West Bengal : कथित तौर पर शाहजहां शेख ने ED पर हमला कांड को लेकर मांगी माफी: सूत्र
West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
लाइव अपडेट
पहले चरण के मतदान से पहले एक ही दिन उत्तर बंगाल में पीएम मोदी व ममता बनर्जी की सभा
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बंगाल में भी सात चरणों में मतदान होने जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर बंगाल आ रहे हैं. एक दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह बालुरघाट में चुनाव प्रचार करने के लिये पहुंचे थे. तृणमूल भी पीछे नहीं है. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लगातार पलटवार करने में जुटी हुई हैं. 19 अप्रैल को जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार में पहले चरण का मतदान है. पहले चरण के मतदान से पहले उत्तर बंगाल में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की सभा होने वाली है. मोदी और ममता के साथ तृणमूल के दूसरे नंबर के नेता अभिषेक बनर्जी भी उत्तर बंगाल का दौरा करने वाले हैं. उनके कई कार्यक्रम भी हैं.
हाईकोर्ट ने मथुरापुर थाने के ओसी को किया शोकॉज
पश्चिम बंगाल के मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बापी हाल्दार के खिलाफ पंचायत के रुपये में हेराफेरी करने का आरोप पुलिस द्वारा नहीं लिये जाने पर कलकत्ता हाइकोर्ट (Calcutta High Court) ने नाराजगी जतायी है. एक महीना गुजर जाने के बाद भी जांच नहीं होने पर न्यायाधीश जय सेनगुप्त ने मथुरापुर थाने के ओसी को शोकॉज किया. राज्य की ओर से दावा किया गया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीडीओ भी मामले को देख रहे हैं. इस पर न्यायाधीश ने कहा कि अचानक जांच की बात क्यों हो रही है. यहां बीडीओ कैसे आ गये. जहां प्राथमिक तौर पर आरोप प्रमाणित हो रहा है, वहां पता लगाने जैसी बात क्यों.
120 लीटर अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार ,मोटरसाइकिल जब्त
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत डेबरा थाना के मौलीघाट बाजार इलाके में आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर 120 लीटर अवैध शराब को बरामद करते हुये एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया.आबकारी विभाग को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि एक शराब तस्कर मोटरसाइकिल से 120 लीटर शराब लेकर इलाके से गुजरने वाला है.जानकारी मिलने के बाद डेबरा सर्कल आबकारी विभाग के कर्मियों हरकत में आते हुये इलाके में अभियान चलाकर 120 लीटर अवैध शराब को बरामद करते हुये शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया.खड़गपुर रेंज के उप आबकारी कलेक्टर प्रदीप कुमार घोष ने बताया कि बरामद किये गये अवैध शराब की बाजार में कीमत साठ हजार रुपये है.अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
बीरभूम जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के चंडीपुर और झाझकीडांगा के बीच कांदर ग्राम के पास एक पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मृत युवक का नाम परिमल टुडू (28) बताया गया है. वह परिमल थाना क्षेत्र के साहापुर गांव का निवासी था. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है
पोइला बैशाख के दिन होगी बारिश, बढ़ेगा तापमान
पश्चिम बंगाल में नए साल का आगमन हुआ है़. हालांकि, बैसाख आने से पहले ही बंगाल गर्मी से झुलसने लगा है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि इस बार पोइला बैशाख पर तापमान का पारा और चढ़ेगा. अगले चार दिनों में तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. लेकिन बारिश (Rain) पोइला बैशाख का मजा किरकिरा कर सकती है.
पानागढ़ में बिहारी किसानों को रिझाने में जुटी तृणमूल कांग्रेस
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (LOk Sabha Election 2024) की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार शुरू हो गया है. हर दल के प्रार्थी और उसके कार्यकर्ता अपने -अपने स्तर पर मतदाताओं को लुभाने में जुड़े हुए है. वाम मोर्चा सरकार के समय अंडाल से लेकर त्रिवेणी तक दामोदर नदी के किनारे बसे बिहार, यूपी के रहने वाले किसान भाइयों को मौजूद सरकार पट्टा देकर बसाई थी. वाम मोर्चा सरकार के जाने के बाद इन किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. गत लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन बिहारी किसानों को समेटना शुरू किया. इसके बाद उक्त किसान भाजपा की ओर रुख कर गए थे. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में बर्दवान दुर्गापुर के हिंदी भाषी तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और उनकी बिहार से पहुंची टीम बिहारी किसानों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जुट गई है.
तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जलपाईगुड़ी के तूफान प्रभावित क्षेत्रों का करेगा दौरा
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा और वहां तूफान से बेघर हुए लोगों से मुलाकात भी करेगा. तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य डोला सेन ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने निर्वाचन आयोग (ईसी) से पश्चिम बंगाल सरकार को क्षतिग्रस्त मकानों का पुनर्निर्माण करके लोगों की सहायता करने की अनुमति देने की अपनी अपील दोहरायी है. गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी और इसके आसपास के इलाकों में 31 मार्च को अचानक आए तूफान और भारी बारिश के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग बेघर हो गए थे.
पोइला बैसाख को मनाया जाएगा पश्चिमबंग दिवस, चुनाव आयोग ने दी अनुमति
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते आचार संहिता लागू है. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) समेत कोई भी राजनीतिक हस्ती इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेगी. इसी शर्त पर चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को बैसाख के पहले दिन राज्य दिवस मनाने की इजाजत दी है. नवान्न सूत्रों के अनुसार सूचना एवं संस्कृति विभाग नये साल की दोपहर में कैथेड्रल रोड पर रवीन्द्र सदन के सामने एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. मुख्य अतिथि राज्य के मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका रहेंगे. इसमें जय गोस्वामी, स्वागतालक्ष्मी दासगुप्ता, श्रीराधा बनर्जी, ब्रताती बनर्जी, श्रीजात्रा जैसे कवि और कलाकार होंगे.इस कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है.
लोकसभा चुनाव से पहले जनता की समस्याओं से रुबरु होते जिलाशासक व पुलिस आयुक्त
आसनसोल,राम कुमार : पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के दीदार नगर में शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान के जिला शासक एस पंन्म बल्लम व आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुनील चौधरी केंद्रीय बलों के साथ रूट मार्च करते नजर आए. इस दौरान दोनों अधिकारीयों लोंगों से उनकी समस्याओं के लेकर बात करते हुए भी दिखे. हम बताते चलें की लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस व जिला प्रशासन तमाम संवेदनशील इलाकों मे स्थित बूथों को चिन्हित कर उन इलाकों का लगातार दौरा कर रही है. इसके साथ ही शांतिपूर्ण रूप से चुनाव करवाने के उदेश्य से केंद्रीय बलों को अपने साथ लेकर अधिकारी इलाके की आम जनता से चुनाव के दौरान उनकी समस्याओं से भी अवगत होने का कार्य कर रहे हैं.
पीएम मोदी और ममता बनर्जी की उत्तर बंगाल में 16 अप्रैल को सभा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 अप्रैल को उत्तर बंगाल के बालुरघाट और रायगंज में रैली करेंगे . उसी दिन ममता की अलीपुरद्वार और सिलीगुड़ी में रोड शो होगा .
बेंगलुरु ब्लास्ट के दो संदिग्धों को एनआईए ने बंगाल से किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट (Bengaluru cafe Blast) में दो संदिग्धों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, ये कई दिनों से राज्य में छिपे हुए थे. इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी मुजम्मिल शरीफ को घटना के 27 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अन्य दो आरोपियों का पता नहीं चल सका था. एनआईए ने उनका पता लगाने के लिए आर्थिक इनाम की भी घोषणा की थी. उन्होंने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि अगर पुलिस को कोई भी इन दोनों संदिग्धों के बारे में जानकारी देता है तो उस व्यक्ति काे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. एक संदिग्ध पर 10 लाख रुपये का ईनाम रखा गया था.