West Bengal : भर्ती भ्रष्टाचार मामले में राज्य के मुख्य सचिव ने हाईकोर्ट से मांगा 7 हफ्ते का समय
West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
लाइव अपडेट
भर्ती भ्रष्टाचार मामले में राज्य के मुख्य सचिव ने हाईकोर्ट से मांगा 7 हफ्ते का समय
भर्ती भ्रष्टाचार मामले में राज्य के मुख्य सचिव ने हाईकोर्ट से मांगा 7 हफ्ते का समय . कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणी- 'पार्थ चटर्जी अब मंत्री नहीं रहे, लेकिन उनकी शक्ति अब भी है़.
फेल होने के डर से छात्र ने परिणाम आने के पहले ही कर ली खुदकुशी
पश्चिम बंगाल में फेल होने के डर से छात्र ने माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Pariksha) के रिजल्ट के पूर्व ही खुदकुशी कर ली. जब रिजल्ट निकला तो छात्र था पास. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह घटना पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चापरा थाने के दैयार बाजार इलाके की है. पुलिस ने मृतक छात्र का नाम सायन घोष (17) बताया है. मालूम हो कि सायन घोष चापरा थाना क्षेत्र के दैयार बाजार हाई स्कूल का छात्र था. सायन इस बार माध्यमिक परीक्षा दिया था.
ममता बनर्जी बोलीं, पीएम मोदी कल यहां फिर 'झूठ' बोलने आ रहे, कोई भी उनकी बातों पर न करे भरोसा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा चुनाव आयोग के साथ मिलकर भाजपा बंगाल में लोकसभा चुनाव में खेल खेल रही है. इस भीषण गर्मी में लोगों के साथ मजाक हो रहा है. चेन्नई में 40 सीट पर एक ही दिन में चुनाव हो गया. हमारे यहां 42 सीट है और सात चरण में चुनाव हो रहा है. केरल कर्नाटक में भी चुनाव हो गया. जितना गुस्सा है वह सिर्फ पश्चिम बंगाल से भाजपा को है. भाजपा बंगाल से बदला ले रही है. बंगाल के प्रति पीएम मोदी और भाजपा को बहुत गुस्सा है. ममता बनर्जी बोलीं, पीएम मोदी कल यहां फिर 'झूठ' बोलने आ रहे, कोई भी उनकी बातों पर भरोसा न करे .
बंगाल के दक्षिणी जिलों में रविवार तक रहेगा लू का प्रकोप जारी
पश्चिम बंगाल में लगातार गर्मी (Summer) का कहर जारी है. गुरुवार को 2 मई से रविवार 5 मई तक लू चलने का अनुमान है.लेकिन इस बीच अलीपुर मौसम विभाग ने कुछ हद तक राहत की खबर दी है. उन्होंने कहा, इस बार तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है. अगले चार से पांच दिनों में दिन का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. गुरुवार को उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में बारिश की संभावना है.6 मई यानी अगले सोमवार से 8 मई बुधवार तक कोलकाता समेत पूरे राज्य में बारिश की संभावना है.
हावड़ा के बांकड़ा में पंचायत कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah) के डोमजूर बांकड़ा में तीन नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय में अचानक बदमाशों ने प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि चार से पांच राउंड फायरिंग की गयी. पंचायत प्रधान पर भी कथित तौर पर गोली चलाई गई. गोलीबारी का आरोप पंचायत के एक पूर्व सदस्य द्वारा समर्थित उपद्रवियों के खिलाफ लगाया गया था.पूरी घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. पंचायत कर्मी दहशत में हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है .
कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा, कोलकाता मेट्रो प्राधिकरण अंतिम मेट्रो को दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष स्टेशन तक विस्तारित करने पर करे विचार
कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा, कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) प्राधिकरण अंतिम मेट्रो को दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष स्टेशन तक विस्तारित करने पर विचार करे. गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनाम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कहा कि अन्य शहरों में रात 11 बजे तक मेट्रो उपलब्ध है.कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं. लेकिन कई लोग कोलकाता में नहीं रहते ऐसे में उनलोगों की सुविधा के लिये मेट्रो अथॉरिटी को विचार करना चाहिए कि क्या आखिरी मेट्रो का समय बढ़ाया जा सकता है या नहीं.
जामुड़िया में आरपीएम मोटर का पहिया खुल कर छिटकने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, महिला समेत कई गंभीर रूप से घायल
जामुड़िया, राम कुमार : पश्चिम बंगाल के जामुड़िया में उल्कापिंड गिरने की खबर मिलते ही इकरा औद्योगिक क्षेत्र में दहशत फैल गई. बाद में पता चला कि यह कोई उल्कापिंड घटना नहीं थी,बल्कि इलाके में स्थित ग्रेट ईस्टर्न नामक रोलिंग मिल फैक्ट्री में तेज गति से चल रही आरपीएम मोटर का पहिया खुल गया और वह छिटक कर छत से जा टकराया. इस घटना में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये है. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया और तोड़-फोड़ भी की गई है. घटना की खबर मिलते ही जामुड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं इसकी जांच पड़ताल के लिए सीआईडी के बम स्क्वाड टीम भी पहुंची है.
जामुड़िया में आरपीएम मोटर का पहिया खुल कर छिटकने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, महिला समेत कई गंभीर रूप से घायल
जामुड़िया, राम कुमार : पश्चिम बंगाल के जामुड़िया में उल्कापिंड गिरने की खबर मिलते ही इकरा औद्योगिक क्षेत्र में दहशत फैल गई. बाद में पता चला कि यह कोई उल्कापिंड घटना नहीं थी,बल्कि इलाके में स्थित ग्रेट ईस्टर्न नामक रोलिंग मिल फैक्ट्री में तेज गति से चल रही आरपीएम मोटर का पहिया खुल गया और वह छिटक कर छत से जा टकराया. इस घटना में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये है. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया और तोड़-फोड़ भी की गई है. घटना की खबर मिलते ही जामुड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं इसकी जांच पड़ताल के लिए सीआईडी के बम स्क्वाड टीम भी पहुंची है.
संदेशखाली मामले में सीबीआई ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
संदेशखालिकांड में सीबीआई (CBI) ने कलकत्ता हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ के समक्ष सीलबंद लिफाफे में जांच की 'स्टेटस रिपोर्ट' पेश की. सीबीआई ने कोर्ट से शिकायत की है कि राज्य भूमि रिकॉर्ड से जुड़े मामलों में सहयोग नहीं कर रहा है. उनके मुताबिक, जमीन कब्जा करने से जुड़ी मामले में 900 शिकायतें हैं. यदि राज्य आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं करता है तो जांच में देरी होगी.
मेधा तालिका में पूर्व बर्दवान के सात और बीरभूम के तीन विद्यार्थी शामिल
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik pariksha) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. .इस साल माध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू हुई थी. 12 फरवरी को समाप्त हुआ.अब तक नियम यह था कि परीक्षा खत्म होने के तीन महीने के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाता था. माध्यमिक के मामले में यह समय सीमा 12 मई को समाप्त हो रही थी. लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इससे पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया.
सीबीआई जांच के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई आज
सीबीआई जांच के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई आज. 9 जजों की संविधान पीठ के समक्ष चल रही सुनवाई.