Loading election data...

West Bengal Breaking News : कल संदेशखाली में भाजपा सभा के माकपा भी करेगी सभा

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | March 9, 2024 6:57 PM
an image

लाइव अपडेट

कल संदेशखाली में भाजपा सभा के माकपा भी करेगी सभा

कल संदेशखाली में BJP की जनसभा के बाद 11 मार्च को माकपा भी करेगी सभा.

एक और कंपनी केंद्रीय बल पहुंचा पुरुलिया

पुरुलिया, हंसराज सिंह : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले एक और कंपनी केंद्रीय बल के जवान शनिवार को पुरुलिया पहुंच गये. शनिवार को असम के सिलचर से एक कंपनी सीएपीएफ के जवान रेल मार्ग से पुरुलिया स्टेशन पर उतरे. मिली जानकारी के अनुसार जंगलमहल इलाके में माओवादियों के दमन के लिए पहले से ही तीन कंपनी सीआरपीएफ तैनात है. अब एक कंपनी और केंद्रीय बल को पुरुलिया भेजा गया है. इसे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर प्रखंड-दो के अधीन चेलियामा कम्युनिटी हॉल भेजा जा रहा है. रविवार से ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में केंद्रीय बल के जवान इलाके में रूट मार्च करने लगेंगे. कुल मिलाकर अब तक चार कंपनी केंद्रीय बोल के जवान आसन्न आम चुनाव से पहले पुरुलिया पहुंच चुके हैं.

चाय बागान श्रमिकों और किसानों के लिए बहुत काम किया गया है: मोदी
भाजपा सरकार ने चाय बागान श्रमिकों और चाय किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. जो परिवार का सदस्य होता है, वो आपके सुख-दुख का भी साथी होता है. मैं जानता हूं कोरोना के दौरान मेरे गरीब परिवार कितनी बड़ी चिंता से घिरे हुए थे, इसलिए मोदी ने देश के अपने परिवारजनों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की. मेरा मकसद था कि किसी गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए, किसी गरीब के घर के बच्चे को भूखा नहीं सोने देंगे .

तृणमूल ने मुफ्त राशन भी बंद कर दिया : पीएम मोदी
नरेन्द्र मोदी ने कहा, तृणमूल सरकार मुफ्त राशन का लाभ भी नहीं देती क्योंकि उनके मंत्री ने राशन घोटाला किया है.

तृणमूल सरकार उज्ज्वला को लाभ नहीं पहुंचने देगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल सरकार ने उज्जवला का लाभ नहीं मिलने दिया, जिससे 14 लाख महिलाएं इस रसोई गैस के लाभ से वंचित हो गईं.अब रसोई गैस 100 रुपये सस्ती कर दी गई है.

नॉर्थ बंगाल से बांग्लादेश के लिए भी रेल कनेक्टिविटी शुरू : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, आज यहां हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये विकसित बंगाल की तरफ एक और अहम कदम है. मैं इन विकास कार्यों के लिए बंगाल और नॉर्थ बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं. यह क्षेत्र नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे है. एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती थी. लेकिन हमारी सरकार का प्रयास नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार वैसी ही बढ़ाने का है, जैसे पूरे देश में बढ़ाया जा रहा है. अब तो नॉर्थ बंगाल से बांग्लादेश के लिए भी रेल कनेक्टिविटी शुरू हो गई है.

प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

ब्रिगेड में तृणमूल की ‘जनगर्जन’ सभा कल

लोकसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) अपनी ताकत दिखाने के मूड में है. 10 मार्च यानी रविवार को तृणमूल यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा करने वाली है. इस सभा का नाम ‘जनगर्जन’ सभा रखा गया है. इस सभा में मुख्य वक्ता के तौर पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहेंगी. साथ ही प्रमुख वक्ताओं की सूची में सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के भी मौजूद रहने की बात है. तृणमूल की ‘जनगर्जन” सभा के लिए राज्यभर से महानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को आने का सिलसिला जारी है.

15 मार्च से अंडरवॉटर ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा की होगी शुरुआत

15 मार्च से अंडरवॉटर ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा की होगी शुरुआत, आम लोग कर सकेंगे यात्रा.

कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में भाजपा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की बहरमपुर लोकसभा (Lok Sabha) सीट अपने आप में अनोखी है. यहां करीब 64 फीसदी मुस्लिम आबादी है. आमतौर पर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भाजपा को अपेक्षाकृत कमजोर माना जाता है लेकिन इस बार हालात बदलने के लिए भाजपा विशेष रणनीति बनाने की तैयारी में जुटी हुई है.

हाथी के हमले से बांकुड़ा में बुजुर्ग की मौत

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा (Bankura) हाथी के हमले से मौत का सिलसिला अभी भी जारी है शनिवार की सुबह जिले के बरजोड़ा थाना अंतर्गत श्यामपुर गांव में हाथी के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जिसकी शिनाख्त कालीपद बाउरी (59) कें रूप में हुई है. हाथी के हमले से पिछले तीन महीने में तीसरी घटना है जहा एक और व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना बांकुड़ा के उत्तर वन प्रभाग के बरजोड़ा रेंज के श्यामपुर गांव में हुई. शनिवार की सुबह बुजुर्ग नित्य कर्म के लिए तालाब की ओर जा रहा था तभी हांथी सामने आ गया देखते ही देखते हांथी ने पैरो तले कुचल दिया.

शाम होते ही कोलकाता की सड़कों से गायब होने लगेंगी प्राइवेट बसें

शनिवार को अगर घर से किसी काम के लिए बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो अपने काम को दोपहर तक ही निपटा लें, क्योंकि शाम होते ही शहर की सड़कों से प्राइवेट बसें (private Buses) धीरे-धीरे गायब होने की संभावना रहेगी. बताया जा रहा है कि रविवार को राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर आयोजित जनगर्जन सभा को लेकर शहर के विभिन्न रूट से जिलों में समर्थकों को लेने के लिए बसें रवाना होंगी. इसके कारण शनिवार शाम से ही सड़कों पर बसों की कमी होने की संभावना जतायी गयी है.

कांकसा बूथ अध्यक्ष हत्या मामला फिर गरमाया, भाजपा किसान मोर्चा ने किया हंगामा

एक बार फिर कांकसा थाना इलाके के सरस्वतीगंज में हुए भाजपा बूथ अध्यक्ष संदीप घोष की हत्या का मामला गरमा गया है. शनिवार को मालानदिघी पुलिस फांडी का भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) ने घेराव कर जमकर विक्षोभ जताया. इस दौरान हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर 2018 में भाजपा के बूथ अध्यक्ष संदीप घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. एक बार फिर लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने इस मुद्दे को पुनः उजागर कर आज पुलिस फांडी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया है.

झाड़ग्राम से सांसद कुनार हेम्ब्रम ने छोड़ी पार्टी

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से भारतीय जनता पार्टी सांसद कुनार हेम्ब्रम (Kunar Hembram) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने लोकसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हेम्ब्रम ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला लिया है.भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ हेम्ब्रम ने कुछ दिन पहले पार्टी को अपने फैसले के बारे में सूचित किया था.इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि उन्होंने ‘पराजय को भांपते हुए’ इस्तीफा दिया है.तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘‘उन्हें पता है कि भाजपा सीट हारने वाली है इसलिए उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर बंगाल के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर बंगाल दौरा. दोपहर 3 बजे सिलीगुड़ी में जनसभा को करेंगे संबोधित. करीब 4500 करोड़ रुपये की कई रेलवे और सड़क परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन.

Exit mobile version