West Bengal News: बिहार के 4 कपड़ा व्यवसायी से कोलकाता में 2.85 लाख की लूट, 3 गिरफ्तार

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिहार के 4 व्यापारियों से 2.85 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Mithilesh Jha | June 9, 2024 6:27 PM

West Bengal News|कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : बिहार से हावड़ा आकर खरीददारी के लिए टैक्सी लेकर मेटियाबुर्ज पहुंचने के पहले बीच रास्ते में ही चार बदमाशों के एक गिरोह ने व्यवसायियों की टैक्सी रोककर उनसे 2.85 लाख रुपये लूट लिये. शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मार देने की उन्हें धमकी दी. इसके बाद रुपये लूटपाट कर चारों वहां से फरार हो गये.

West Bengal News: वैशाली से आए थे 4 व्यापारी

घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal News) की राजधानी कोलकाता के मेटियाबुर्ज स्थित आक्रा रोड में शनिवार तड़के चार बजे की है. चारों में से राम कुमार रॉय (37) नामक एक व्यवसायी ने मेटियाबुर्ज थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से तीन बदमाशों की पहचान कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के नम फरहानुज्जमां अंसारी (23), मोहम्मद गुलाम वारिश उर्फ फैजान अहमद (19) और इस्तिकार अहमद उर्फ साहिल (19) ) बताये गये हैं. तीनों मेटियाबुर्ज में विभिन्न इलाकों के रहनेवाले हैं. इनके कब्जे से 1 लाख 2 हजार 500 रुपये बरामद किये गये हैं.

  • बिहार के व्यवसायियों के 2.85 लाख रुपये लेकर भाग गये चारों बदमाश
  • पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर तीन बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट, चौथे की हो रही तलाश
  • मेटियाबुर्ज के आक्रा रोड में शनिवार तड़के चार बजे की घटना, टैक्सी में मौजूद थे चार व्यवसायी

बिहार के वैशाली जिले से रेडीमेड गारमेंट खरीदने आया था व्यापारी

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित व्यवसायी में से एक राम कुमार रॉय ने शिकायत में बताया कि बिहार के वैशाली जिले में स्थित अबाबाकरपुर के विषणपुर कोवाही गांव से रेडीमेड गारमेंट से जुड़े कुल 4 व्यवसायी बिहार से कपड़े की खरीददारी के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal News) के हावड़ा पहुंचे थे. शनिवार (8 जून) तड़के हावड़ा पहुंचने के बाद वे स्टेशन से बाहर निकलकर कोलकाता के मेटियाबुर्ज इलाके में लगनेवाले कपड़े के हाट में जाने के लिए टैक्सी पर सवार हुए. पीड़ित का आरोप है कि आक्रा रोड में जब उनकी टैक्सी पहुंची थी, इसी समय चार बदमाशों ने उनकी टैक्सी रोक दी. इसके बाद चारों को टैक्सी से बाहर निकलने को कहा.

इसे भी पढ़ें : कोलकाता : घर में लूटपाट की कोशिश वृद्ध पर चाकू से हमला

गोली मार देने की धमकी देकर लूट लिये 2.85 लाख रुपये

पीड़ित व्यवसायियों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बदमाशों ने उन्हें टैक्सी से बाहर निकालकर उनकी तलाशी लेना शुरू किया. पीड़ित का कहना है कि शोर मचाने पर गोली मार देने की उन्हें धमकी दी गई. जिसके कारण वे काफी डर गये थे. बदमाशों ने उनके पास मौजूद कुल 2.85 लाख रुपये नकदी लूट लिये. इसके बाद उन्हें वहीं छोड़कर वहां से भाग निकले. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत मेटियाबुर्ज थाने में दर्ज कराई.

सीसीटीवी देखकर बदमाशों की पुलिस ने की शिनाख्त

इधर, इस घटना को लेकर डीसी (पोर्ट विभाग) हरि कृष्ण पाई ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मेटियाबुर्ज थाने के एआरओ राजदीप सिंह और मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर एएस शेख ने थाने के इंस्पेक्टर के निर्देश पर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से तीन बदमाशों की शिनाख्त की. जिसके बाद शनिवार रात को सबसे पहले फरहानुज्जमां अंसारी को गिरफ्तार किया गया.

फरहामुज्जमां अंसारी के पास से बरामद हुए 1,02,500 रुपए

फरहानुज्जमां अंसारी के पास से कुल 1 लाख 2 हजार 500 रुपये बरामद किये गये. उससे पूछताछ के बाद उनके अन्य दो साथियों मोहम्मद गुलाम वारिश और इस्तिकार अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया गया. चौथे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. तीनों को रविवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. शेष रुपये कहां हैं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें

चोरी की बाइक के साथ पश्चिम बंगाल के दो युवक पकड़ाये, दोनों पर कुल्टी थाने में है हत्या का केस

कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में लूटपाट, सब्जीवाले से भी लूट लिए पैसे, एक यात्री को मारा चाकू

Next Article

Exit mobile version