Loading election data...

West Bengal Breaking News : सुप्रीम कोर्ट ने एनएचआरसी के फैसले को किया रद्द

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | August 12, 2023 5:54 PM
an image

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

राजस्थान में ट्रेन के धक्के से बीरभूम का युवक मृत, शव पहुंचा गांव

बीरभूम जिले के तारापीठ थाना क्षेत्र के मिसरा ग्राम के निवासी और राजस्थान में प्रवासी श्रमिक के रूप में काम करनेवाले पलाश बायन( 20) नामक युवक की वहां ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है. शुक्रवार रात उसका शव राजस्थान से स्थानीय पुलिस व प्रशासन की मदद से बीरभूम लौटा. प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया. शव की अंत्येष्टि कर दी गयी. वह बीते माह ही राजस्थान में काम के लिए गया था. बीते गुरुवार रात को राजस्थान में स्टेशन के पास वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और बेमौत मारा गया. पीड़ित परिवार ने शव लाने में स्थानीय पुलिस व प्रशासन को मदद की गुहार लगायी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने एनएचआरसी के फैसले को किया रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाइकोर्ट के उस आदेश में दखल देने से इंकार कर दिया, जिसमें पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के फैसले को रद्द कर दिया था. इस दौरान शीर्ष कोर्ट ने कहा कि ऐसी कई जगहें हैं, जहां मानवाधिकार आयोग हस्तक्षेप कर सकता है, लेकिन वे केवल कुछ स्थानों पर कदम रख रहे हैं और किसी सुपर निकाय की तरह काम कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने कहा कि इस तरह के कदम की अनुमति देना राज्य चुनाव आयोग की भूमिका को हड़पने जैसा होगा. शीर्ष अदालत ने कहा कि इस संबध में जारी एनएचआरसी की अधिसूचना अनुच्छेद 243के का उल्लंघन थी.

ममता बोलीं मतदान में धांधली का है मकसद

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त की चयन समिति में मुख्य न्यायाधीश को शामिल नहीं किया गया. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा में नया बिल पेश किए जाने का बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि यह कदम चुनाव में धांधली के लिए है.

पीएम मोदी पर ममता का कटाक्ष, एनडीए के भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते प्रधानमंत्री

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने मणिपुर में अत्याचार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. सीएम ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते क्योंकि उनकी सरकार पीएम केयर फंड, राफेल डील और नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरी हुई है.

पांच लाख परिवारों तक नेताजी का संदेश पहुंचायेगा फाॅरवर्ड ब्लाॅक

फाॅरवर्ड ब्लाॅक 26 जनवरी तक देश के पांच लाख परिवारों के घरों में तिरंगा पहुंचाने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतर रहा है. इस कार्यक्रम के मार्फत पार्टी लोगों के बीच नेताजी के आदर्शों को पहुंचना चाहती है. पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्णय को लागू करने के लिए राज्य समिति की बैठक हुई. तीन दिवसीय चर्चा के दौरान तय हुआ कि एक सितंबर से 'घर-घर नेताजी' नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यह कार्यक्रम 26 जनवरी तक जारी रहेगा. पांच लाख परिवारों तक नेताजी का संदेश पहुंचा जायेगा. इस दौरान प्रति परिवार 10 रुपये की सहयोग राशि भी मांगी जायेगी. पार्टी के राज्य सचिव नरेन चट्टोपाध्याय के मुताबिक, हम पश्चिम बंगाल में पांच लाख परिवारों तक पहुंचेंगे. मूल रूप से यह कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विचारों पर आधारित है.

ममता की विधानसभा सीट भवानीपुर में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने आ रहे हैं शाह

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में आयोजित दुर्गा पूजा के उद्घाटन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने की संभावना है. प्रदेश भाजपा सूत्रों के मुताबिक यह खबर है. पूजा के कुछ महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव की अंतिम तैयारियां शुरू हो जाएंगी.

कांग्रेस के पंचायत सदस्य ने 24 घंटे बाद दूसरी बार बदली पार्टी, बने तृणमूल उपप्रमुख

बांकुड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार को पार्टी में वापस लाया गया और उपप्रमुख का पद दिया गया. बोर्ड गठन के 24 घंटे के भीतर पंचायत सदस्य दूसरी बार दल बदलकर कांग्रेस में लौट आए. त्रिशंकु ने पहले केंजाकुरा ग्राम पंचायत पर कब्जा करने के लिए जीत हासिल की थी. गुरुवार को बोर्ड गठन के दौरान कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में आये उम्मीदवार को उपप्रमुख बनाया गया. पद मिलने के बाद सदस्य ने कल फिर कांग्रेस का झंडा थाम लिया. उपप्रमुख का दावा है कि दबाव बनाकर उन्हें तृणमूल में शामिल कराया गया और गलती का अहसास होने पर वह वापस आये.

उल्टाडांगा में कागज के गोदाम में लगी आग

उल्टाडांगा में देर रात एक कागज गोदाम में भयावह आग लग गई. दमकलकर्मी पॉकेट फायर को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. कल रात करीब एक बजे कागज गोदाम में आग लगी . इलाके की बिजली काट दी गई है. दमकल की 10 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जादवपुर युनिवर्सिटी हॉस्टल से गिरकर छात्र की मौत मामले की जांच हुई तेज

जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष (बांग्ला विभाग) के छात्र स्वप्नदीप कुंडू (17) की हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई मौत के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम सौरभ चौधरी बताया जा रहा है. उसने वर्ष 2022 में विश्वविद्यालय से एमएससी पास किया था. इसके बावजूद वह विवि के हॉस्टल की इंचार्ज कमेटी में शामिल था. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंखशुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि रमा प्रसाद कुंडू ने सौरभ एवं उसके साथियों पर अपने बेटे (स्वप्नदीप) की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का आज दूसरा ट्रायल रन

22349/22350 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पांच अगस्त को पहली बार अपने ट्रायल रन में 535 किमी. का सफर 6.35 घंटे में पूरा करते हुए हावड़ा स्टेशन पहुंची थी. एक सप्ताह बाद एक बार फिर शनिवार (12 अगस्त) को 22349/22350 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल रन होगा और वह हावड़ा पहुंचेगी. सुबह आठ बजे पटना स्टेशन से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के 535 किमी की यात्रा कर दोपहर 2.30 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचने की संभावना है. हालांकि अपने प्रथम ट्रायल रन में यह ट्रेन पांच मिनट देरी ( दोपहर 2.35 बजे) से हावड़ा स्टेशन पहुंची थी. अधिकारियों को कोशिश होगी कि इस समस्या का समाधान दूसरे ट्रायल रन में कर लिया जाय. पिछले शनिवार को प्लेटफॉर्म 12 पर ट्रेन के स्वागत में हावड़ा मंडल और स्टेशन के अधिकारी खड़े थे.

तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा व मोहन भागवत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय बंगाल दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को कोलकाता पहुंच गये. वह अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की स्थिति का आकलन करने के लिए प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. भाजपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष शनिवार को हावड़ा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को पंचायत चुनाव में पार्टी के विजयी उम्मीदवारों और चुनावी हिंसा के पीड़ितों से साइंस सिटी ऑडिटोरियम में मिलने का कार्यक्रम है. रविवार को राज्य से पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों - सांसदों, विधायकों और जिला परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बंगाल में पार्टी की सांगठनिक स्थिति का अवलोकन करेंगे. नड्डा दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.

Exit mobile version