21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

West Bengal Breaking News : विश्वविद्यालयों में वीसी की नियुक्ति की समस्या सुलझाने कोलकाता पहुंचे अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

बीरभूम में झाड़ियों में बम मिलने से हड़कंप

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले जिले में बमों के मिलने का सिलसिला नहीं थमा है. जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र के जंगल में झाड़ियों में छिपा कर रखे छह-सात बम पाये गये. सूचना पाकर लोकपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और बम वाले स्थान की घेराबंदी कर दी. फिर सीआइडी बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया. दस्ते के विशेषज्ञों ने वहां पहुंच कर बमों को कब्जे में लिया और खुले -निर्जन स्थान पर जाकर बारी-बारी से बमों को निष्क्रिय कर दिया. ये बम झाड़ियों में किसने व किस इरादे से छिपा रखे थे, इसकी जांच में पुलिस लग गयी है.

बीएसएफ ने 14.15 लाख के फिश पिन बॉल्स व 49 मोबाइल बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना व मालदा स्थित भारत-बांग्लदेश सीमा से सट दो अलग जगहों में अभियान चलाकर तस्करी की घटनाओं को विफल करते हुए 28 फिश पिन बॉल्स (मछलियों के अंडो से भरी थैलियां) और 49 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. तस्कर इन सामानों को बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में थे. बरामद सामानों की कीमत करीब 14.15 लाख रुपये आंकी गयी है.

ममता बनर्जी ने भाई स्वपन बनर्जी से तोड़े सारे रिश्ते

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के छोटे भाई बाबुन बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने पर नाखुशी जताई है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया, लेकिन कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं.बाबुन बनर्जी इस समय दिल्ली में हैं.

हावड़ा सीट पर प्रत्याशी के चयन को लेकर ममता बनर्जी के भाई नाखुश

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने पर नाखुशी जताई है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया, लेकिन कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं.बाबुन बनर्जी इस समय दिल्ली में हैं.

बिजनेस पार्टनर से मांगा 21 लाख बकाया तो क्रिकेट बैट से पीटकर कर दी हत्या

पश्चिम बंगाल में बकाया रुपए मांगने को लेकर विवाद के कारण भवानीपुर के व्यवसायी (Bhawanipur Businessman) भाबिया लखानी की हत्या कर शव को बोरे में भरकर पानी टंकी के नीचे दबा देने के आरोप में पुलिस ने उसके बिजनेस पार्टनर अनिर्बान गुप्ता को उत्तर 24 परगना में निमता इलाके में उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इधर, व्यवसाई भाबिया लखानी का शव निमता में बिजनेस पार्टनर के घर की छत पर पानी की टंकी के पास से बोरी में बंद हालत में बरामद किया गया है.

अर्जुन सिंह ने भाजपा में वापसी के संकेत

उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह को बैरकपुर से टिकट नहीं दिये जाने से तृणमूल से नाराज होकर भाजपा में वापसी करने वाले हैं. वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे.मालूम रहे कि 2016 में वह भाटपाड़ा से तृणमूल से विधायक थे. 2019 में भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गये थे, लेकिन 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल में शामिल हो गये थे. अर्जुन सिंह को उम्मीद थी कि उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट मिलेगा लेकिन उनका टिकट काट दिया गया. तृणमूल ने तृणमूल उम्मीदवार के रूप में पार्थ भौमिक के नाम की घोषणा की है. इससे सांसद अर्जुन सिंह बागी हो गये है.

अर्जुन सिंह ने भाजपा में वापसी के संकेत उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह को बैरकपुर से टिकट नहीं दिये जाने से तृणमूल से नाराज होकर भाजपा में वापसी करने वाले हैं. वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे.मालूम रहे कि 2016 में वह भाटपाड़ा से तृणमूल से विधायक थे. 2019 में भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गये थे, लेकिन 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल में शामिल हो गये थे. अर्जुन सिंह को उम्मीद थी कि उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट मिलेगा लेकिन उनका टिकट काट दिया गया. तृणमूल ने तृणमूल उम्मीदवार के रूप में पार्थ भौमिक के नाम की घोषणा की है. इससे सांसद अर्जुन सिंह बागी हो गये है.

विश्वविद्यालयों में वीसी की नियुक्ति की समस्या सुलझाने कोलकाता पहुंचे अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी

विश्वविद्यालयों में वीसी की नियुक्ति की समस्या सुलझाने कोलकाता पहुंचे देश के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी. राज्यपाल सीवी आनंद बोस और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से करेंगे मुलाकात.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें