West Bengal By-Election Result : बंगाल में तृणमूल का दबदबा कायम, समर्थकाें में खुशी की लहर
West Bengal By-Election Result Updates : पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. भाजपा और तृणमूल के बीच कड़ी टक्कर जारी है. गौरतलब है कि 13 नवंबर को पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों- सीताई, मदारीहाट, तालडांगरा, मेदिनीपुर, नैहाटी और हरोआ में मतदान हुआ था. इन छह सीट पर कुल 44 उम्मीदवारों को उतारा गया है.विधानसभा की इन सीटों पर किसका कब्जा होगा यह तो वोटों की गिनती के बाद ही पता चलेगा.
लाइव अपडेट
अभिषेक बनर्जी ने मदारीहाट के लोगों को दिया विशेष धन्यवाद
तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने उपचुनाव में टीएमसी की जीत के बाद एक बयान जारी किया है.उन्होंने कहा है कि यह जीत बंगाल की जनता के विश्वास और समर्थन का परिणाम है. अभिषेक बनर्जी ने अपने बयान में विपक्षी दलों और मीडिया पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों ने बंगाल को बदनाम करने के लिए कई कहानियां बनाईं, लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है. अभिषेक बनर्जी ने मदारीहाट के लोगों को विशेष धन्यवाद दिया है, जिन्होंने पहली बार टीएमसी को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा है कि यह जीत बंगाल की जनता की विश्वास और समर्थन का परिणाम है.
ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत के लिये जनता का किया शुक्रिया
ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और समर्थन का परिणाम है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा बंगाल की जनता के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी.आपका यह आशीर्वाद हमें भविष्य में और अधिक सक्रियता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.मेदिनीपुर में तृणमूल की हुई जीत
सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार सुजॉय हाजरा ने मेदिनीपुर से जीत हासिल की.
उपचुनाव में 6 सीटों पर तृणमूल का परचम लहराया
उपचुनाव में नैहाटी विधानसभा सीट से तृणमूल ने 48,879 वोटों से दर्ज की जीत. सीताई में 1 लाख 30 हजार वोटों से जीती. मदारीहाट में 28,000 से अधिक वोटों से जीत. हाड़ोवा तालडांगरा, मेदिनीपुर सीटों पर भी तृणमूल ने अपना कब्जा कर लिया है.
नैहाटी में भी हुई तृणमूल की जीत
नैहाटी से तृणमूल के सनत डे 49277 वोटों से जीते. उन्हें 78772 वोट मिले. बीजेपी के प्रतीकात्मक सहयोगी को 29495 वोट मिले.
मदारीहाट में तृणमूल की हुई जीत
मदारीहाट में तृणमूल के जयप्रकाश टोप्पो 28168 वोटों से जीते. उन्हें 79186 वोट मिले. निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राहुल लोहार को 51018 वोट मिले.
हाड़ोवा में 13 राउंड की गिनती खत्म
तेरहवें राउंड की गिनती के बाद हाड़ोवा से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रबीउल इस्लाम ने 120 हजार 709 वोट हासिल कर लिए हैं. उन्हें अब तक 1 लाख 45 हजार 335 वोट मिल चुके हैं. अभी एक राउंड की गिनती बाकी है.
हाड़ोवा में भी तृणमूल आगे
ग्यारहवें राउंड की समाप्ति पर हाड़ोवा में में तृणमूल 1 लाख 3 हजार 144 वोटों से आगे चल रही है. तृणमूल उम्मीदवार रबीउल को अब तक 125958 वोट मिले हैं. आईएसएफ उम्मीदवार पिरूल को 22814 वोट मिले.
सिताई में तृणमूल जीती, मार्जिन 1 लाख 30 हजार
सीताई से तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय जीत गई है. 12 राउंड की गिनती के बाद उन्हें कुल 1 लाख 65 हजार 432 वोट मिले. बीजेपी के दीपक कुमार रॉय को 35276 वोट मिले. सिताई उपचुनाव में संगीता ने 1 लाख 30 हजार 156 वोटों से जीत हासिल की.
नैहाटी में आखिरी राउंड की गिनती जारी
नैहाटी में नौवें राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 44974 वोटों से आगे चल रही है. तृणमूल के सनथ को अब तक 71759 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी है, उसे 26785 वोट मिले हैं. नैहाटी में आखिरी राउंड की गिनती जारी है.
सिताई में तृणमूल का मार्जिन 1 लाख के पार
ग्यारहवें राउंड की गिनती खत्म होने पर सिताई में तृणमूल 1 लाख 15 हजार वोटों से आगे चल रही है. अभी एक राउंड की गिनती बाकी है.
तालडांगरा में तृणमूल 12 हजार वोटों से आगे
तालडांगरा में चौथे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 12158 वोटों से आगे चल रही है. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तृणमूल उम्मीदवार फाल्गुनी सिंहबाबू को अब तक 34588 वोट मिले हैं. बीजेपी की अनन्या रॉय चक्रवर्ती को 22430 वोट मिले.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक
* तालडांगरा में तीसरे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 8836 वोटों से आगे चल रही है.
* हाड़ोआ में छठे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 63431 वोटों से आगे चल रही है.
* सिताई में सातवें राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 74699 वोटों से आगे चल रही है.
* मदारीहाट में छठे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 23310 वोटों से आगे चल रही है.
* नैहाटी में छठे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 30652 वोटों से आगे चल रही है.
* मेदिनीपुर में छठे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 15996 वोटों से आगे है.
📷📷📷
हाड़ोवा में तृणमूल 70 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
सातवें राउंड की गिनती खत्म होने पर हाड़ोवा में तृणमूल 70844 वोटों से आगे चल रही है. तृणमूल के रबिउल को अब तक 81275 वोट मिले हैं, आईएसएफ के पिरुल को 10431 वोट मिले हैं. बीजेपी को अब तक 5003 वोट मिले हैं.
सिताई में भाजपा को लगा झटका तूणमूल आगे
सिताई में नौवें राउंड की गिनती के बाद तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय 93208 वोटों से आगे हैं. अब तक उन्हें 122342 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी को 29,134 वोट मिले. उल्टी गिनती में अभी तीन राउंड बाकी हैं.
सिताई में भाजपा को लगा झटका तूणमूल आगे
सिताई में नौवें राउंड की गिनती के बाद तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय 93208 वोटों से आगे हैं. अब तक उन्हें 122342 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी को 29,134 वोट मिले. उल्टी गिनती में अभी तीन राउंड बाकी हैं.
सिताई में तृणमूल 80,000 वोटों से आगे
आठवें राउंड की गिनती खत्म होने पर तृणमूल 84,054 वोटों से आगे है. अब तक तृणमूल को 109882 वोट, बीजेपी को 25828 वोट मिले हैं. वहीं सिताई में चार राउंड की गिनती बाकी है. जीत लगभग तय होने से तृणमूल समर्थक खुश हैं.
मेदिनीपुर में छठे राउंड की गिनती खत्म
मेदिनीपुर में छठे राउंड की गिनती खत्म होने पर तृणमूल को 48433 वोट मिले. बीजेपी को 32437 वोट मिले. अब तक तृणमूल 15996 वोटों से आगे चल रही है.
तालडांगरा में तृणमूल आठ हजार से ज्यादा वोटों से आगे
बांकुड़ा के तालडांगरा में तीसरे राउंड की गिनती के बाद तृणमूल उम्मीदवार फाल्गुनी सिंहबाबू 8200 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे राउंड की समाप्ति पर वह 6324 वोटों से आगे थे. तालडांगरा में कुल 11 राउंड की गिनती होगी.
सिताई, हाड़ोवा में तृणमूल आगे
उत्तर 24 परगना में हाड़ोवा और कूच बिहार में सीताई - दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सत्तारूढ़ दल की बढ़त का अंतर कई गुना बढ़ रहा है. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हाड़ोवा में तीसरे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल उम्मीदवार रबीउल 33941 वोटों से आगे चल रहे हैं. सिताई में चौथे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल की संगीता रॉय को 51356 वोट मिले.
सिताई, हाड़ोवा में तृणमूल आगे
उत्तर 24 परगना में हाड़ोवा और कूच बिहार में सीताई - दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सत्तारूढ़ दल की बढ़त का अंतर कई गुना बढ़ रहा है. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हाड़ोवा में तीसरे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल उम्मीदवार रबीउल 33941 वोटों से आगे चल रहे हैं. सिताई में चौथे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल की संगीता रॉय को 51356 वोट मिले.
तृणमूल उम्मीदवार रबीउल इस्लाम 33941 वोटों से आगे
हरोआ में तीसरे राउंड में तृणमूल उम्मीदवार रबीउल इस्लाम 33941 वोटों से आगे हैं. अब तक उन्हें 37480 वोट मिल चुके हैं. आईएसएफ उम्मीदवार पियारुल इस्लाम 3539 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कांग्रेस को अब तक 403 और बीजेपी को 856 वोट मिले हैं.
सिताई में तृणमूल 60 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
सिताई में पांचवें राउंड की गिनती में तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय 60 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. अब तक तृणमूल को 73452 वोट, बीजेपी को 12959 वोट मिले हैं.
मेदिनीपुर में तृणमूल 11 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
मेदिनीपुर उपचुनाव में चौथे राउंड की गिनती में तृणमूल 11 हजार से ज्यादा से आगे है. तृणमूल को 32777 और बीजेपी को 21379 वोट मिले.
सीताई में तीसरे राउंड में तृणमूल 40 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
सीताई में तीसरे दौर की गिनती के अंत में, तृणमूल 40,000 से अधिक वोटों से आगे चल रही है. तृणमूल को 46479 वोट मिले. बीजेपी को 5844 वोट मिले.
सीताई में तीसरे राउंड में तृणमूल 40 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
सीताई में तीसरे दौर की गिनती के अंत में, तृणमूल 40,000 से अधिक वोटों से आगे चल रही है. तृणमूल को 46479 वोट मिले. बीजेपी को 5844 वोट मिले.
रबीउल 23 हजार वोटों से आगे
मतगणना के शुरुआती रुझान में हरोआ में दूसरे राउंड में तृणमूल उम्मीदवार रबीउल इस्लाम को 25115 वोट मिले हैं. आईएसएफ उम्मीदवार पियरुल इस्लाम को 2027 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार हबीब रेजा को 259 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार बिमल दास को 492 वोट मिले. रुझान के मुताबिक, तृणमूल उम्मीदवार रबीउल 23088 वोटों से आगे चल रहे हैं.
क्या कहता है चुनाव आयोग ?
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सिथाई में दूसरे राउंड की गिनती के बाद तृणमूल की संगीता रॉय 25527 वोटों से आगे चल रही हैं.
मदारीहाट में दूसरे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 9934 वोटों से आगे चल रही है.
नैहाटी में दूसरे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 9008 वोटों से आगे चल रही है.
हरोआ में पहले राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 12973 वोटों से आगे चल रही है.
मेदिनीपुर में पहले राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 1583 वोटों से आगे चल रही है.
मेदिनीपुर में तृणमूल आगे
मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले राउंड के बाद दूसरे राउंड में भी तृणमूल आगे है. दूसरे राउंड में अंतर और बढ़ गया. मेदिनीपुर में पहले राउंड के बाद तृणमूल 1583 सीटों पर आगे है. दूसरे दौर की गिनती के शुरुआती रुझान के मुताबिक तृणमूल 5836 सीटों पर आगे है.
सिताई में तृणमूल 25 हजार वोटों से आगे
सिताई में दूसरे राउंड की गिनती खत्म होने पर तृणमूल 25527 वोटों से आगे चल रही है. फिलहाल, कोई विरोधी नहीं है. तृणमूल उम्मीदवार को 29553 वोट मिले. बीजेपी को 4006 वोट मिले. कांग्रेस को 535 वोट मिले. 502 वोट फॉरवर्ड ब्लॉक कर दिए गए.
सिताई के जमीनी स्तर के उम्मीदवार को उम्मीद है कि यह अंतर और बढ़ेगा
सिताई के जमीनी उम्मीदवार पहले राउंड में बढ़त के बाद जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगले दौर की गिनती में अंतर बढ़ जाएगा.
कितने वोटों से तृणमल आगे
हरोआ से तृणमूल 12973 वोटों से आगे चल रही है.
मदारीहाट में तृणमूल करीब 5000 वोटों से आगे है.
तालडांगरा से तृणमूल 3300 वोटों से आगे चल रही है
सिताई से तृणमूल 15300 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है.
नैहाटी में तृणमूल 14690 वोटों से आगे है.
मेदिनीपुर से तृणमूल 5000 से ज्यादा वोटों से आगे है.
छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने के कारण
मदारीहाट में भी तृणमूल आगे
प्राथमिक रुझान में मदारीहाट विधानसभा सीट से भी तृणमूल आगे चल रही है. 2021 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की. वहां भी प्राथमिक प्रवृत्ति जमीनी स्तर की है.
प्राथमिक रुझान में सभी सीटों पर तृणमूल आगे
बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर शुरुआती मतगणना रुझान के मुताबिक, तृणमूल सभी छह सीटों पर आगे चल रही है. 2021 के चुनाव में तृणमूल ने इन छह सीटों में से पांच पर जीत हासिल की थी. बीजेपी के पास सिर्फ एक मदारीहाट है. प्राथमिक रुझानों में तृणमूल सभी सीटों पर आगे चल रही है.
वोटों की गिनती शुरू
सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई. राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए हर जगह केंद्रीय बलों के साथ त्रिस्तरीय व्यवस्था की है. अलीपुरद्वार में मदारीहाट, कूचबिहार में सीताई, बांकुरा में तलडांगरा, पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर और उत्तर 24 परगना में हरोआ और नैहाटी में 13 नवंबर को मतदान हुआ था. उनकी गिनती शनिवार को शुरू हो चुकी हैं.
वोटों की गिनती शुरू
सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई. राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए हर जगह केंद्रीय बलों के साथ त्रिस्तरीय व्यवस्था की है. अलीपुरद्वार में मदारीहाट, कूचबिहार में सीताई, बांकुरा में तलडांगरा, पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर और उत्तर 24 परगना में हरोआ और नैहाटी में 13 नवंबर को मतदान हुआ था. उनकी गिनती शनिवार को शुरू हो चुकी हैं.
2021 में कहां है जीत का अंतर?
2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने छह में से पांच सीटें जीतीं। सिर्फ एक मदारीहाट बीजेपी के खाते में गई. 2021 के चुनाव में, तृणमूल ने सिताई में 10112 वोट, तालडांगरा में 12377 वोट, मेदिनीपुर में 24397 वोट, हरोआ में 80978 वोट और नैहाटी में 18855 वोट के अंतर से जीत हासिल की. मदारीहाट से बीजेपी 29685 वोटों से जीती. इस बार के उपचुनाव में तृणमूल ने छह से छह का लक्ष्य लिया है.
मेदिनीपुर में त्रिस्तरीय सुरक्षा
मेदिनीपुर विधानसभा मतगणना केंद्र यानी मेदिनीपुर कॉलेज के बाहर के इलाके को सुबह से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में घेर लिया गया है. सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार पहले ही मतगणना केंद्र पर पहुंच गए हैं.
सभी छह सीटों पर होगी हमारी जीत- कुणाल घोष
कोलकाता: शनिवार को वोटों की गिनती से पहले टीएमसी नेता कुणाल घोष ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि "महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी विरोधी सरकार बननी चाहिए, क्योंकि जनता का मूड बीजेपी विरोधी है. घोष ने कहा कि नतीजों के बाद महाराष्ट्र चुनाव से यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह जनता के मूड को दर्शाता है या भाजपा के तंत्र को. पश्चिम बंगाल उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी छह सीटें जीतेंगे."
भाजपा और तृणमूल में कड़ी टक्कर
इन छह विधानसभा सीटों में सभी सीटें स्थानीय विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी, जिनमें से पांच सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यह उपचुनाव अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सीताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हरोआ, बांकुड़ा जिले के के तलडांगरा, और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्रों में हुआ था. कल वोटों की गिनती होगी.
छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने के कारण
भाजपा और तृणमूल में कड़ी टक्कर
इन छह विधानसभा सीटों में सभी सीटें स्थानीय विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी, जिनमें से पांच सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यह उपचुनाव अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट, कूचबिहार जिले के सीताई, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी और हरोआ, बांकुड़ा जिले के के तलडांगरा, और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्रों में हुआ था. कल वोटों की गिनती होगी.