणमूल नेता मदन मित्रा, कही ये बात

मतदान केंद्र में दाखिल होते समय तृणमूल कांग्रेस के नेता और कमरहट्टी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मदन मित्रा की चेकिंग की गयी, तो वह केंद्रीय बल के जवान पर भड़क गये. उन्होंने कहा कि उन्हें मतदान केंद्र में जाने का पूरा अधिकार है. केंद्रीय बलों के जवानों ने उनकी जेब की चेकिंग की. जेब में उनकी आराध्य देवी की तस्वीर थी. मदन मित्रा ने कहा कि वह चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे.

दो घंटे में 16.15 फीसदी मतदान, बर्दवान समेत कई जगहों पर हुई हिंसा

बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में शनिवार (17 अप्रैल) को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच 16.15 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला में हुई. यहां 18.65 फीसदी वोटिंग हुई. कलिम्पोंग में 14 फीसदी, दार्जीलिंग में 14.73 फीसदी वोटिंग हुई. दक्षिण बंगाल के नदिया जिला में 16.06 फीसदी, उत्तर 24 परगना में 15.13 फीसदी और पूर्वी बर्दवान में 16.06 फीसदी मतदान हुआ है.

निर्दलीय प्रार्थी सुजीत बोस के एजेंट को बूथ में न जाने देने का आरोप

मतदाताओं को मतदान करने से रोका, बर्दवान उत्तर में फिर तनाव

पूर्वी बर्दवान के मंतेश्वर विधानसभा क्षेत्र के 40 एवं 41 नंबर बूथ में मतदाताओं को वोट देने से रोकने का तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप. केंद्रीय बलों के हस्तक्षेप के बाद वोट देने पहुंचे मतदाता. वहीं, बर्दवान उत्तर के सराइटिकुरी में फिर तनाव फैल गया है. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के लोग वोटरों को मतदान केंद्र में नहीं जाने दे रहे. सराइटिकुरी मामले में चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से एक्शन टेकेन रिपोर्ट मांगी.

पांचवें चरण में 21 सीट रिजर्व

पांचवें चरण के चुनाव में 45 में से 21 सीटें रिजर्व हैं. 17 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, तो 4 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए.

बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत
बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत 4

हथियार समेत कुख्यात डॉन शेख विनोद और परवेज गिरफ्तार

विधाननगर कमिश्नरेट और बागुईहाटी थाना की पुलिस ने कैखाली से हथियारों के साथ कुख्यात डॉन शेख विनोद और परवेज को गिरफ्तार कर लिया है.

भाजपा पर बाहरी लोगों को लाकर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप

विधाननगर के भाजपा उम्मीदवार सव्यसाची दत्त के समर्थकों पर लगा बाहरी लोगों को लाकर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप

विधाननगर के तृणमूल प्रत्याशी सुजीत बोस ने काली मंदिर में कराया हवन

मदन मित्र ने दक्षिणेश्वर मंदिर में की पूजा

दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा करके मैदान में उतरे कमरहट्टी के तृणमूल प्रार्थी मदन मित्र. बांह पर बांधी केसरिया रंग की पट्टी.

मेमारी में कई बूथ पर इवीएम खराब

मेमारी के 230 नंबर बूथ, राईना के 166 और 167, 94 नंबर बूथ में इवीएम खराब.

हम बंगाल में बदलाव चाहते हैं, बीजेपी की सरकार चाहते हैं

गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष मान घीसिंग ने दार्जीलिंग में कहा कि ऐसा लगता है कि ‘खेला शेष’ हो गया है. हम करीबी नजर रख रहे हैं. जहां तक पहाड़ और हमारी समस्या का सवाल है, तो हम इस सरकार को बदलना चाहते हैं. हम बीजेपी की सरकार चाहते हैं. हम न्याय चाहते हैं.

बर्दवान में सुबह-सुबह शुरू हुई हिंसा, भाजपा के दो एजेंट का सिर फोड़ा, तनाव

बर्दवान जिला में सुबह-सुबह चुनावी हिंसा शुरू हो गयी. बर्दवान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सराइटिकुरी के 72 नंबर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के एजेंट को बूथ में प्रवेश करने से रोक दिया गया. 2 भाजपा एजेंट का सिर फोड़ दिया गया. घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. तृणमूल की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिल पायी है.

बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत
बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी जारी रही हिंसा, मतदान केंद्र में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत 5

पूर्वी बर्दवान के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में इवीएम में गड़बड़ी

पूर्वी बर्दवान के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के आझपुर स्थित 43 नंबर बूथ पर इवीएम में गड़बड़ी. मॉक पोल के दौरान गड़बड़ी का पता चला. चुनाव आयोग से की गयी शिकायत.

उम्मीदवार की कोरोना से मौत

#WestBengalElection2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से आरएसपी उम्मीदवार प्रदीप नंदी की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गयी. कोरोना से संक्रमित होने के बाद कुछ दिन पहले उन्हें मुर्शिदाबाद के बहरमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कमरहट्टी की महिलाओं में भारी उत्साह

#WestBengalElection2021: बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव में कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्र पर लगी सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गयी हैं.

बंगाल की 45 सीटों पर मतदान के लिए एक लाख से अधिक जवान तैनात

#WestBengalElection2021| बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के लिए 6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने 1,07,100 जवानों को तैनात किया है.

पांचवें चरण के ये हैं स्टार कैंडिडेट्स

  • अभिनेत्री पर्णो मैत्रा उत्तर 24 परगना के बारानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा उम्मीदवार पर्णो का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के तापस राय और अमल कुमार मुखोपाध्याय से है.

  • अदिति मुंशी उत्तर 24 परगना के राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. भजन गायिका अदिति तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला भाजपा के शमिक भट्टाचार्य और माकपा के शुभजीत दासगुप्त से है.

  • गौतम देव बंगाल के मंत्री हैं और जलपाईगुड़ी जिला के देवग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ इस बार भाजपा ने शिखा चटर्जी को उतारा है, तो माकपा ने दिलीप घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • मदन मित्र बंगाल की राजनीति का जाना-माना नाम हैं. ममता बनर्जी की पहली कैबिनेट में परिवहन मंत्री रहे थे. उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी से चुनाव लड़ रहे मदन मित्रा का मुकाबला भाजपा के अनिंद्य (राजू) बनर्जी और माकपा के सायनदीप मित्र से है.

  • सिद्दीकुल्लाह चौधरी पूर्वी बर्दवान के मंगलकोट विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर बंगाल के मंत्री बने थे. इस बार वह मंतेश्वर से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सैकत पांजा और माकपा के अनुपम घोष से है.

  • निर्मल घोष बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री थे. उत्तर 24 परगना के पानीहाटी से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से भाजपा ने सन्मय बंद्योपाध्याय को टिकट दिया है, तो संयुक्त मोर्चा के घटक दल कांग्रेस ने तापस मजुमदार को अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • तापस राय एक और विधायक हैं, जो उत्तर 24 परगना से चुनाव लड़ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने इस बार उन्हें बारानगर से टिकट दिया है. ममता की सरकार में मंत्री थे. तापस के खिलाफ भाजपा ने अभिनेत्री पर्णो मैत्रा को टिकट दिया है, तो कांग्रेस ने अमल कुमार मुखोपाध्याय को अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • ब्रात्य बसु को ममता बनर्जी का बेहद करीबी मंत्री माना जाता है. दमदम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने प्रो विमल शंकर नंदी को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो माकपा ने पलाश दास को ब्रात्य बसु को हराने के लिए मैदान में उतारा है.

  • सुजीत बोस भी ममता बनर्जी की कैबिनेट के मंत्री हैं. विधाननगर सीट से एक बार फिर भाग्य आजमा रहे हैं. भाजपा ने उनसे मुकाबले के लिए सव्यसाची दत्त और कांग्रेस ने अभिषेक बनर्जी को मैदान में उतारा है.

  • अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी के महापौर एवं माकपा नेता हैं. माकपा के बड़े नेता श्री भट्टाचार्य सिलीगुड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने प्रो ओम प्रकाश मिश्रा को उनके खिलाफ चुनाव के मैदान में उतारा है, तो भाजपा ने शंकर घोष को.

पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल के 6 जिलों में मतदान शुरू हो गया है. उत्तर बंगाल के तीन जिलों दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग के अलावा दक्षिण बंगाल के उत्तर 24 परगना, नदिया और पूर्वी बर्दवान की कुल 45 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. यहां एक करोड़ से अधिक लोग अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे.

उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में ऐसी है मतदान की तैयारी

उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदानकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. थोड़ी देर में मतदान शुरू हो जायेगा.

मतदान केंद्र खुलने से पहले ही लाइन में लगे मतदाता

उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की कतारें लग गयीं थीं.

मतदान के लिए बंगाल तैयार

पांचवें चरण की वोटिंग के लिए बंगाल पूरी तरह से तैयार है. मतदान केंद्रों पर तैयारी पूरी हो चुकी है. कई जगहों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग चुकी हैं.

300 करोड़ रुपये से अधिक जब्त

बंगाल में 300 करोड़ रुपये से अधिक नकद और शराब जब्त. वर्ष 2016 के चुनाव में 44.33 करोड़ रुपये (नकद और मदिरा) जब्त किये गये थे.

बंगाल की इन 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

विधानसभा क्रम संख्या और विधानसभा क्षेत्र का नाम

  • 15 - धूपगुड़ी (एससी)

  • 16- मयनागुड़ी (एससी)

  • 17 - जलपाईगुड़ी (एससी)

  • 18 - राजगंज (एससी)

  • 19 - देबग्राम-फूलबाड़ी

  • 20 - माल (एसटी)

  • 21 - नागराकाटा (एसटी)

  • 22 - कलिम्पोंग

  • 23 - दार्जीलिंग

  • 24 - कर्सियोंग

  • 25 - माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी (एससी)

  • 26 - सिलीगुड़ी

  • 27 - फांसीदेवा (एसटी)

  • 86 - शांतिपुर

  • 87 - रानाघाट उत्तर पश्चिम

  • 88 - कृष्णगंज (एससी)

  • 89 - रानाघाट उत्तर पूर्व (एससी)

  • 90 - रानाघाट दक्षिण (एससी)

  • 91 - चकदह

  • 92 - कल्याणी (एससी)

  • 93 - हरिनघाटा (एससी)

  • 111 - पानीहाटी

  • 112 - कमरहट्टी

  • 113 - बारानगर

  • 114 - दमदम

  • 115 - राजारहाट न्यू टाउन

  • 116 - विधाननगर

  • 117 - राजारहाट गोपालपुर

  • 118 - मध्यमग्राम

  • 119 - बारासात

  • 120 - देगंगा

  • 121 - हारोआ

  • 122 - मीनाखां (एससी)

  • 123 - संदेशखाली (एससी)

  • 124 - बसीरहाट दक्षिण

  • 125 - बसीरहाट उत्तर

  • 126 - हिंगलगंज (एससी)

  • 259 - खंडघोष (एससी)

  • 260 - बर्दवान दक्षिण

  • 261 - राईना (एससी)

  • 262 - जमालपुर (एससी)

  • 263 - मंतेश्वर

  • 264 - कलना (एससी)

  • 265 - मेमारी

  • 266 - बर्दवान उत्तर (एससी)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : एक नजर में

  • कुल विधानसभा सीट : 294

  • अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीट - 68

  • अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीट - 16

  • आम मतदाता - 7,32,94,980

  • सर्विस वोटर - 1,12,642

  • एनआरआई मतदाता - 210

  • कुल मतदाता - 7,34,07,832

  • मतदान केंद्र - 1,01,916

5th Phase of Bengal Chunav 2021 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को होगा. इस दिन ब्रात्य बसु, गौतव देव, सिद्दीकुल्लाह चौधरी समेत ममता बनर्जी की कैबिनेट के 6 मंत्रियों की किस्मत का फैसला उत्तर 24 परगना की 16, नदिया एवं पूर्वी बर्दवान जिला की 8-8 सीटों के अलावा दार्जीलिंग की सभी 5, जलपाईगुड़ी की सभी 7 और कलिम्पोंग की एक विधानसभा क्षेत्र की जनता करेगी. मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6:30 बजे तक चलेगा. बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. चार चरणों (27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल और 10 अप्रैल) के मतदान संपन्न हो चुके हैं. शेष 4 चरणों की वोटिंग 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगी. सभी सीटों पर मतगणना 2 मई को एक साथ करायी जायेगी. चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें