पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर लगाया आरोप, कहा- राजभवन के साथ सहयोग नहीं कर रही है

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राजभवन के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.

By Sameer Oraon | April 13, 2020 2:09 PM

अजय कुमार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राजभवन के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. सोमवार सुबह उन्होंने एक ट्वीट किया है. इसमें सुश्री बनर्जी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री को तत्काल राजभवन के साथ लॉक डाउन को समाप्त कर तालमेल बनाकर काम करना शुरू कर देना चाहिए.

अपने ट्वीट में राज्यपाल ने लिखा, “मैं ममता बनर्जी से राजभवन के साथ लॉक डाउन को समाप्त करने का आग्रह करता हूं. राज्य के हित में कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को जो चेतावनियां दी है उस पर सुधारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. अधिकारियों की भी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए और सामाजिक तथा मजहबी कार्यक्रमों को इजाजत दिए जाने को लेकर जवाब तलब करने की जरूरत है.”

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कई बार आरोप लगाते रहे हैं कि राज्य सरकार हालात के बारे में उन्हें अवगत नहीं कराती है. एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि राज्य के जिन अधिकारियों ने लॉकडाउन के बावजूद इसके प्रावधानों में छूट दी उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. अब एक बार फिर उन्होंने इसी तरह की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version