14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021 Live Breaking News: बंगाल जीतेंगे और देश को भी देखेंगे, मालदा की जनसभा में गरजीं ममता बनर्जी

West Bengal Election 2021 Live Breaking News: कांग्रेस-सीपीएम के साथ भाजपा का हो चुका है समझौता, मालदा में बोलीं ममता बनर्जी. भाजपा से पैसे लीजिए, लेकिन वोट तृणमूल को ही दीजिए, मालदा में ममता बनर्जी की अपील. वे दंगा करेंगे और हम कुछ नहीं बोलेंगे, ऐसा कैसे हो सकता है? रायगंज में ममता बनर्जी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. भाजपा की कारपेट बॉम्बिंग से परेशान तृणमूल (TMC) सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी काफी सक्रिय हो गयी हैं. बुधवार (10 फरवरी) को दो-दो रैलियों को संबोधित किया. इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता एवं अभिषेक बनर्जी पर जमकर हमला बोला. खड़गपुर में चाय पर चर्चा के दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. बंगाल में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. फरवरी में ही चुनाव की तारीखों (Bengal Chunav 2021 Date) की घोषणा की जा सकती है. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ...

लाइव अपडेट

बंगाल जीतेंगे और देश को भी देखेंगे, मालदा में गरजीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मालदा के इंग्रेजबाजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह बंगाल में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनायेंगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में जीतेगी और देश को भी संभालेगी.

कांग्रेस-सीपीएम के साथ भाजपा का हो चुका है समझौता, मालदा में बोलीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने बुधवार को मालदा में कहा कि कांग्रेस और सीपीएम के साथ भाजपा का समझौता हो चुका है. इसलिए कांग्रेस और सीपीएम को एक भी वोट मत दीजिएगा. भाजपा दिल्ली और गुजरात से बंगाल को नियंत्रित करना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.

भाजपा से पैसे लीजिए, वोट तृणमूल को दीजिए, ममता की अपील

मालदा में ममता बनर्जी ने लोगों से कहा कि भाजपा से पैसे ले लीजिए, लेकिन वोट तृणमूल कांग्रेस को ही दीजिएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि 15 लाख रुपये देंगे, लेकिन वोट लेकर भाग गये. मौसम के खिलाफ दुष्प्रचार करके उसे हराया गया. चुनाव आते ही भाजपा पैसे बांटने लगती है. आपलोग उससे पैसे ले लीजिएगा, लेकिन वोट सिर्फ तृणमूल को ही दीजिएगा.

देश में किसी को आजादी नहीं है, ये लोग रथ यात्रा निकाल रहे हैं, मालदा में ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया. कहा कि देश में किसी को आजादी नहीं है और ये लोग रथयात्रा निकाल रहे हैं. हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कोई ज्ञान नहीं है भाजपा के नेताओं को. ममता ने कहा कि धर्म का अपमान करने का मतलब है आत्मा को अपमानित करना.

फेक वीडियो बनाकर दंगा फैलाना चाहती है भाजपा, आपलोग सतर्क रहें, मालदा की जनता से बोलीं ममता

मालदा की जनता से ममता बनर्जी ने अपील की है कि वे लोग सतर्क रहें. भारतीय जनता पार्टी फेक वीडियो वायरल करके दंगा करवाना चाहती है.

मालदा में बोलीं ममता- स्कूल बंद हैं, तो मिड डे मील घर पहुंचा देते हैं

मालदा के इंग्रेजबाजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि स्कूल बंद हैं, तो हम मिड डे मील छात्रों के घर पहुंचा देते हैं. मालदा में सिविक वॉलेंटियर की समस्या है, मुझे मालूम है. उनकी समस्याओं का समाधान कर दूंगी. उन्होंने कहा कि अम्फान में इतना नुकसान हुआ. जिसको भी नुकसान हुआ, उनकी मदद हमने ही की.

बंगाल के लोगों को तृणमूल सरकार देती रहेगी मुफ्त राशन, रायगंज में बोलीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा है कि जब तक हमारी सरकार है, आपलोगों पर कोई विपत्ति नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि अम्फान चला गया, लोग जीते. कोरोना भाग गया, इंसान जीता. हम चाहते हैं कि आपलोगों को आने वाले दिनों में भी मुफ्त राशन मिलता रहे. हमारी सरकार मुफ्त राशन देगी. पारा टीचर्स के वेतन में हर साल 3 फीसदी की वृद्धि की जायेगी.

दिल्ली को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे, हम रोकेंगे, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उत्तर दिनाजपुर के रायगंज स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक जमाना था, जब एक बीड़ी तीन लोग पीते थे. अभी कितना पैसा हो गया. ममता ने कहा, ‘हम कहते हैं - हरे कृष्ण हरे हरे, तृणमूल घोरे-घोरे. और वे लोग कहते हैं - हरे कृष्ण हरे हरे, टाका चोरी करे करे.’ ममता ने कहा कि पैसे मिले, तो रख लीजिए. भाजपा को वोट मत दीजिएगा. दिल्ली को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे. हम रोकेंगे.

जगाई-माधाई-विदाई को विदा करना होगा, बोलीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस-सीपीएम और भारतीय जनता पार्टी आज एक हो गयी है. ममता ने इन्हें जगाई-माधाई और विदाई नाम दिया है. साथ ही कहा है कि तीनों को बंगाल से विदा करना होगा.

देश में 40 फीसदी बेकारी बढ़ी, बंगाल में 40 फीसदी गरीबी घटी, रायगंज में बोलीं ममता बनर्जी

रायगंज में ममता बनर्जी ने कहा कि एक ओर देश में 40 फीसदी बेकारी बढ़ी, तो दूसरी तरफ बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने 40 फीसदी तक गरीबी कम की. विकास की बात हो या स्मॉल स्केल इंडस्ट्री, कृषि या 100 दिन काम देने का मामला, हर मामले में बंगाल नंबर वन है.

अल्पसंख्यकों को सिर्फ तृणमूल ही सुरक्षा दे सकती है, रायगंज में बोलीं ममता बनर्जी

रायगंज में ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अल्पसंख्यकों को सिर्फ तृणमूल कांग्रेस की सरकार ही सुरक्षा दे सकती है. उम्मीदवार कौन होगा, इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. उसके बारे में जानने की जरूरत नहीं है. जो लोग पार्टी छोड़ सकते हैं, उन्हें टिकट नहीं दूंगी.

राजवंशी भाषा के लिए 200 और ओलचिकि के लिए 500 स्कूल खोल दे रही हूं, बोलीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा है कि राजवंशी भाषा के लिए 200 और ओलचिकि भाषा के लिए 500 स्कूल खोल दे रही हूं. उन्होंने कहा कि कालियागंज के अस्पताल में 300 बेड कर दिया. रायगंज में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की पूरी व्यवस्था हो गयी है. ममता ने कहा कि हिंदी, गोर्खा भाषा के लिए भी अलग से स्कूल दिये हैं.

वे दंगा करेंगे और हम कुछ नहीं बोलेंगे, ऐसा कैसे हो सकता है?

ममता बनर्जी ने रायगंज की जनसभा में कहा कि भाजपा 15 लाख रुपये देंगे कहकर भाग जाती है. हम जो कहते हैं, वही करते हैं. मिर्ची खाने पर तीखा तो लगेगा ही. वे लोग दंगा करेंगे और हम कुछ नहीं बोलेंगे, ऐसा कैसे हो सकता है?

स्वास्थ्य साथी से लेकर मुफ्त राशन तक सब कुछ दिया, रायगंज में ममता

रायगंज में ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने स्वास्थ्य साथी से लेकर मुफ्त राशन तक सब कुछ दिया है. केंद्र ने कुछ नहीं दिया. भाजपा सिर्फ आश्वासन देती है, काम नहीं करती. बिरसा मुंडा के नाम पर किसी और की प्रतिमा को माला पहनाती है.

धर्म के नाम पर अधर्म कर रही भाजपा

ममता बनर्जी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर अधर्म कर रही है. भाजपा के नेता रथ यात्रा निकाल रहे हैं. वे क्या भगवान जगन्नाथ से भी बड़े हैं? देवता चले गये, तो भाजपा नेता आ गये. रावण भी रथ पर सवार होकर आया था और सीता का हरण करके चला गया. बाबुओं ने रथ की बिक्री की. उस रथ में 10 स्टार होटल की सुविधाएं हैं. इन लोगों ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को कलंकित किया है.

होटल जैसे रथ में यात्रा कर रहे हैं राक्षस, रायगंज में बोलीं ममता बनर्जी

उत्तर दिनाजपुर के रायगंज स्टेडियम में ममता बनर्जी ने तृणमूल की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने देखा है कि देता रथ पर चढ़ते हैं. अभी होटल जैसा रथ तैयार करके राक्षस उसकी सवारी कर रहा है. भाजपा को मेरे ऊपर बहुत गुस्सा है. वह मुझे हटाकर दिल्ली से बंगाल पर शासन करना चाहती है. यह इतना आसान नहीं है. हम कभी उनके आगे सिर नहीं झुकायेंगे.

भाजपा दिन को रात और रात को दिन कर देती है, ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा है कि नेता महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे होने चाहिए. नेता आखिर झूठ क्यों बोलेगा? भाजपा दिन को रात और रात को दिन कर देती है.

यह दिल्ली का लड्डू नहीं है, बोलीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में सरकार बना लेगी, यह इतना आसान नहीं है. यह दिल्ली का लड्डू नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बहुत पैसे हैं. इसलिए उसे घमंड हो गया है. लेकिन, उसे नहीं मालूम कि पैसे से चरित्र नहीं खरीदा जाता. भाजपा सोचती है कि येन-केन-प्रकारेण सत्ता हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा होगा नहीं.

चूहा से बाघ बन गये, तो ऋषि को ही खाने चले हैं, रायगंज में ममता

ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देने वाले दलबदलू नेताओं से कहा कि चूहा से बाघ बन गये, तो ऋषि को ही खाने चले हैं. ममता बनर्जी ने रायगंज में कहा कि कुछ लोगों को काम करने के लिए भेजा था. इन लोगों ने पैसे बनाये और भाग गये. चूहा से बाघ बन गये, तो ऋषि को ही खाने चले आये. ममता ने कहा कि राजनीति में तीन तरह के लोग हैं. लोभी-भोगी और त्यागी. जो लोग लोभी हैं, उनका परित्याग कीजिए.

रायगंज में तृणमूल छोड़ने वालों पर बरसीं ममता

उत्तर दिनाजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जाने वालों को खूब खरी-खोटी सुनायी. रायगंज स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सिर ऊंचा करके चलना होगा. लोगों की सेवा करनी होगी. यदि कोई सोचता है कि वह बहुत बड़ा नेता हो गया है, तो वह मुगालते में है. तृणमूल कांग्रेस में किसी की चरणवंदना करके कोई टिकट हासिल नहीं कर सकता.

कोलकाता में ढाबा पर मिले कैलाश विजयवर्गीय और दलेर मेहंदी

West Bengal Election 2021 Live Breaking News: बंगाल जीतेंगे और देश को भी देखेंगे, मालदा की जनसभा में गरजीं ममता बनर्जी
West bengal election 2021 live breaking news: बंगाल जीतेंगे और देश को भी देखेंगे, मालदा की जनसभा में गरजीं ममता बनर्जी 1

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कोलकाता के एक ढाबे में चाय पीने के दौरान मशहूर पंजाबी गायक और गीतकार दलेर मेहंदी से हुई. दोनों ने केसर चाय का आनंद लिया और काफी देर तक गप्पें लड़ायीं. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

अणुव्रत को दिलीप घोष का जवाब, खेल तो हम दिखायेंगे...

बीरभूम जिला के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल के खेला होबे वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार किया है. श्री घोष ने कहा है कि वो क्या खेल दिखायेंगे. खेल तो हम दिखायेंगे. उनके सारे स्ट्राइकर और डिफेंडर हमारे साथ आ गये हैं. अब वो क्या खेल दिखायेंगे? इस बार उन्हें गैलरी में बैठायेंगे. हम स्टेडियम में खेलेंगे. अणुव्रत मंडल ने जेपी नड्डा की जनसभा को लेकर कटाक्ष किया था.

बंगाल में चुनाव से पहले सिलीगुड़ी में पुलिस का फ्लैग मार्च

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही जिलों में पुलिस का फ्लैग मार्च शुरू हो गया है. मंगलवार की रात को सिलीगुड़ी पौरसभा के 4 नंबर वार्ड में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की. इसके पहले भी कई वार्डों में पुलिस ने मार्च किया.

नदिया जिला में भाजपा का अंदरूनी कलह सतह पर आया

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले नदिया जिला में भारतीय जनता पार्टी का अंदरूनी कलह सतह पर आ गया है. पार्टी के एक गुट ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया है. कहा है कि संगठन के जिला अध्यक्ष सभी को साथ लेकर चलने में सक्षम नहीं हैं.

तृणमूल के विधायक ने किया चुनाव लड़ने से इनकार

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. बद्रवान दक्षिण के तृणमूल विधायक रविरंजन चट्टोपाध्याय ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनका सेहत अब साथ नहीं दे रहा. इसलिए चुनाव नहीं लड़ना चाहते.

बीरभूम जिला में भाजपा की 6 जनसभाएं

बीरभूम जिला में 6 जनसभाएं. परिवर्तन यात्रा में शामिल हो रहे हैं भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी और महफूजा खातून. नलहाटी विधानसभा क्षेत्र में 2, मयूरेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 3 और सैंथिया विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन किया जायेगा.

West Bengal Election 2021 Live Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. भाजपा की कारपेट बॉम्बिंग से परेशान तृणमूल (TMC) सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी काफी सक्रिय हो गयी हैं. बुधवार (10 फरवरी) को दो-दो रैलियों को संबोधित किया. इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता एवं अभिषेक बनर्जी पर जमकर हमला बोला. खड़गपुर में चाय पर चर्चा के दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. बंगाल में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. फरवरी में ही चुनाव की तारीखों (Bengal Chunav 2021 Date) की घोषणा की जा सकती है. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ...

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें