15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : संदेशखाली कांड मामले में आरोपी शेख शाहजहां को 14 दिन की जेल हिरासत में भेजा गया

West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

शेख शाहजहां को 14 दिन की जेल हिरासत में भेजा गया

संदेशखाली कांड मामले में आरोपी शेख शाहजहां को 14 दिन की जेल हिरासत में भेजा गया है. मामले की जांच जारी है.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, निर्वाचन आयोग ने बंगाल सरकार को पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि देने की अनुमति दी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने सोमवार को दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को 31 मार्च को जलपाईगुड़ी जिले में तूफान से प्रभावित हुए परिवारों को अनुग्रह राशि देने की अनुमति दे दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी लोगों से झूठ बोल रहे हैं कि राज्य सरकार आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण तूफान से प्रभावित परिवारों को मुआवजा नहीं दे पा रही है और निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अनुमति नहीं दी है.

हाईकोर्ट ने हावड़ा में रामनवमी जुलूस निकालने की दी सशर्त अनुमति

कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा में रामनवमी जुलूस (Ram Navami) निकालने की सशर्त अनुमति दे दी है. सोमवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश जय सेनगुप्ता की एकल पीठ पर मामले की सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि इस जुलूस में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकते हैं. जुलूस में हथियार किसी प्रकार का कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया जा सकता और ना ही कोई हथियार लेकर शामिल हो पायेगा. इसके अलावा न्यायाधीश ने कहा कि यदि राज्य पुलिस जुलूस को नियंत्रित नहीं कर सकती, यदि उनके पास पर्याप्त बल नहीं है, तो राज्य को केंद्रीय बल से मदद लेनी होगी. जज ने कहा कि अगर पुलिस 200 लोगों के जुलूस को नहीं संभाल सकती तो कहने को कुछ नहीं है.

बांग्लादेश सीमा पर लगभग दो किलो सोना जब्त, कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये

बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ (BSF) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 32वीं बटालियन के जवानों ने नदिया जिले में स्थित खाजी बागान सीमा चौकी के पास सोने की तस्करी को विफल करते हुए दो सोने की ईंटे जब्त की. जब तस्कर इन सोने की ईंटों को बांग्लादेश सीमा पर बनाये गये कंटीले तार के ऊपर से भारतीय सीमा पर फेंककर उक्त सोने को भारत में तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे. जब्त सोने की ईंटों को वजन 1.950 किलोग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 39 लाख 44 हजार 450 रुपये है.

सियालदह से साल्टलेक सेक्टर-5 रुट पर आज से चलेगी ड्राइवरलेस मेट्रो

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देश की पहली मेट्रो रेल (Metro Rail) के पहिये घूमे थे. 40 साल पहले शुरू हुआ यह पर्यावरण-अनुकूल वाहन शहर के कई हिस्सों में फैल गया है. हालांकि बंगाल के बाहर विभिन्न शहरों में मेट्रो सेवाएं बहुत बाद में शुरू की गईं, लेकिन नवीनतम तकनीक का उपयोग अन्य राज्यों में पहले शुरू हुआ था. कोलकाता मेट्रो में इसे लागू करने में चार दशक लग गए. देश के कई शहरों में ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन (एटीओ) या ड्राइवरलेस मेट्रो सफलतापूर्वक चल रही है. आज से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के सियालदह से साल्टलेक सेक्टर-5 रूट पर इसकी आधिकारिक शुरुआत की जा रही है.

कोलकाता समेत जिलों में बरकरार रहेगा गर्मी का आलम

पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में लू की चेतावनी जारी की. मंगलवार से दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में लू की चेतावनी दी गयी है. कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना भी जतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, अगले तीन दिनों में गर्मी (Summer) और बढ़ेगी. रविवार को दक्षिण बंगाल में तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जो स्वाभाविक से दो डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

ममता बनर्जी ने दी चेतावनी, रामनवमी पर राज्य में अशांति की आशंका, 'उकसावे में न आएं'

पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का चुनावी दौरा जारी है. फिलहाल ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दौरे पर है. कूचबिहार की बैठक से ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए राज्य के लोगों से अपील किया है कि किसी के बहकावे में ना आएं. सीएम ने चुनाव से पहले रामनवमी पर राज्य में अशांति की आशंका जताई है. उन्होंने कहा, बीजेपी उम्मीदवार गुंडों का माफिया है. पिछली बार की तरह शीतलकुची में फिर से आग लगेगी. 17 तारीख उनकी हिंसा का दिन है. मैं हर किसी से कह रहा हूं कि अगर आपका अपमान भी हो तो ठंडे दिमाग से अल्लाह को बुलाओ. प्रलोभन के आगे न झुकें. वे हिंसा चाहते हैं. उनको वोट नहीं चाहिए. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने कूचबिहार के रास मेला मैदान में तृणमूल उम्मीदवार जगदीश चंद्र बसुनिया के समर्थन में रैली की.

आयोग ने मुर्शिदाबाद के डीआईजी को हटाने का दिया आदेश

निवार्चन आयोग ने हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में सोमवार को मुर्शिदाबाद के डीआईजी को हटाने का आदेश दिया है.सूत्रों ने बताया कि आयोग ने और घटनाओं को तुरंत रोकने में अधिकारी की ओर से ‘‘निगरानी की कमी’ को लेकर उन पर यह कार्रवाई की है.उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में दो हिंसक घटनाएं दर्ज की गयीं जिसमें हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया. सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electionsco) की घोषणा से पहले पश्चिम बंगाल का दौरा करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा था कि चुनावी हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ‘‘उच्च स्तर’’ पर जवाबदेही तय की जाएगी.

अनुब्रत मंडल के बिना चुनाव, रणनीति तय करने के लिए तृणमूल की विशेष बैठक

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दो लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) कोर कमेटी विशेष बैठक कर अपनी रणनीति बना रही है. इसका मुख्य कारण है की जिला के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के गौ तस्करी मामले में तिहाड़ जेल जाने से बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस काफी बैक फुट पर आ गई है. भले ही जिले के मौजूद तृणमूल नेता इसे न माने .इस बार तृणमूल कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि यह पहली बार है जब तृणमूल शिविर अनुब्रत मंडल के बिना लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने जा रही हैं. ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, विभिन्न राजनीतिक दलों की तरह तृणमूल भी अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इस संबंध में, तृणमूल के बीरभूम जिला नेतृत्व ने हाल ही में बोलपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनाव कमेटी की एक विशेष विस्तारित बैठक आयोजित की.

कुल्टी में दिन दहाड़े होटल व्यवसायी की हत्या

आसनसाेल, राम कुमार: कुल्टी के चिनाकुडी बाजार होटल व्यवसायी उमा शंकर यादव की दुकान में घुस कर गोलियों से भुन दिया और मौके से फरार हो गए है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है़.

गार्डेनरीच मामले में बिल्डिंग विभाग की बैठक आज

पश्चिम बंगाल के गार्डेनरीच में अवैध इमारत के ढहने के मामले में बिल्डिंग विभाग के तीन इंजीनियरों को निलंबित किये जाने के बाद कोलकाता नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है. अब इस मामले में अगली कार्रवाई के लिए आज कोलकाता नगर निगम में बिल्डिंग विभाग के डायरेक्टर जनरल उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. बैठक में गार्डेनरीच में चिह्नित छह में पांच इमारतों के तोड़े जाने पर भी चर्चा होगी. गौरतलब है कि यहां पहले ही एक इमारत के तोड़ने का काम जारी है. बता दें कि, गार्डेनरीच में निर्माणाधीन इमारत के ढहने के कारणों की जांच के लिए गठित सात सदस्यीय कमेटी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट शुक्रवार को निगम आयुक्त धवल जैन को सौंप दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें