कोलकाता के बड़ाबाजार की दुकान पर छापा, नकली मसाले जब्त
कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने बड़ाबाजार इलाके में छापेमापी कर नकली मसालों के जब्त किये पैकेट
बंगाल : कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने बड़ाबाजार इलाके में एक दुकान पर छापेमारी कर मौके से बड़ी मात्रा में नकली मसालों के पैकेट जब्त किये. इबी की तरफ से सब इंस्पेक्टर सुब्रत मित्रा ने इस धंधे से जुड़े आरोपी दुर्गेस साव के खिलाफ बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बड़ाबाजार इलाके के मीरभर घाट स्ट्रीट में एक दुकान में बड़ी मात्रा में नकली मसाले मौजूद हैं.
मौके पर रेड करने पर पुलिस को बड़ी मात्रा में हल्दी, धनिया, जीरा, लाल मिर्च व आमचुर पाउडर के पैकेट मिले. कुछ बोरियों में खुला मसाला मौजूद था. इन मसालों को लकड़ी के चूर्ण, नकली रंग और केमिकल के मिश्रण से बनाया गया था. लैब में भेजने पर प्राथमिक जांच में पाया गया कि यह शरीर के लिए यह काफी हानिकारक है. ये मसाले कहां से लाये गये थे और इसे किन-किन दुकानों में सप्लाई की गयी थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
Posted By : Sameer Oraon