पश्चिम बंगाल में अपराधियों ने पहले BJP कार्यकर्ता को मारी गोली, फिर सिर को किया धड़ से अलग

पश्चिम बंगाल में चुनाव संपन्न होने के बाद एक भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद राज्य की सियासत एक फिर गर्म हो गयी है.

By Sameer Oraon | June 2, 2024 7:16 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में चुनाव के बाद हुई हिंसा में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता को निशाना बनाकर एक के एक दो गाली मारी. इसके बाद अपराधियों ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. घटना के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर गर्म हो गयी है. भाजपा इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पारिवारिक कलह बताया है.

घटना से पहले कैरम खेल रहा था हफीजुर शेख

इधर, खबर मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. जिसमें उन्हें पता चला कि शनिवार को घटना से पहले बीजेपी कार्यकर्ता हफीजुर शेख कुछ लोगों के साथ बैठकर कैरम खेल रहा था. उसी वक्त 10-12 लोग बाइक पर सवार होकर वहां आए और उसकी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

मृतक के परिजनों ने जमकर किया हंगामा

हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया. इस मामले में भाजपा की उत्तर नादिया इकाई के अध्यक्ष अर्जुन विश्वास ने आरोप लगाया कि तृणमूल के गुंडों ने पार्टी कार्यकर्ता की हत्या की है. इधर, जिले के तृणमूल नेता रुकबानुर रहमान ने हत्या के पीछे पारिवारिक कलह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसमें तृणमूल कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है.

Also Read: निर्धारित समय से छह दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में मॉनसून का प्रवेश

मृतक के परिजन पहले थे सीपीएम में

इधर मृतक हफीजुल शेख के दादा जैनुउद्दीन मोल्ला का कहना है कि पहले हम सभी परिजन सीपीएम में थे. लेकिन पंचायत चुनाव के बाद हम बीजेपी में शामिल हो गये. इसलिए बदमाशों ने मेरे भाई की हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि मेरा भाई घटना से पहले आसपास के लोगों के साथ बैठकर खेल रहा था. उसके बाद कुछ बदमाश आए और मेरे भाई को लगातार दो गोलियां मारीं. इसके बाद उसका सिर काटकर चलते बने.

घटना के बाद इलाके में जमकर की बमबारी

बता दें कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद उस इलाके में जमकर बमबारी की थी. इधर, जब पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की गयी तो उन्होंने घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक को हिरासत लिया है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. वहीं, आसपास के लोगों में रोष व्याप्त है.

Also Read: पश्चिम बंगाल से शराब लेकर बेगूसराय जा रहीं दो महिलाएं मुंगेर में गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version