पश्चिम बंगाल : संदेशखाली में बीजेपी उम्मीदवार की खिलाफत शुरू, दिवारों पर लगे पोस्टर
रेखा पात्रा संदेशखाली के सबसे मुखर प्रदर्शनकारियों में से एक थी. पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर एक स्थानीय बाहुबली और शाहजहां शेख के सहयोगी शिबू हाजरा को गिरफ्तार किया है.
बीजेपी ने रविवार 24 मार्च को उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई थी. लिस्ट में सबसे चौकाने वाले नामों में बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से रेखा पात्रा का है. आपकों बता दें रेखा पात्रा संदेशखाली मामले में पीड़िता है.
क्या है पूरा मामला
बीजेपी द्वारा संदेशखाली मामले की ‘‘पीड़िता’’ रेखा पात्रा को बशीरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद क्षेत्र में कुछ स्थानों पर उनके खिलाफ पोस्टर दिखाई दिए हैं. यह पोस्टर हाथ से लिखे हुए हैं. पोस्टरों में बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा की उम्मीदवारी की निंदा की गई है जो कथित तौर पर यातना का शिकार हुई थी. ज्ञात हो संदेशखाली मामले ने तब तुल पकड़ा जब निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों पर कथित तौर पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. इस मामले ने खासी देशव्यापी सुर्खियां बटौरी थी और टीएमसी भी घिरती नजर आई थी.
बीजेपी ने टीएमसी के उपर लगाया आरोप
बीजेपी ने रेखा पात्रा के खिलाफ पोस्टर लगाने के लिए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर उंगली उठाई है, जबकि टीएमसी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने कहा कि वे पोस्टर हमारे नहीं थे और तृणमूल कांग्रेस के उपर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार किया है.
रेखा पात्रा को बीजेपी ने बशीरहाट सीट से मैदान में उतारा
पात्रा को बशीरहाट लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, जो अभी तक आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल नहीं हुई हैं. संदेशखाली, बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. भाजपा द्वारा इस सीट से पात्रा के नामांकन की घोषणा के एक दिन बाद सोमवार को पोस्टर लगे मिले. उन पोस्टरों पर लिखा था ‘‘हम रेखा को उम्मीदवार के रूप में नहीं चाहते’’ और ‘‘हम रेखा पात्रा को बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नहीं चाहते’’ जैसी बाते लिखी थी. पात्रा के उम्मीदवार बनाए जाने से इलाके की महिलाओं में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि उन्होंने पहले कोई सांसद नहीं देखा था और अब उनके गांव से एक सांसद हो सकता है. बशीरहाट लोकसभा सीट से 2019 में टीएमसी नेता और अभिनेत्री नुसरत जहां ने जीत हासिल की थी. इस बार टीएमसी ने नुसरत जहां का टिकट काट कर नुरुल इस्लाम को मौका दिया है.
कौन है रेखा पात्रा
पात्रा संदेशखाली के सबसे मुखर प्रदर्शनकारियों में से एक थी. पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर एक स्थानीय बाहुबली और शाहजहां शेख के सहयोगी शिबू हाजरा को गिरफ्तार किया है. चर्चा ये भी है कि पात्रा 6 मार्च को बारासात में जनसभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. महिलाओं के समूह ने प्रधानमंत्री से संदेशखाली में हो रही दुर्दशा के बारे में बताया था.