West Bengal: संदेशखाली घटना भाजपा का षड्यंत्र, बोलीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी – किसी महिला ने शिकायत नहीं की
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेता के खिलाफ जारी आंदोलन और हिंसा पर पहली बार सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी है.
West Bengal| बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेता के खिलाफ जारी आंदोलन और हिंसा पर पहली बार सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इसे भाजपा का षड्यंत्र करार दिया है. साथ ही कहा है कि अब तक संदेशखाली की किसी महिला ने शिकायत नहीं की है कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है.
18 संसद लेकर उछल रही है भाजपा : ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार (18 फरवरी) को बीरभूम जिले के सिउड़ी में ये बातें कहीं. प्रशासनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आईं ममता बनर्जी ने कहा कि 33 वर्ष में वामफ्रंट की सरकार ने राज्य के विकास को रोककर राज्य का बेड़ा गर्क कर दिया. अब भाजपा 18 सांसदों को लेकर उछल रही है.
100 दिन का बकाया मजदूरी क्यों नहीं ला रहे भाजपा सांसद
ममता बनर्जी ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा के सांसद 100 दिन के काम का बकाया मजदूरी लाकर क्यों नहीं दे रहे. बंगाल में 100 दिन का काम बंद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा बंगाल को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मां-माटी-मानुष की सरकार 100 दिन के काम की मजदूरी खुद देगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी से रुपया इन मजदूरों को आवंटित कर दिया जाएगा.
Also Read : West Bengal: संदेशखाली की ‘प्रताड़ित’ महिलाओं को राजभवन शरण देने के लिए तैयार, बोले राज्यपाल सीवी आनंद बोस
संदेशखाली में किसी महिला ने दर्ज नहीं कराई शिकायत
मुख्यमंत्री ने कहा की संदेशखाली की घटना के पीछे भाजपा है. उन्होंने दावा किया कि संदेशखाली की किसी महिला ने शिकायत दर्ज नहीं करायी थी. इसके बावजूद उन्होंने पुलिस को स्वत: संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा बंगाल को उलझाने की कोशिश कर रही है. एक घटना हुई. पहले ईडी के भेजा और आंदोलन शुरू कर दिया. इसके बाद बीजेपी ने संदेशखाली की घटना को भड़का कर दिया.
ममता बनर्जी के निशाने पर मीडिया भी
ममता बनर्जी ने मीडिया को भी आड़े हाथ लिया. कहा कि मीडिया ने खबरों के जरिए आग को भड़का दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह गांव में अधिकारी को भेजेंगी. शिकायत करने वाली महिलाओं को खुलकर सामने आना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने किसी योजना का लाभ देने के नाम पर उनसे पैसा लिया है और वह साबित हो जाता है, तो उसे पैसे लौटा दिए जाएंगे. बंगाल पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदेशखाली के खिलाफ अब तक 17 मामले दर्ज किये गये हैं. ये केस स्थानीय महिलाओं ने दर्ज कराए हैं.
शेख शाहजहां के खिलाफ किसी ने नहीं की शिकायत
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सीधे तौर पर शेख शाहजहां के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. बताया जा रहा है कि एक महिला ने पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. कोर्ट को दिए गुप्त बयान में उन्होंने हत्या की कोशिश, यौन उत्पीड़न और गैंग रेप के आरोप लगाए. हालांकि, डीजी का दावा है कि शिकायतकर्ता को छोड़कर किसी भी महिला ने सीधे तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकायत नहीं की है.
योजनाओं के लिए पैसे नहीं दे रही केंद्र सरकार
मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह टैक्स तो ले रही है, लेकिन राज्य सरकार को योजनाओं के पैसे नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वह किसी के सामने नतमस्तक नहीं होंगीं. 25 प्रतिशत उनका अधिकार है. 70 फीसदी हमलोग देते हैं. महंगाई के मुद्दे पर भी उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया. कहा कि आज देश के किसान सड़क पर हैं.
आदिवासी व अन्य समुदायों में झगड़ा लगाती है भाजपा
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा आदिवासी तथा अन्य समुदायों के बीच झगड़ा कराती है. किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को रोकने के लिए सड़क पर टायर पंक्चर करने वाले कील लगा रही है. यही भाजपा की नीति है.
Also Read : Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल, शीर्ष अदालत ने कही ये बात
अफसरों को हिदायत : किसी का नाम वोटर लिस्ट से न कटे
आधार कार्ड मामले में भी मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर में और बीरभूम समेत राज्य के अन्य कई जिलों के लोगों के आधार कार्ड का लिंक काट दिया जा रहा है. एक षड्यंत्र के तहत चुनाव के पहले यह किया जा रहा है. राज्य में एनआरसी लागू करने की योजना भाजपा बना रही है. ममता ने कहा कि जब तक वह बंगाल में हैं, किसी का बाल बांका नहीं होने देंगी. साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटना चाहिए. भले उसके पास आधार कार्ड हो या न हो. न ही किसी मद में उनका पैसा रुकना चाहिए.
अनुब्रत मंडल की तृणमूल सुप्रीमो ने की तारीफ
ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय बैंक यदि आधार कार्ड की वजह से कोई समस्या खड़े करते हैं, तो हम को-ऑपरेटिव बैंक के जरिए लोगों की मदद करेंगे. उन्होंने पूछा कि क्या अब भाजपा के लोग तय करेंगे कि लोग कैसे विवाह करें. उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को भी तानाशाही व्यवस्था बनाने की कोशिश करार दिया.
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि कभी इमरजेंसी के नाम पर इंदिरा गांधी ने भी ऐसे ही काम किए थे. उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनुब्रत मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि आज जिले के युवा अनुब्रत मंडल से प्रेरित हैं. उसे षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. जान-बूझकर अनुब्रत को जेल में रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने भाजपा के लिए गद्दार जैसे शब्द का इस्तेमाल किया.