West Bengal Breaking News Live : सात को पुरुलिया में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा, तैयारी शुरू

West Bengal Breaking News Live Updates :पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | April 2, 2024 11:45 AM


लाइव अपडेट

झींगा कारोबार की आड़ में शेख शाहजहां पर करोड़ों का काला धन सफेद करने का आरोप

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (Ed) के अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार शेख शाहजहां फिलहाल ईडी की हिरासत में है. शाहजहां और उसके साथियों पर चिंगड़ी मछली पालन व मछलियों के आयात व निर्यात कारोबार में वित्तीय अनियमितता का आरोप है. उक्त मामले का संज्ञान लेकर ईडी एक इसीआइआर (शिकायत) दर्ज कर जांच कर रही है. जांच में ईडी को एक के बाद एक नये तथ्य मिल रहे हैं. अब, केंद्रीय जांच एजेंसी को यह पता चला है कि मछलियों के आयात-निर्यात से जुड़ी दो कंपनियों के जरिये शाहजहां की कंपनी के बैंक खाते में करीब 137 करोड़ की राशि स्थानांतरित की गयी.

झींगा कारोबार की आड़ में शेख शाहजहां पर करोड़ों का काला धन सफेद करने का आरोप

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (Ed) के अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार शेख शाहजहां फिलहाल ईडी की हिरासत में है. शाहजहां और उसके साथियों पर चिंगड़ी मछली पालन व मछलियों के आयात व निर्यात कारोबार में वित्तीय अनियमितता का आरोप है. उक्त मामले का संज्ञान लेकर ईडी एक इसीआइआर (शिकायत) दर्ज कर जांच कर रही है. जांच में ईडी को एक के बाद एक नये तथ्य मिल रहे हैं. अब, केंद्रीय जांच एजेंसी को यह पता चला है कि मछलियों के आयात-निर्यात से जुड़ी दो कंपनियों के जरिये शाहजहां की कंपनी के बैंक खाते में करीब 137 करोड़ की राशि स्थानांतरित की गयी.

आसनसोल में कोलियरी में चाल गिरने से 1 की मौत व 1 घायल

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल दो नंबर चीनाकुडी इसीएल के कोलियरी में चाल गिरने से 1 की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति काे घायल अवस्था में साकतोड़िया अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसीएल के अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए है.

यूनिट टेस्ट नहीं दे पाने से हताश 10वीं के छात्र ने घर में लगायी फांसी

- पूर्व बर्दवान के शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के शक्तिगढ़ के रहनेवाले 10वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल का यूनिट टेस्ट नहीं दे पाने की हताशा में जान दे दी. बताया गया है कि स्कूल में उसकी हाजिरी पूरी नहीं होने के आधार पर यूनिट टेस्ट में नहीं बैठने दिया गया. इससे व्यथित छात्र ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मंगलवार को पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मृत छात्र का नाम उस्मान गनी चौधरी(15) बताया गया है. घटना को लेकर शोकाकुल परिजनों ने स्कूल के प्रधान शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत की है.

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे जाने की घटना पर हाइकोर्ट ने उठाया सवाल

पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वर्ष 2022 में शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात टीईटी आयोजित की थी, लेकिन आरोप है कि इस परीक्षा में 23 गलत प्रश्न पूछे गये थे. इसे लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट (Calcutta High Court) में याचिका दायर की गयी है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने पर्षद से पूछा कि 150 प्रश्नों में इतनी अधिक संख्या में प्रश्न कैसे गलत हो सकते हैं. कम से कम 23 गलत प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगा है.

आसनसोल में कोलियरी में चाल गिरने से 1 की मौत व 1 घायल

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल दो नंबर चीनाकुडी इसीएल के कोलियरी में चाल गिरने से 1 की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति काे घायल अवस्था में साकतोड़िया अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसीएल के अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए है.

बीरभूम लोकसभा सीट के भाजपा प्रार्थी तारापीठ मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरू किया चुनावी अभियान

बीरभूम, मुकेश तिवारी : बीरभूम जिले के बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा के घोषित प्रार्थी पूर्व आईपीएस देवाशीष धर ने मंगलवार को तारापीठ मंदिर में पूजा अर्चना किया. बताया जाता है की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा बीरभूम लोकसभा सीट के लिए अपनी तीन बार की सांसद शताब्दी राय को चौथी बार मैदान में उतारा है. शताब्दी राय ने भी तारापीठ में मां तारा के मंदिर में पूजा करके चुनाव अभियान शुरू किया था. बीरभूम निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर भी उसी रास्ते पर चलते दिखे. उन्होंने भी सिउड़ी में भाजपा जिला कार्यालय का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से मुलाकात की और बताया कि अगर वह जीतते हैं और सांसद बनते हैं तो तारापीठ को वैश्विक मानचित्र पर लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में चलेगी लू

पश्चिम बंगाल में बुधवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में लू चलेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने दी चेतावनी. गंगीय पश्चिम बंगाल भी गर्म होगा. मौसम असहज रहेगा. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में बारिश की भविष्यवाणी की है.

दार्जिलिंग में कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस ने दार्जिलिंग में अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. राहुल गांधी की पार्टी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और हमरो पार्टी नेता अजय एडवर्ड के खास दोस्त मुनीश तमांग को उम्मीदवार बनाया है. वह पांच दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. मुनीश के नाम की घोषणा होते ही कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए पहाड़ी नेता विनय तमांग ने इसका विरोध किया.

चुनाव आयोग के दो अधिकारी पद से हटाये गये

निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) के कार्यालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है. आयोग की ओर से एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गयी. जिन दो अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित रायचौधरी और ज्वाइंट सीइओ राहुल नाथ शामिल हैं.

पानागढ़ में ट्रक व बाईक में हुई टक्कर, तीन की मौत

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बिरुडीहा के पास 19 नंबर हाईवे पर मंगलवार सुबह सात बजे के करीब तेज गति से दुर्गापुर की तरफ जा रही एक लोड ट्रक अनियंत्रित होकर एक साइकिल और बाइक को टक्कर मार दी दुर्घटना के दौरान ट्रक बाइक और साइकिल चालक पर पलट गई. मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही बाइक पर सवार दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बऊबाजार में ढह गया पुराना मकान, मचा हडकंप

गार्डेनरिच हादसे को महज 15 दिन बाद ही कोलकाता के बऊबाजार में फिर मकान गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार रामकनाई अधिकारी लेन में एक घर को तोड़ने का काम चल रहा था. इसी काम के दौरान पड़ोस के घर की दीवार गिर गयी. जबरदस्त झटकों और धूल से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. माजरा समझ में आने पर वे जान बचाने के लिए जल्दी से घर से बाहर निकल आए.आरोप है कि नियमों का पालन किए बगैर मकान तोड़ा जा रहा था, यही इस हादसे का कारण है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.

सात को पुरुलिया में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा, तैयारी शुरू

राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आसन्न लोकसभा चुनाव में अपने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने सात अप्रैल को पुरुलिया के दौरे पर आ रही हैं. पार्टी के प्रत्याशी शांतिराम महतो के समर्थन में मुख्यमंत्री की इस चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए इन दिनों लगातार बैठकें की जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version