West Bengal News: माथे पर तिलक लगाकर पुलिस ने उतारी आरती, बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को दिया अनोखा उपहार
West Bengal News: बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल की है. पुलिस ऐसे वाहन चालकों के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें मिठाई खिलाकर ट्रैफिक नियमों के पालन का सलाह दे रही है.
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अनोखी शुरुआत की है. पुलिस ने बिना हेलमेट पहले वाहन चालकों को पहले रोक. इसके बाद उनकी आरती उतारी, माथे पर तिलक लगाया, शंखनाद कर उनकी लंबी उम्र की दुआ की. साथ ही नया हेलमेट भी उपहार के रूप में दिया. पुलिस ने लोगों से अपील की कि उनकी जान उनके परिवार के लिए बहुत कीमती है. ऐसे में बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाएं. पुलिस ने बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाने वाले लोगों को भी गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट दिया. साथ ही उन्हें सीट बेल्ट बांधकर कार चलाने की सलाह दी.
पुलिस ने की अनोखी पहल
दुर्गापुर के भगत सिंह चौराहे पर महिला ट्रैफिक कर्मियों के साथ ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने फैंसी ऐसी ही सजा दी. बिना हेलमेट लगाए लोगों को मिठाई खिलाकर ट्रैफिक रूल को लेकर जागरूक किया. इस मौके पर दुर्गापुर सब ट्रैफिक गार्ड अधिकारी विनय लायक ने कहा कि राज्य के अन्य हिस्सों के साथ-साथ आसनसोल दुर्गापुर में भी बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी हादसे में जान भी चली जाती है. ऐसी हादसों को रोकने के लिए राज्य प्रशासन लोगों को कई जागरूक कर रहा है.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
इसी कड़ी में पुलिस ने भाई फोंटा के जरिए बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को जागरूक किया. उप यातायात गार्ड की महिला कर्मियों ने बिना हेलमेट बाइक चालकों को एक-एक हेलमेट दिया और चंदन का टीका के साथ दूब घास से उनके अच्छे जीवन की कामना की. पुलिस को उम्मीद है कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों की जागरूकता बढ़ेगी. नंदलाल मंडल नाम के एक बाइक सवार ने कहा हमारी जागरूकता की कमी के कारण बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं. यातायात अधिकारियों और महिला कर्मियों ने हमें भाई फोंटा की सुबह हेलमेट पहनने की सलाह दी. मैं अब से हमेशा हेलमेट पहनूंगा.
Jharkhand Assembly Election 2024: गांडेय में कल्पना की फिर उड़ान या मुनिया करेगी कमाल? देखें वीडियो