West Bengal News: मालदा में टीएमसी पार्षद की गोली मारकर हत्या, पुलिस अधीक्षक पर भड़कीं सीएम ममता बनर्जी

West Bengal News: मालदा के झालझलिया में गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े तृणमूल नेता दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. वहीं टीएमसी नेता की हत्या को लेकर ममता बनर्जी ने शोक जताया है.

By Pritish Sahay | January 2, 2025 9:59 PM

West Bengal News: मालदा के झालझलिया मोड़ इलाके में गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े तृणमूल कांग्रेस पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी. सरकार पर उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार हमलावरों ने नजदीक से चार गोलियां चलाईं, जिसमें से तीन गोली उन्हें लगी. दुलाल सरकार के सिर और कंधे में गोलियां लगीं. गंभीर हालत में उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुलाल सरकार को गोली लगने के बाद पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मामले में जांच शुरू की गयी है और हम दोषियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी तक हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है.

पुलिस अधीक्षक पर भड़की ममता बनर्जी

इधर, घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिला पुलिस अधीक्षक के प्रति नाराजगी जाहिर की है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में प्रशासनिक बैठक के दौरान कहा कि एसपी की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. कुछ दिन पहले ही जिला पुलिस अधीक्षक ने दुलाल सरकार की सुरक्षा वापस ले ली थी. ऐसा क्यों किया गया, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि दुलाल सरकार को पहले भी जान से मारने की कोशिश की गयी थी.

मुख्यमंत्री ने राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और मंत्री सबीना यास्मीन को प्रशासनिक बैठक के दौरान ही मालदा जिले का दौरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों मंत्रियों के मालदा जाने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर दी है. सीएम के निर्देश पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम व मंत्री सबिना यास्मीन गुरुवार शाम मालदा पहुंचे और दुलाल सरकार के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार की हत्या को लेकर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की हत्या कर दी गयी. तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से उन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बाबला पार्षद भी चुने गये थे. बनर्जी ने कहा कि इस घटना से वह स्तब्ध और दुखी हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझ नहीं पा रही हूं कि शोक संतप्त परिवार के प्रति कैसे अपनी संवेदना जताऊं. ईश्वर चैताली सरकार को जीवन जीने और लड़ने की ताकत दे.

Also Read: ED Raid: पश्चिम बंगाल में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, तमिलनाडु में 100 करोड़ से अधिक की साइबर धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version