लाइव अपडेट
वर्दी पहने ड्यूटी के दौरान मद्यपान अवस्था में मिला पुलिस जवान, मची हलचल
बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर थाना इलाके के लॉज मोड़ के पास एक शराब दुकान के सामने ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिस जवान मद्यपान अवस्था में सड़क किनारे जमीन पड़े देख लोगों के बीच कौतूहल मच गया. घटना की सूचना के बाद जब मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे तो उक्त वर्दी पहले राज्य पुलिस के जवान को शराब के नशे में जमीन पर पड़ा देख सवाल करने पर उक्त जवान ने अपना नाम शांतो मुखर्जी बताया. इस दृश्य को देख स्थानीय लोगों में जोरदार रूप से चर्चा शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया की उक्त पुलिस जवान वर्दी पहने हुए शराब के नशे में जमीन पर लोटा हुआ पड़ा था. पुलिस के एक ऑफिसर राकेश तमांग ने बताया की उक्त जवान की तबियत खराब हो गई थी इसलिए वह जमीन पर लेट गया था. मामले को लेकर उक्त जवान के खिलाफ लोगों ने जांच की मांग की.
हाईकोर्ट से फटकार के बाद बंगाल पुलिस ने शेख शाहजहां के खिलाफ पूरक आरोपपत्र वापस लिया
कलकत्ता उच्च न्यायालय की फटकार के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) के खिलाफ हत्या के एक पुराने मामले में पूरक आरोपपत्र वापस ले लिया है. शेख शाहजहां पर पांच जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएपीएफ) की टीमों पर हुए हमले की साजिश रचने का आरोप है. शहर पुलिस के सूत्रों ने कहा कि पूरक आरोपपत्र वापस लेने की कार्रवाई की सूचना कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की एकल-न्यायाधीश पीठ को भी दी गयी है.
टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस का इंडी गठबंधन सिर्फ झूठ और अफवाह की राजनीति में जुटा है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा, तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति झूठ, भ्रम और अपप्रचार पर टिकी है. INDI गठबंधन अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है, यहां तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में ये एक साथ रहते हैं. यह तृणमूल के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं तो पूरी हिम्मत से खड़े हो जाइए, इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है, आपके एक-एक वोट की ताकत वे समझते हैं इसलिए आप निडर होकर वोट करने निकलिए.
बंगाल के विकास के लिए भाजपा का मजबूत होना जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बंगाल के विकास के लिए यहां भाजपा का मजबूत होना बहुत जरूरी है, भाजपा ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है. पूरे देश ने देखा है कि कैसे तृणमूल सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वह तृणमूल के अत्याचार की पराकाष्ठा थी. भाजपा ने संकल्प लिया है कि वह संदेशखाली के दोषियों को सज़ा दिलवाकर ही रहेगा, उन्हें जेल में ही जिंदगी काटनी पड़ेगी.
10 साल में जो विकास हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह 10 साल में जो विकास हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है. अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है, अभी तो हमें देश को, पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है. मेरे विरोधी कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है, मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है.
मोदी तो भारत की जनता का बहुत सामान्य सेवक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा, "आजादी के बाद हमारे देश में 6-7 दशक तक लोगों ने सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा. पिछले 10 सालों में देश ने पहली बार पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का मॉडल देखा है. आज दुनिया कहती है मजबूत नेता है, दुनिया कहती है मोदी कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता है. मैं तो विनम्रता से यही कहना चाहता हूं मोदी तो भारत की जनता का बहुत सामान्य सेवक है.
बंगाल सरकार का कोई रुकावट न करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में जनसभा करने आया था तब उन्होंने एक बड़ा मंच बीच में बनाकर मैदान छोटा कर दिया था, मैंने तब उनसे कहा था कि जनता आपको जवाब देगी. लेकिन आज उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और मैदान खुला रखा. इसलिए मैं बंगाल सरकार का कोई रुकावट न करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं .
ईडी ने जो पैसा लिया वह बीजेपी के पास गया : सीएम
ममता बनर्जी ने कहा, ईडी ने जो पैसा लिया, उसे गरीबों में बांटा जाएगा. धन कहां चला गया? ईडी ने जो पैसा लिया वह बीजेपी के पास गया.
ब्रत्य बसु ममता बनर्जी के साथ मेरे रिश्ते कर रहे हैं खराब : राज्यपाल बोस
पश्चिम बंगाल में सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में संचालन संबंधी असमंजस पर चर्चा के बीच शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु द्वारा राज्यपाल को ‘उन्मादी’ करार देने के बाद सी वी आनंद बोस ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसी टिप्पणियां तब आयी हैं जब उन्होंने पहले ही मंत्री द्वारा प्रस्तावित अंतरिम कुलपतियों के नामों को स्वीकृति दे दी है .
लक्ष्मी भंडार हमारा प्रोजेक्ट है, बीजेपी को इसे अपना बताने में कोई शर्म नहीं है
ममता बनर्जी ने कहा, लक्ष्मी भंडार हमारा प्रोजेक्ट है, बीजेपी को इसे अपना बताने में कोई शर्म नहीं है. उन्होंने हमारे प्रोजेक्ट को दूसरे राज्यों में लॉन्च करने की कोशिश की. लेकिन नहीं कर सकें. वे 40 फीसदी मां-बहन को देंगे हम 100 फीसदी देते हैं.
ममता बनर्जी ने बताया कि पीएम मोदी से क्या पूछना है?
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्या पूछा जाए. ममता ने बिना नाम लिए कहा, जब वे यहां आएंगे तो आप उन्हें पूछना 11 लाख घरों की जो सूची भेजी गई थी उसका क्या हुआ ? 100 दिन के पैसे का क्या हुआ ?
ममता बनर्जी ने बताया कि पीएम मोदी से क्या पूछना है?
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्या पूछा जाए. ममता ने बिना नाम लिए कहा, जब वे यहां आएंगे तो आप उन्हें पूछना 11 लाख घरों की जो सूची भेजी गई थी उसका क्या हुआ ? 100 दिन के पैसे का क्या हुआ ?
ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर किया कटाक्ष
ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल छाेड़ भाजपा में शामिल होकर कुछ नेता बड़ी बात करते हैं. मैं तुम्हें बताऊंगी कि तुम्हारे ऊपर क्या आरोप हैं? मैं सारे मामले बताऊंगी.
तृणमूल ने सबसे पहले उत्तर बंगाल के बारे में सोचा ना कि भाजपा ने : सीएम
ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं पहले उत्तर बंगाल आती थी, काम करती थी, तब ये सभी नेता कहां थे. उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ भी किया वह मेरा 'विज़न' था.
एजेंसियों के जरिए वोट करा रही है बीजेपी: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा एजेंसियों के जरिए वोट करा रही है. मैं एजेंसी के सामने नहीं झुकूंगी.
बीजेपी की नीति एक देश, एक राजनीतिक दल की है: ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में एक राजनीतिक पार्टी चाहती है. उनकी नीति 'एक राष्ट्र, एक राजनीतिक पार्टी' है.
कूचबिहार में पीएम मोदी व सीएम ममता बनर्जी की रैलियों के लिए ‘मंच’ तैयार
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैलियों के लिए मंच तैयार हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी जहां दोपहर के समय कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करेंगी, वहीं प्रधानमंत्री मोदी का भी अपराह्न करीब तीन बजे एक विशाल रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. दोनों नेताओं के रैली स्थल में करीब 30 किलोमीटर की दूरी है.