Loading election data...

West Bengal : बर्दवान मेडिकल कॉलेज देश के टॉप 100 मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल

West Bengal : कोलकाता के एनआरएस और बर्दवान मेडिकल कॉलेज का स्थान क्रमशः 72 और 78हैं.बर्दवान मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ तापस घोष के मुताबिक एनआईआरएफ हर साल यह रैंकिंग जारी करता है.यह आदेश स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों, कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 9:38 AM

बर्दवान/पानागढ़ : पश्‍चिम बंगाल के बर्दवान मेडिकल कॉलेज को देश के शीर्ष 100 मेडिकल कॉलेजों में स्थान दिया गया है.सूची में बर्दवान मेडिकल कॉलेज के अलावा राज्य के तीन और मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा जारी सूची में बर्दवान मेडिकल कॉलेज 78 नंबर पर है. इस मेडिकल कॉलेज का राज्य में चौथा स्थान है.

एनआईआरएफ हर साल केंद्र सरकार की ओर से देश के मेडिकल कॉलेजों की सूची प्रकाशित करता है. उस सूची में बर्दवान मेडिकल कॉलेज को देश के 100 सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में स्थान दिया गया है. बर्दवान से पहले कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, बांकुरा मेडिकल कॉलेज, नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं. सूची में सबसे ऊपर दिल्ली का एम्स है. 32 नंबर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज का नाम है.पहले 50 में से सिर्फ कोलकाता मेडिकल कॉलेज पश्चिम बंगाल का है. फिर बांकुरा 75वें नंबर पर है.

Also Read: बंगाल में कार पर ऑन ड्यूटी भारत सरकार का स्टिकर लगाकर कर रहे थे बकरी चोरी, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

कोलकाता के एनआरएस और बर्दवान मेडिकल कॉलेज का स्थान क्रमशः 72 और 78हैं.बर्दवान मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ तापस घोष के मुताबिक एनआईआरएफ हर साल यह रैंकिंग जारी करता है. यह आदेश स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों, कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं, पेपर प्रस्तुति, शोध कार्य, अस्पताल के बुनियादी ढांचे, वहां संचालन, दवाओं के प्रावधान आदि की जांच करके निर्धारित किया जाता है. हमारी रैंक में सुधार हुआ है क्योंकि हमारे कॉलेज ने इन श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इसे और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version