लाइव अपडेट
भीषण गर्मी को देख सरकारी छुट्टी की घोषणा के बावजूद दुर्गापुर में चल रहे कई निजी स्कूल
पश्चिम बंगाल में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गत 22 अप्रैल से अनिश्चितकालीन छुट्टी की घोषणा के बावजूद अभी भी दुर्गापुर के कई नामी निजी विद्यालय (School) सरकार के ऑर्डर के खिलाफ स्कूल को खोले हुए है. इस मामले को लेकर उक्त नामी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का कहना है की जब सरकार ही भीषण गर्मी को देख स्कूलों को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करने की घोषणा की है ऐसे में उक्त निजी स्कूल प्रबंधन स्कूल को खोलकर बच्चों को इस भीषण गर्मी में बुला रहे है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कई अभिभावकों में उक्त विद्यालयों के खिलाफ घोर रोष है. अभिभावकों का कहना है की ये निजी विद्यालय इस भीषण गर्मी में भी जबरन स्कूल खोलकर सरकार को ही ठेंगा दिखा रहे है.
गोलाबाड़ी में अपार्टमेंट में लगी आग, मची अफरा-तफरी
गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत नंदी बागान इलाके में स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग से तीन घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. आग की खबर मिलते ही दमकल की पांच इंजन मौके पर पहुंची और दो घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घनी आबादी और सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से दमकलकर्मियों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे आग लगी. धुआं निकलते देख लोग घरों से नीचे उतर गये. अपार्टमेंट के नीचे रखे कई गाड़ियां भी जल गयीं. घटना की सूचना मिलते ही विधायक गौतम चौधरी भी मौके पर पहुंचे. आग कैसे लगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन तीन घरों का काफी सामान जल गया. दमकल अधिकारी रंजन कुमार घोष ने कहा कि
बीरभूम में फंदे से लटका मिला युवक
बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के कालपुर के एक घर में युवक को फांसी के फंदे से लटका अचेत पाया गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृत युवक का नाम संदीप दास (24) बताया गया है. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.
ममता बनर्जी ने कहा,भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले बंगाल की जनता का विभाजन नहीं कर सकती
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सीएए, एनआरसी के साथ ही मोदी के गारंटी के खिलाफ बीरभूम जिले के हांसन और पूर्व बर्दवान जिले के भातार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीरभूम जिले के हांसन में बीरभूम तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी शताब्दी राय और भातार में बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी कीर्ति आजाद के समर्थन में जनसभा आयोजित की. जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार की गारंटी को ’मुंगेरी लाल के हसीन सपने ’से करार कर केवल सब्जबाग बताया .एक सौ दिन काम का बकाया,आवास योजना का बकाया केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को नहीं दिए जाने के खिलाफ एक बार फिर मुख्यमंत्री केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.
आसनसोल में लगी भयावह आग, कई दुकान व झोपड़ियां जलकर हुई खाक
आसनसोल, राम कुमार : पश्चिम बंगाल आसनसोल के बर्नपुर इलाके मे भयावह आग लगने की घटना सामने आई है. आग की चपेट मे आकर कई दुकानेें और झोपड़ी जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है की यह आगजनी की घटना तब घटी जब पश्चिम बर्धमान जिला शासक के कार्यालय मे विभिन्न दलों की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, जहां पुलिस से लेकर कई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह व्यस्थ थे, वहीं आग की घटना की खबर सुन मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई.
ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं : अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,ममता दीदी ने मोदी जी के प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया. उनका डर है कि अगर मोदीजी का प्रोजेक्ट यहां लागू हुआ तो बंगाल की जनता मोदीजी की हो जायेगी.
पार्थ चटर्जी मामले में हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगी रिपाेर्ट
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिक से कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने एक बार फिर पूछताछ की साथ ही उन्हें अपना पक्ष बताने के लिए चौथी बार मौका दिया गया. न्यायमूर्ति जयमाल्य बागची और न्यायमूर्ति गौरांग कंटर की खंडपीठ ने मंगलवार को यह भी कहा कि अगर मुख्य सचिव अदालत द्वारा तय समय के भीतर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का आदेश जारी किया जाएगा.
अमित शाह ने बंगाल के मालदा दक्षिण में किया रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में रोड शो किया .
ईडी ने शाहजहां शेख के भाई सिराजुद्दीन के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस
पश्चिम बंगाल में संदेशखाली का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. संदेशखालीकाण्ड के आरोपी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के भाई सिराजुद्दीन शेख को ईडी ने कई बार समन भेजा है. लेकिन हर बार सिराजुद्दीन कोई ना कोई बहाना करके ईडी के सामने पेश होने से बच जा रहे हैं. इस बार केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिराजुद्दीन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. ईडी जांचकर्ताओं को डर है कि सिराजुद्दीन ने जांच से बचने के लिए विदेश भागने की कोशिश कर सकता है. ईडी ने देश के सभी एयरपोर्ट अथॉरिटीज को अलर्ट कर दिया है ताकि वह देश छोड़कर न जा सकें.
उत्तर बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर आज अमित शाह का चुनाव प्रचार
दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आज गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा. मालदा और उत्तर दिनाजपुर में कार्यक्रम.