लाइव अपडेट
पर्णश्री : तालाब से महिला का शव बरामद
पर्णश्री थाना अंतर्गत श्यामसुंदर पल्ली इलाके में शुक्रवार सुबह तालाब से एक महिला का शव बरामद किया गया. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के गले में दुपट्टा फंसा हुआ था. बताया जा रहा है कि महिला स्थानीय नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया. वहीं, पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. पुलिस मृतका के बारे में पता लगा रही है.
ट्रक को सरकारी बस ने ठोका, पांच यात्री जख्मी
बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के कचुजोड़ इलाके में सरकारी बस ने बेकाबू होकर एक ट्रक को पीछे से ठोक दिया. इससे बस में सवार करीब पांच यात्री घायल हो गये. घायलों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि यात्री बस दुर्गापुर से सिउड़ी की ओर आ रही थी, तभी यह हादसा हो गया.
आसनसोल रेलवे स्टेशन से फर्जी रेल कर्मी गिरफ्तार
आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल रेलवे स्टेशन पर दानापुर टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच से एक फर्जी रेल कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग का आई कार्ड गले में लगाकर ट्रेन में हाॅकरी करने के दौरान एक महिला का पर्स चोरी करके भाग रहा था रहा था तभी ड्यूटी पर तैनात वेस्ट पोस्ट के आरपीएफ अधिकारी लोगों की नजर पड़ी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से साउथ ईस्टर्न रेलवे का फर्जी आई कार्ड और चोरी की मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
आसनसोल रेलवे स्टेशन से फर्जी रेल कर्मी गिरफ्तारआसनसोल, राम कुमार : आसनसोल रेलवे स्टेशन पर दानापुर टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच से एक फर्जी रेल कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग का आई कार्ड गले में लगाकर ट्रेन में हाॅकरी करने के दौरान एक महिला का पर्स चोरी करके भाग रहा था रहा था तभी ड्यूटी पर तैनात वेस्ट पोस्ट के आरपीएफ अधिकारी लोगों की नजर पड़ी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से साउथ ईस्टर्न रेलवे का फर्जी आई कार्ड और चोरी की मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
संदेशखाली मामले के मद्देनजर अगले सप्ताह हाबरा में मुख्यमंत्री की जनसभा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अगले सप्ताह फिर जिले का दौरा करेंगी. संदेशखाली को ध्यान में रखते हुए वह 12 मार्च को उत्तर 24 परगना के हाबरा में एक सार्वजनिक बैठक करेंगी. वहां से मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगी. खबर है कि जिले में इसकी तैयारी भी शुरू हो गयी है. किसी भी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी का जिले का दौरा कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कई बार अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगहों पर जनसंपर्क किया और इस बार लोकसभा चुनाव से पहले जिले का दौरा करेंगी, यह सामान्य है.
शादी से लौट रहे सिविक वॉलिंटियर की सड़क दुर्घटना में मौत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया थाना के रोंगाईपुर इलाके में गति से आ रही एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक सिविक वॉलिंटियर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर ही सवार सिविक वॉलिंटियर की पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए. तीनों घायलों को बरामद कर उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस दुर्घटना के बाद उत्तेजित स्थानीय लोगों ने घातक ट्रक पर तोड़-फोड़ किया. वहीं सड़क अवरोध कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची.
लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में मोहम्मद सलीम
आगामी लोकसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद में वाम-कांग्रेस गठबंधन देखने को मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक मुर्शिदाबाद जिले की तीन सीटों में से मुर्शिदाबाद सीट माकपा को मिल सकती है. इस सीट से सीपीआइएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम (Mohammad Salim) उम्मीदवार हो सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में धीरे-धीरे यह अटकलें तेज होने लगी है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों में मोहम्मद सलीम की मुर्शिदाबाद यात्रा में उनका अधिकांश कार्यक्रम मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में ही देखा गया हैं. पंचायत चुनाव के बाद से उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र के जिन-जिन विभिन्न इलाकों का दौरा किया है, तुलनात्मक रूप से वाम कांग्रेस गठबंधन ने पंचायतों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
शेख शाहजहां को मेडिकल जांच के लिये सीबीआई ईएसआई अस्पताल लेकर पहुंची
शेख शाहजहां को मेडिकल जांच के लिए सीबीआई की टीम कोलकाता के ईएसआई अस्पताल लेकर आई .
शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में कोलकाता समेत कई जगहों पर ईडी की छापेमारी
शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सुबह से एक्शन में ईडी. कोलकाता समेत अन्य जिलों में कई जगहों पर छापेमारी. पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के आवास पर भी रेड.