West Bengal Breaking News Live : ईडी ने शेख शाहजहां को किया शोन अरेस्ट

West Bengal Breaking News Live Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | March 30, 2024 6:46 PM
an image

लाइव अपडेट

ईडी ने शेख शाहजहां को किया शोन अरेस्ट

कोर्ट की अनुमति मिलते ही ईडी अधिकारियों ने शेख शाहजहां से जेल में पूछताछ शुरु कर दी. इस दौरान उन्होंने पूछताछ में उन्होंने सहयोग नहीं किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

कोर्ट की अनुमति मिलते ही ईडी अधिकारियों ने शेख शाहजहां से जेल में की पूछताछ

बशीरहाट कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां से शनिवार को घंटों पूछताछ की. गत पांच जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान उन पर हमला हुआ था. कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कर रहा है. मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख शाहजहां न्यायिक हिरासत की अवधि बशीरहाट जेल में काट रहा है. शाहजहां व उसके साथियों के खिलाफ धनशोधन से जुड़े एक मामले की जांच इडी भी कर रहा है. उसी मामले को लेकर ईडी ने शनिवार को बशीरहाट कोर्ट में जेल में शाहजहां से पूछताछ के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

तृणमूल की ओर से शेयर किये गये कार्टून को लेकर मचा बवाल

तृणमूल कांग्रेस की ओर से शेयर किये गये एक कार्टून को लेकर राज्य की राजनीतिक में हलचल तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल की आलोचना की है. इस कार्टून में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक सीढ़ी को लात मारते हुए दिखाया गया है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के दूसरे वरिष्ठ नेता खड़े हैं.

वीकेंड पर राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल में गर्मी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है. कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में शुक्रवार की तुलना में शनिवार को तापमान थोड़ा बढ़ गया. शुक्रवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस था. शनिवार को यह बढ़कर 34.7 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में शहर का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने थोड़ी राहत के साथ बारिश (Rain) की खबर दी है. मौसम कार्यालय ने आज, शनिवार और कल, रविवार को राज्य में बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है. दक्षिण बंगाल के सात जिलों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. रविवार को दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

अगले माह फिर बंगाल के दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले महीने फिर से राज्य का दौरा कर सकते हैं. भाजपा सूत्रों के मुताबिक वह उत्तर बंगाल से पार्टी के सभी लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ केवल एक रैली कर सकते हैं. हालांकि, उनकी बंगाल की संभावित यात्रा की तारीख अभी तय नहीं हुई है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नेताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व की इस संबंध में पहले ही बैठक हो चुकी है. जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है. प्रधानमंत्री पिछले डेढ़ महीने में राज्य का तीन बार दौरा कर चुके हैं. हाल के दिनों में उन्होंने सिलीगुड़ी में भी सार्वजनिक रैलियां की थी. भाजपा सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री का प्रत्येक बंगाल दौरा लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने से पहले हुआ था.

बाइक से गिर कर महिला की मौत

शनिवार सुबह पूर्व बर्दवान के कालना की रहनेवाली अधेड़ महिला की बाइक से हुए हादसे में मौत हो गयी. जिले के शांतिपुर में गोविंदपुर बाइपास पर बंपर को पार करते समय बाइक उछली, जिस पर अपने भतीजे के पीछे बैठी महिला गिर कर बुरी तरह चोटिल हो गयी. घायल महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत महिला का नाम कल्याणी देबनाथ(46) बताया गया है. वह अपने पिता के घर बड़कुल्ला ग्राम आयी थी. शनिवार सुबह कल्याणी अपने भतीजे दीपांकर देबनाथ के साथ बाइक पर सवार होकर कालना स्थित घर लौट रही थी. तभी तेज गति में बाइक सड़क पर बने बंपर को छूते ही उछली और महिला गिर कर जख्मी हो गयी. उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को ऑटोप्सी के लिए मुर्दाघर भेज दिया.

ममता बनर्जी कृष्णानगर से शुरु करेंगी लोकसभा चुनाव प्रचार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर रही हैं. वह रविवार को कृष्णानगर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, उसके बाद वह अगले हफ्ते उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार जारी रखेंगे. 3 अप्रैल को ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के लिए रवाना होंगी. वह 4 से 8 अप्रैल को वहां के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार सभा करेंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे.

कांकसा लौह कारखाने में श्रमिक की मौत के बाद वाहन में तोड़-फोड़

पश्चिम बर्दवान जिले के गोपालपुर के एक निजी लौह कारखाने में शुक्रवार देर रात सुजय विश्वास (27) नामक एक स्थानीय श्रमिक की मौत की घटना के बाद शनिवार सुबह कारखाने के भीतर उत्तेजना और तनाव कायम हो गया. शव को कारखाना के भीतर ही रख कर श्रमिकों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर तोड़-फोड़ चलाया. कारखाना प्रबंधन की एक स्कार्पियो कार और घातक ट्रक को बुरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया गया. उत्तेजित ग्रामीणों ने कारखाना मैनेजर विवेक सराफ की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिस्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया.

बंगाल के शिक्षा मंत्री ने केंद्र पर सर्व शिक्षा मिशन की किस्त न जारी करने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य के लिए सर्व शिक्षा मिशन की तीसरी किस्त जारी नहीं की है. बसु ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि केंद्र ने अभी तक धनराशि नहीं भेजी है क्योंकि पश्चिम बंगाल ने पीएम श्री पर केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.

Exit mobile version