West Bengal : ईडी ने शेख शाहजहां के करीबी नेता को किया तलब, सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ जारी

West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | May 11, 2024 6:34 PM

लाइव अपडेट

शाहजहां शेख ने कोलकाता की दुकान से खरीदा था हथियार, खरीदारी के रशीद से हुआ खुलासा

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh ) ने कोलकाता की दुकान से कारतूस खरीदे थे. सीबीआई ने दावा किया कि शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान भी ऐसे ही सबूत मिले थे. केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को संदेशखाली में तलाशी के दौरान अन्य हथियारों के साथ कई रसीदें भी मिलीं. इसमें कारतूस की खरीद की रसीद भी शामिल है.सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, रसीद में शाहजहां का ही नाम है. बताया जाता है कि कारतूस कोलकाता की एक दुकान से खरीदा गया था. क्या शाहजहां ने खुद कोलकाता आकर दुकान से कारतूस खरीदे थे या किसी और ने उसके नाम पर कोलकाता से कारतूस खरीदे थे, इसकी जांच की जा रही है.

पूर्व रेलवे : आज खुलेगी चार समर स्पेशल ट्रेन

भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए पूर्व रेलवे ने रविवार को यानी 28 अप्रैल को चार समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता-डिब्रूगढ़ ग्रीष्मकालीन स्पेशल (ट्रेन संख्या 05931) कोलकाता स्टेशन से रात 11.50 बजे, हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल (ट्रेन नंबर 05559) हावड़ा स्टेशन से रात 11.30 बजे, कोलकाता-दानापुर समर स्पेशल (ट्रेन संख्या 03201) कोलकाता स्टेशन से रात 11.40 बजे और मालदा टाउन-नयी दिल्ली समर स्पेशल (ट्रेन संख्या 03413) मालदा टाउन स्टेशन से सुबह 7.10 बजे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी. इन चार ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच की सुविधा होगी.

सीबीआई अधिकारियों ने संशोधनगार में ‘कालीघाटेर काकू’ समेत तीन आरोपियों से की पूछताछ

पश्चिम बंगाल के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार व शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारी गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र (कालीघाटेर काकू), अयन शील और शांतनु बनर्जी से पूछताछ करने के लिए शनिवार को प्रेसीडेंसी संशोधनागार पहुंचे. गत गुरुवार को सीबीआई के अधिकारियों ने निजाम पैलेस स्थित एजेंसी के कार्यालय में कोलकाता के व्यवसायी व तृणमूल कांग्रेस के नेता संतू गांगुली (संटू) से पूछताछ की थी, जो मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ही नहीं, बल्कि अन्य गिरफ्तार आरोपियों कुंतल घोष, शांतनु, अयन और सुजय के भी करीबी माने जाते हैं.

भातार में गृहवधू की अस्वाभाविक मौत

पूर्व बर्दवान के भातार थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव में एक गृहवधू की अस्वाभाविक मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी. मृत महिला का नाम टुकू सांतरा(41) बताया गया है. घर में एक कमरे की छत से फंदे के सहारे लटका उसका शव बरामद हुआ. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि घरेलू कलह से तंग आकर उसने जान दी होगी. मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. साध ही अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

प्रचंड गर्मी से दहक रहा बंगाल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी (Summer) झेल रहे हैं. इस बीच पड़ोसी राज्य असम और बांग्लादेश में बवंडर की स्थिति बन रही है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार इसका असर दक्षिण बंगाल पर नहीं पड़ेगा. अगले कुछ दिनों में उत्तर बंगाल में बारिश होगी. हालांकि 3 मई तक दक्षिण बंगाल में कहीं भी बारिश की एक बूंद की भी संभावना नहीं है.

अभिषेक बनर्जी ने कसा तंज, भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर दस वर्षो में केवल महंगाई बढ़ी है

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के विगत दस वर्षो के शासन में केवल मंहगाई बढ़ी है. देश के आम गरीब लोगों को इस महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. पेट्रोलियम पदार्थो से शुरू कर खाने-पीने के सामानों और अनाज का दाम चार गुणा बढ़ा है. जो केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते है उनके शासन में केवल कुछ चुनिंदा कारोबारी ही बढ़े है बाकी देश की आम जनता इस सरकार से त्रस्त है.

44 दिन बाद फिर से घायल हुई ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक बार फिर घायल हो गईं. इस बार हादसा दुर्गापुर में हुआ है. ममता बनर्जी शनिवार को आसनसोल में लोकसभा चुनाव के लिए दो जगह प्रचार बैठक करने वाली है. ममता बनर्जी दुर्गापुर से हेलीकॉप्टर से आसनसोल जा रही थीं तभी हेलिकॉप्टर में बैठने के दौरान अचानक वह गिर गई. हालांकि साथ मौजूद सुरक्षा गार्डों ने स्थिति को संभाल लिया. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री एक बड़े खतरे से बच गई हैं लेकिन उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

ईडी ने शेख शाहजहां के करीबी नेता को किया तलब, सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ जारी

ईडी ने संदेशखाली से एक और तृणमूल नेता को तलब किया है. सत्ताधारी पार्टी के स्थानीय नेता का नाम हाजी सिद्दीकी मोल्ला है. केंद्रीय जांच एजेंसी के समन का जवाब देते हुए वह शनिवार सुबह ईडी के कोलकाता कार्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे है. लेकिन ईडी ने संदेशखाली के इस तृणमूल नेता को क्यों बुलाया ? ईडी के एक सूत्र के मुताबिक, शिबप्रसाद हाजरा उर्फ ​​शिबू हाजरा की तरह हाजी शाहजहां शेख के करीबी हैं.

उच्च माध्यमिक के नतीजे आठ मई को दोपहर एक बजे होंगे घोषित

उच्च माध्यमिक के नतीजे आगामी आठ मई, बुधवार को घोषित किये जायेंगे. एक प्रेस कान्फ्रेंस के जरिये उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद एक बजे नतीजों की घोषणा करेगी. छात्र अपने नतीजे विशेष वेबसाइट से बुधवार, आठ मई को तीन बजे से डाउनलोड कर पायेंगे. यह जानकारी उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष डॉ. चिरंजीव भट्टाचार्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

संदेशखाली के कुख्यात शेख शाहजहां की बढ़ी मुसीबत

संदेशखाली के कुख्यात शेख शाहजहां की बढ़ी मुसीबत .करीबी के ठिकाने से विदेशी हथियार बरामद होने के बाद आर्म्स एंड एक्सप्लोसिव एक्ट की धारा जोड़ सकती सीबीआई. कई दस्तावेज बरामद भी हुए है .

संदेशखाली में छापेमारी के खिलाफ तृणमूल ने सीबीआई और एनएसजी की चुनाव आयोग से की शिकायत

संदेशखाली में छापेमारी के खिलाफ तृणमूल ने सीबीआई और एनएसजी की चुनाव आयोग से की शिकायत. तृणमूल ने कहा- वोटिंग के दिन की गई छापेमारी. तृणमूल की छवि खराब करने के लिए खाली जगह पर रेड डाला गया है़.

Next Article

Exit mobile version