West Bengal Breaking : संदेशखाली में ईडी पर हुए हमले मामले में सीबीआई ने 16 और लोगों को भेजा समन
West Bengal Breaking : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
लाइव अपडेट
सीएम के बयान के खिलाफ कौस्तुभ बागची ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र
कलकत्ता हाईकोर्ट की विशेष खंडपीठ द्वारा एसएससी के माध्यम से हुईं करीब 26 हजार नौकरियां रद्द करने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर सवाल उठाया है. मुख्यमंत्री ने इस फैसले को पूरी तरह से अवैध करार दिया था. सीएम के इस बयान के खिलाफ भाजपा नेता कौस्तुभ बागची ने कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम को पत्र लिखा है और उनसे सीएम के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ अदालत अवमानना का मामला शुरू करने का आवेदन किया है.
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट के भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष ने बुधवार को पूर्व बर्दवान जिला अधिकारी को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पूर्व बर्दवान शहर में एक विशाल जुलूस निकाला गया.यह जुलूस बर्दवान शहर का परिक्रमा कर पूर्व बर्दवान जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचा. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. दिलीप घोष का कहना है की लोकतंत्र की रक्षा और न्याय की स्थापना के लिए हमारी लड़ाई किसी युद्ध से कम नहीं है. तृणमूल को उखाड़ फेंकने के लिए हमने जो युद्ध छेड़ा है, उसके लिए भगवान का आशीर्वाद मांग रहे हैं.
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट के भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष ने बुधवार को पूर्व बर्दवान जिला अधिकारी को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पूर्व बर्दवान शहर में एक विशाल जुलूस निकाला गया.यह जुलूस बर्दवान शहर का परिक्रमा कर पूर्व बर्दवान जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचा. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. दिलीप घोष का कहना है की लोकतंत्र की रक्षा और न्याय की स्थापना के लिए हमारी लड़ाई किसी युद्ध से कम नहीं है. तृणमूल को उखाड़ फेंकने के लिए हमने जो युद्ध छेड़ा है, उसके लिए भगवान का आशीर्वाद मांग रहे हैं.
दांतन में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन थाना क्षेत्र के मधुबेंचा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया. मृतक का नाम जगन्नाथ टुडू (29) बताया गया है. वह मधुबेंचा गांव का निवासी था. स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम जगन्नाथ का शव उसके मकान से कुछ दूर मौजूद एक पेड़ से लटकते हुए देखा था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. खबर लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम न हो सका था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बीरभूम में तृणमूल को छोड़ 250 कार्यकर्ता भाजपा से जुड़े
बीरभूम में बुधवार को जिले के सिउड़ी में तृणमूल कांग्रेस के करीब 250 कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये. इन लोगों को भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने भगवा पद्मध्वज थमाया. तृणमूल से पाला बदल कर भाजपा में आये इन लोगों ने कहा कि वे लोग देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासमूलक कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में आये हैं.
कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में शनिवार तक लू का अलर्ट
पश्चिम बंगाल में अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार से बंगाल में फिर से लू की स्थिति बन गई है. सप्ताहांत में भीषण गर्मी (Summer) पड़ने का अनुमान है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में लू की चेतावनी. पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान और बांकुड़ा के चार जिलों में अत्यधिक गर्मी का कहर जारी रहेगा. पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में लू के वजह से रेड अलर्ट जारी किया है.कोलकाता में भी गर्मी का कहर जारी रहेगा.
ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल को मजबूत करना है तो ज्यादा तृणमूल सांसदों को भेजना होगा दिल्ली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, यदि वास्तविक रूप में बंगाल को मजबूत करना है तो ज्यादा से ज्यादा सांसदों को चुनाव में जीता कर दिल्ली भेजना पड़ेगा. तभी I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार केंद्र में बन पाएगी और तभी बंगाल में और ज्यादा उद्योग की स्थापना हो पाएगी और यहां रोजगार की वारंटी बढ़ जायेगी. बोलपुर लोकसभा सीट से खड़े तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी असित कुमार माल के समर्थन में ममता बनर्जी ने उक्त चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. मुख्य मंत्री ने कहा की मैं गत 31 मार्च से लगातार चुनावी प्रचार में हूं. मुझे उम्मीद है की बंगाल की और आउस ग्राम की जनता तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी को अपना वोट देंगी.
छह बार के सांसद व केंद्र में मंत्री रहे एसएस अहलूवालिया और उनकी पत्नी पास के नहीं है कोई मकान
पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट (Asansol) से पहली बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे छह बार के सांसद और केंद्र में मंत्री रहे बिहार में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया और उनकी पत्नी पास अपना कोई मकान नहीं है. गुड़गांव में हुडा से वर्ष 2002 में लिया गया एक गैर कृषि भूमि का 4520.84 वर्ग फीट की जमीन के टुकड़ा का अलावा दूसरा किसी प्रकार का कोई जमीन उनके या उनकी पत्नी के पास नहीं है. पति-पत्नी दोनों ही करोड़पति है.
लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स की सुविधा
देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल को लांच किया है. पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के सहयोग से रैपिडो भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान नागरिक भागीदारी में भूमिका निभाने जा रही है. अपनी इस पहल के तहत रैपिडो राज्य के मुख्य शहरों जैसे सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल और कोलकाता में मतदाताओं को मुफ्त बाइक टैक्सी राइड उपलब्ध करायेगी.
चुनावी मौसम में खून की किल्लत से मुश्किल में सरकारी ब्लड बैंक
प्रचंड गर्मी और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर पश्चिम बंगाल में घमासान मचा हुआ है. सत्तापक्ष से लेकर विरोधी दल के नेता, विधायक लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं. राज्य में सियासी पारा लगतार चढ़ता जा रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा राज्य के ब्लड बैंक प्रभावित हो रहे हैं. इस चुनावी मौसम में राज्य भर के सरकारी ब्लड बैंकों में खून की किल्लत हो गयी है. सरकारी ब्लड बैंकों में निगेटिव ग्रुप वाले ब्लड नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में ब्लड बैंकों में खून के बदले खून लिया जा रहा है. जिलों में स्थित ब्लड बैंक की हालत तो और भी ज्यादा खराब है.
स्वामी गौतमानंदजी महाराज निर्वाचित हुए रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के नये संघाध्यक्ष
परम श्रद्धेय स्वामी गौतमानंदजी महाराज रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के संघाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए . बेलूर मठ में 24 अप्रैल, 2024 को आयोजित रामकृष्ण मठ की न्यासी बोर्ड और रामकृष्ण मिशन की संचालन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. पूजनीय महाराज जी रामकृष्ण संघ के 17वें संघाध्यक्ष हैं. 26 मार्च, 2024 को स्वामी स्मरणानंदजी महाराज महासमाधि में लीन हुए. उनके स्थान पर श्रद्धेय स्वामी गौतमानंदजी महाराज को पदभार सौंपा गया. स्वामी गौतमानंदजी महाराज का जन्म 1929 में बेंगलुरु में हुआ था, किन्तु उनके पूर्वज केतंडपट्टी, तमिलनाडु से थे.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, 26, 29 अप्रैल और 11 मई को चलेगी मध्यरात्रि स्पेशल सर्कुलर ट्रेन
पश्चिम बंगाल के इडेन गार्डन (Eden Garden) में आइपीएल के 26 और 29 तथा 11 मई को होनेवाले मैचों को देखते हुए पूर्व रेलवे मध्यरात्रि विशेष सर्कुलर ट्रेनें चलायेगा. इससे दर्शकों को काफी सुविधा होगी. इससे खासकर उपनगरीय इलाके के दर्शकों को लाभ होगा. मिली जानकारी के अनुसार, 26 और 29 अप्रैल तथा 11 मई को प्रिंसेप घाट-बारासात ईएमयू स्पेशल ट्रेन, प्रिंसेप घाट स्टेशन से रात 11.50 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि एक बजे बारासात स्टेशन पहुंचेगी.
टेट में पूछे गये प्रश्न सही या गलत, जांच के लिये हाईकोर्ट ने गठित की कमेटी
कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने एक कमेटी का गठना किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि टेट के प्रश्न पत्र में कोई गलतियां थीं या नहीं. अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से अपील की थी कि प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की भर्ती के लिए 2017 की परीक्षा में 21 प्रश्न गलत थे. मांग थी कि अगर प्रश्न गलत हैं तो सभी को उन 21 प्रश्नों के लिए उतने अंक देने चाहिए जितने वे हकदार हैं. अभ्यर्थियों के बयान के आधार पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने बुधवार को विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है. ताकि यह कमेटी टेट मामले की जांच कर सकें.
संदेशखाली में ईडी पर हुए हमले मामले में सीबीआई ने 16 और लोगों को भेजा समन
संदेशखाली में ईडी पर हुए हमले के मामले में सीबीआई ने 16 और लोगों को तलब किया है. आख़िर 5 जनवरी को क्या हुआ था? शाहजहां को भागने में किसने मदद की? उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये ईडी ने यह समन भेजा है.