23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

West Bengal : चुनाव आयोग ने डायमंड हार्बर और आनंदपुर के ओसी को हटाया

West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

चुनाव आयोग ने डायमंड हार्बर और आनंदपुर के ओसी को हटाया

चुनाव आयोग ने डायमंड हार्बर और आनंदपुर के ओसी को हटाया. गैर-चुनाव संबंधी कार्यों में पुलिस मुख्यालय में तैनात करने के निर्देश दिया है.

ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर किया पलटवार कहा, घटना मेरे लिए ह्रदय विदारक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, वह(युवती) राजभवन में नौकरी करती है. राज्यपाल ने उसके साथ क्या व्यवहार किया.मेरे पास एक नहीं हजारों ऐसी घटना आई है लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं कहा लेकिन यह घटना मेरे लिए ह्रदय विदारक है. राज्यपाल ने अपने यहां काम करने वाली युवती के साथ एक नहीं दो बार यौन उत्पीड़न किया. मैंने उसका रोना देखा है, मेरे पास उसका वीडियो आया. कल युवती ने बाहर निकलने के दौरान रोते हुए कहा है कि अब मैं राजभवन में नौकरी करने नहीं जाऊंगी. वह डर रही है, कभी भी उसे बुलाकर खराब व्यवहार कर सकते हैं, अपमान कर सकते हैं.

तृणमूल घोटालेबाजों ने लाखों युवाओं को शिक्षण नौकरियों में धोखा दिया

पीएम मोदी ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखोपाध्याय के घर से बरामद करीब 50 करोड़ नकदी की बरामदगी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, तृणमूल घोटालेबाजों ने लाखों युवाओं को शिक्षण नौकरियों में धोखा दिया है. आप जानते हैं कि कितना भ्रष्टाचार है. पैसे गिनते-गिनते मशीन खराब हो गई थी. कितना पैसा चोरी हुआ है. वहीं, मोदी ने बर्दवान में कहा, ''लोग इन भ्रष्ट नेताओं को जानते हैं और सब कुछ जानते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि उन लोगों के लिए जीवन बहुत कठिन हो गया है जो नौकरी में भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं.

कांग्रेस, लेफ्ट और फिर तृणमूल ने सारे बंगाल में उद्योगों को किया बर्बाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक समय पूरा बंगाल इंडस्ट्री के मामले में कितना आगे था. लेकिन कांग्रेस, लेफ्ट और फिर तृणमूल ने सारे उद्योगों को बर्बाद कर दिया. जहां तोलाबाजी हो, दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आएगा? आप जानते हैं कि कांग्रेस ने देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया. इसमें हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई साथियों का क्या दोष था, जो बॉर्डर के उस पार रह गए. ऐसे हर व्यक्ति की पीड़ा दूर करने के लिए ही हमारी सरकार ने सीएए लाने का साहस किया. लेकिन तृणमूल इसका सबसे ज्यादा विरोध कर रही है.

नरेन्द्र मोदी ने कहा, इस चुनाव में साफ है कि अगर कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ये चुनाव देश के चुनाव हैं, ये पूरे देश के लिए सरकार चुनने का अवसर है.तृणमूल तो पूरे देश में 15 सीट भी जीत नहीं सकती. क्या तृणमूल 15 सीट लेकर सरकार बना सकती है? कांग्रेस भी पूरे देश में कितना ही जोर लगा दे इस बार अर्धशतक करना मुश्किल है. 50 सीट पाने के लिए भी वे मुश्किल में हैं.इस चुनाव में साफ है कि अगर कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा की सरकार ही बनेगी.

कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है, दलित और ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है : पीएम मोदी

मैं पिछले 10 दिन से लगातार कांग्रेस को 3 चुनौतियां दे रहा हूं.लेकिन वो मौन होकर बैठ गए हैं. मेरी पहली चुनौती है - कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले देश को लिखित में विश्वास दें कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण में, संविधान में कोई भी परिवर्तन नहीं करेंगे. मेरी दूसरी चुनौती है - ये लिखित में देश से वादा करें कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर किसी को नहीं बाटेंगे. मेरी तीसरी चुनौती है- वो लिखित में दें कि जहां इनकी राज्य सरकारें हैं, वहां ओबीसी का काटकर, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा.

संदेशखाली के गुनाहगार को तृणमूल बचाती रही : पीएम मोदी

इन वोट के भूखे लोगों की पहले 2 चरणों में लुटिया डूब चुकी है. अब ये खुलेआम एक नया खेल लेकर आए हैं. अब ये कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो.जिहाद क्या होता है, ये हमारे देश के लोग भली-भांति जानते हैं. मैं तृणमूल सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ. पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन तृणमूल गुनहगार को बचाती रही.क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था.

तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं : पीएम मोदी

तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं है. लेफ्ट, कांग्रेस और तृणमूल किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं. यहां पास में ही त्रिपुरा लेफ्ट वालों ने तबाह कर रखा था. लेकिन पिछले 5 साल में भाजपा ने पूरे त्रिपुरा की जिंदगी बदल दी. लेफ्ट वाले गए तो विकास का सूरज उगने लगा .

पीएम मोदी ने कहा, भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए मैं निकला हूं

पीएम मोदी ने कहा मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं. मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं. मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें