13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

West Bengal Breaking News : यूसुफ पठान आज पहुंचेंगे कोलकाता एयरपोर्ट, कल से बहरामपुर में करेंगे चुनाव प्रचार

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

झारखंड और बंगाल सीमा पर शराब की बोतलें के साथ दो गिरफ्तार

आसनसोल,राम कुमार : पश्चिम बंगाल आसनसोल के डिबुडीह चेकपोस्ट से झारखंड की ओर जा रही एक इको वेन को मैथन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका. पुलिस ने वाहन के पिछले हिस्से मे बियर की तीन पेटी और अंग्रेजी शराब की महंगी बोतल, वोदका और ब्लैक लेबल की करीब 15 बोतलें जब्त की. पुलिस ने बताया की शराब की बोतलों को मंगलवार रात करीब 12 बजे बंगाल से झारखंड की ओर लाया जा रहा था, तभी सीमा पर तैनात वाहन जांच टीम ने वाहन को रोककर तलाशी लेनी शुरू की जिसके बाद वाहन से इतनी बड़ी मात्रा मे शराब की बोतलें बरामद की गई, पुलिस ने कहा शराब की बोतलों को फिलहाल जब्त कर लिया गया है और वाहन मे सवार दोनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नकली लॉटरी टिकट बेचने के पांच आरोपी अरेस्ट

बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाने की पुलिस ने नकली लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 500 लॉटरी टिकट जब्त किये गये. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि उक्त थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक किराये के मकान में छापेमारी अभियान चला कर नकली लॉटरी टिकट के कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.

बीएसएफ ने 94.68 लाख का सोना जब्त किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे दो अलग जगहों में सोने की तस्करी की घटनाओं को विफल करते हुए करीब 94.68 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. इस मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अनिसुज्जमां अनीस और विजय तरफदार बताये गये हैं. अनीस बांग्लादेश के कोमिला का निवासी है, जबकि तरफदार उत्तर 24 परगना के कुलिया गांव का.बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बीएसएफ की 145वीं बटालियन के जवानों ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल में यात्रियों की नियमित जांच के दौरान एक बांग्लादेशी यात्री अनिसुज्जमां अनीस को पकड़ा.

यूसुफ पठान आज पहुंचेंगे कोलकाता एयरपोर्ट, कल से बहरामपुर में करेंगे चुनाव प्रचार

तृणमूल के स्टार उम्मीदवार युसूफ पठान बहरामपुर आ रहे हैं. तृणमूल ने नोटिस भेजकर उस दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य करने की घोषणा की. मालूम हो कि भारत को दो बार विश्व कप जिताने वाले स्टार क्रिकेटर गुरुवार 21 मार्च को बहरामपुर स्थित तृणमूल जिला कार्यालय आएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे.

अवैध संबंध को लेकर कांकसा में युवक की हत्या

पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर (Gopalpur) उत्तरपाड़ा गांव में अवैध संबंध को लेकर एक युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार देर रात स्थानीय सूद कारोबारी के घर के सामने हुई. मृतक का नाम पवित्र विश्वास(26) व ठिकाना उत्तरपाड़ा गांव ही बताया गया है. घटना के बाद इलाके में उत्तेजित ग्रामीणों का रातभर तांडव चला. घटना के बाद स्थानीय सूद कारोबारी फरार हो गया. हत्या का आरोपी सूदखोर को मान कर सैकड़ों ग्रामीण उसके घर पर टूट पड़े और जम कर उत्पात मचाया. वहां तोड़फोड़ की गयी और चौपहिया गाड़ी को आग लगा कर फूंक दिया गया.

लगातार बारिश से कोलकाता समेत जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, येलो अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल में मंगलवार देर रात से ही पूरे राज्य में बारिश (Rain) हो रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश शुक्रवार तक जारी रह सकती है. दक्षिण बंगाल के जिलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल के जिले में भी बारिश जारी रहेंगी. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से गरज के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. कोलकाता और जिलों में हल्की तो कहीं मध्यम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि लगातार दो-तीन दिनों तक बारिश होने से तापमान में बदलाव की संभावना है.

चुनाव आयोग ने राज्य के छह लोकसभा क्षेत्रों को आर्थिक रूप से संवेदनशील घोषित किया

निर्वाचन आयोग ने राज्य के छह लोकसभा क्षेत्रों (Lok Sabha constituencies) को आर्थिक रूप से संवेदनशील घोषित किया है. इन लोकसभा क्षेत्रों में केंद्र व राज्य की 22 जांच एजेंसियों को विशेष नजर रखने का निर्देश आयोग ने दिया है. इन लोकसभा क्षेत्रों में कोलकाता उत्तर, आसनसोल, बनगांव, दार्जिलिंग, मालदा उत्तर व मालदा दक्षिण हैं. आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले हुए चुनावों में उक्त लोकसभा क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर रुपये बरामद किये गये थे. शराब की बोतलें भी बड़ी संख्या में जब्त की गयी थीं. इसे ध्यान में रखते हुए इन लोकसभा क्षेत्रों को आर्थिक रूप से संवेदनशील घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों पर खास निगरानी रखने को कहा गया है. 22 जांच एजेंसियों के लिए 22 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. जांच एजेंसी प्रतिदिन की रिपोर्ट पर्यवेक्षक को देंगे. पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट आयोग के पास भेजेंगे.

होली के दिन ब्लू लाइन पर मेट्रो की विशेष सेवा

होली के मौके पर सोमवार को लोगों की मेट्रो पर निर्भरता और आवाजाही की समस्या को देखते हुए मेट्रो रेल प्रबंधन ने मेट्रो की विशेष सेवा जारी रखने का संकल्प लिया है. प्रबंधन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार को अप-डाउन मिलाकर कुछ 60 ट्रेनें चलेंगी. 58 मेट्रो ट्रेनें कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर तक चलेंगी. मेट्रो सेवा दोपहर ढाई बजे से इस रूट पर शुरू होंगी. आखिरी मेट्रो सेवा के समय में कोई बदलाव नहीं होगा.

कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

ईडी फिलहाल तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को दिल्ली नहीं बुला सकती है. कोयला तस्करी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश बरकरार रखते हुए कहा कि, ईडी डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसद के खिलाफ कोई 'सख्त कार्रवाई' नहीं कर सकती है. इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस कूचबिहार के दिनहाटा के लिये हुए रवाना

तृणमूल व भाजपा समर्थकों में भीषण झड़प के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस कूचबिहार के दिनहाटा रवाना. सभी कार्यक्रम रद्द. तृणमूल ने इलाके में 24 घंटे का बंद का किया आह्वान.

मंत्री अरूप विश्वास के भाई स्वरूप विश्वास के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी

मंत्री अरूप विश्वास के भाई तृणमूल नेता स्वरूप विश्वास के घर पर सुबह से आयकर विभाग की छापेमारी. केंद्रीय बलों ने आवास को घेरा. 2 अन्य जगह भी रेड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें