West Bengal: जामुड़िया में जादूडांगा के ड्रीम पॉलीपैक फैक्ट्री में भीषण आग से मची अफरा-तफरी

West Bengal: पश्चिम बंगाल के जामुड़िया के जादूडांगा स्तिथ एक फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है, जबकि कर्मचारी भी आग बुझाने में सक्रिय हैं.

By Mithilesh Jha | February 24, 2024 1:10 PM

West Bengal: पश्चिम बंगाल के जामुड़िया के जादूडांगा स्तिथ एक फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. पता चला है कि पेट्रोलियम उत्पादों से संबंधित पीपी फोम का इस फैक्ट्री में उत्पादन होता है.

जामुड़िया की फैक्ट्री में सुबह 6:30 बजे लगी आग

ड्रीम पॉलीपैक नाम की इस फैक्ट्री के गोदाम में शनिवार (24 फरवरी) की सुबह करीब 6:30 बजे आग लगी. इस भयानक आग की वजह से आसपास के इलाके के लोग डर के मारे अपना घर छोड़कर बाहर निकल गए.

West bengal: जामुड़िया में जादूडांगा के ड्रीम पॉलीपैक फैक्ट्री में भीषण आग से मची अफरा-तफरी 4

घनी आबादी के पास है फैक्ट्री

इस फैक्ट्री के आसपास कई अन्य कारखाने हैं. इस फैक्ट्री के आसपास घनी आबादी है. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए पहुंचे. सबसे पहले दमकल विभाग के कर्मचारियों ने इस बात की जांच की कि आग किसी और यूनिट तक तो नहीं फैली है.

Also Read : बंगाल : हावड़ा के मंगलाहाट में भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची,1000 से अधिक दुकानें जलकर हुई खाक

फैक्ट्री के दूसरे छोर पर है

फैक्ट्री में जिस जगह पर आग लगी है, वह गोदाम फैक्ट्री के एक छोर पर है. इसलिए फिलहाल आग फैलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. साथ ही यह भी मालूम नहीं हो पाया है कि आग कहां तक फैली है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं. साथ ही यह भी प्रयास कर रहे हैं कि आग ज्यादा न फैले.

West bengal: जामुड़िया में जादूडांगा के ड्रीम पॉलीपैक फैक्ट्री में भीषण आग से मची अफरा-तफरी 5

2015-16 में भी इसी फैक्ट्री में लगी थी आग

मालूम हो कि वर्ष 2015-16 में भी इसी फैक्ट्री में भयानक आग लगी थी, जब फैक्ट्री की एक बड़ी यूनिट जलकर राख हो गई थी. शनिवार को पेट्रोलियम पदार्थ के गोदाम में लगी आग की लपटें और धुआं देखकर लोग परेशान हो गए. धुआं कई किलोमीटर दूर तक फैल गया.

Also Read : हावड़ा के एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां, अग्निशमन मंत्री, भी पहुंचे घटनास्थल

आग लगने की वजह से खराब हो गए गोदाम के शेड

चारों ओर आग लगने से गोदाम के शेड खराब हो गए हैं. आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है. इस भयावह आग के कारणों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, कर्मचारियों का दावा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. इस संबंध में जब फैक्ट्री के अधिकारियों से पूछा गया, तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version