13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal PM Modi Visit : सुकांत मजूमदार का कटाक्ष, ममता बनर्जी अपराधी को बचाने के लिए इतनी उतावली क्यों ?

West Bengal PM Modi Visit Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईस्ट-वेस्ट मेट्रो और कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. नरेंद्र मोदी आज बारासात के कचहरी मैदान में सभा करेंगे.इस दौरान वह कई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में

लाइव अपडेट

सुकांत मजूमदार का कटाक्ष, ममता बनर्जी अपराधी को बचाने के लिए इतनी उतावली क्यों ?

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "पहला सवाल ये उठता है कि हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिनके पास गृह मंत्रालय है, एक अपराधी को बचाने के लिए क्यों इतनी उतावली हैं? . शेख शाहजहां के पास ऐसा क्या खजाना है कि उन्हें बचाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इतनी दूर तक जा रही हैं. ये तो न्यायालय की अवमानना है.

अनुब्रत मंडल के काली मां के आभूषण की जांच हेतु ईडी बोलपुर पहुंची

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित एक निजी बैंक में बुधवार को ईडी की टीम जांच हेतु पहुंची. पता चला है की गौ तस्करी मामले में तिहाड़ जेल में कैद अनुब्रत मंडल के तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मौजूद मां काली की प्रतिमा पर चढ़ने वाले 560 भरी सोने के आभूषण कहा से आए थे. उक्त आभूषणों के दस्तावेज की जांच हेतु ईडी की टीम आज बोलपुर के एक निजी बैंक में जाकर जांच हेतु पहुंची. ईडी के पुनः जांच हेतु पहुंचने पर बोलपुर में मौजूद अनुब्रत मंडल के समर्थकों में हड़कंप मच गया. उक्त बैंक को केंद्रीय बल घेरे हुए हैं. लोकसभा चुनाव की पूर्व ईडी की इस जांच को लेकर तृणमूल कांग्रेस के अन्य जिला नेताओं में भी दहशत है.

उच्च न्यायालय का आदेश शाहजहां शेख को सौंपे सीबीआई को

उच्च न्यायालय ने एक बार फिर बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि वह ईडी अधिकारियों पर हमला करने के मामले की जांच सीबीआई को हस्तांतरित करे और शाहजहां शेख को शाम चार बजकर 15 मिनट तक एजेंसी के सुपुर्द करे.

संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं की मुलाकात की. उनसे बातचीत की और उनका दुख-दर्द जाना. प्रधानमंत्री ने इन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं की मुलाकात की. उनसे बातचीत की और उनका दुख-दर्द जाना. प्रधानमंत्री ने इन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

महिलाओं का सशक्तिकरण मोदी की गारंटी : मोदी
नरेन्द्र मोदी ने कहा, महिला सशक्तिकरण ही मोदी की गारंटी है. राष्ट्रपति द्रौपदी भी एक स्वदेशी महिला हैं . मोदी ने याद दिलाया.

लक्ष्मी भंडार के खिलाफ मोदी का लखपति दीदी का अभियान
मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लक्ष्मी भंडार योजना के जवाब में केंद्रीय लखपति दीदी को प्रचारित किया. उन्होंने कहा, बंगाल की 16 करोड़ महिलाएं पहले ही करोड़पति बन चुकी हैं

नारी शक्ति का अपमान करने पर भी मौत की सजा का प्रावधान है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नारी शक्ति का अपमान करने पर मौत की सजा हो सकती है. .

पूरे बंगाल में आएगा संदेशखाली तूफान

नारी शक्ति का यह अपमान केवल संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहेगा. पूरे बंगाल में संदेशखाली तूफान आएगा.

बंगाल की मां-बहन मेरा परिवार : पीएम मोदी
नरेन्द्र मोदी ने कहा, ''हर कोई मुझसे पूछता है कि मोदी का परिवार कहां है.' मैं कहता हूं, आप सभी जो मुझसे मिलने आए हैं, वे मेरा परिवार हैं. बंगाल का मां-बहन परिवार. जब मोदी संकट में होते हैं तो कवच जैसी बंगाली माताएं-बहनें उन्हें दुर्गा की तरह घेर लेती हैं.

बंगाल की मां-बहन मेरा परिवार : पीएम मोदी नरेन्द्र मोदी ने कहा, ''हर कोई मुझसे पूछता है कि मोदी का परिवार कहां है.' मैं कहता हूं, आप सभी जो मुझसे मिलने आए हैं, वे मेरा परिवार हैं. बंगाल का मां-बहन परिवार. जब मोदी संकट में होते हैं तो कवच जैसी बंगाली माताएं-बहनें उन्हें दुर्गा की तरह घेर लेती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है. इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है .

बीजेपी सरकार ने ही कोलकाता मेट्रो के काम को बढ़ाया है आगे

बीजेपी सरकार ने ही कोलकाता मेट्रो के काम को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा, कोलकाता मेट्रो 40 साल में सिर्फ 28 किमी आगे बढ़ी है और बीजेपी ने 10 साल में 31 किलोमीटर का काम आगे बढ़ाया है.

बीजेपी नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला रैली को संबोधित करने बारासात पहुंचे. इस दौरान उनका अभिनंदन किया गया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में पहुंचा भाजपा समर्थक.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बारसात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा महिला मोर्चा के नारी शक्ति बंदना समारोह को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

लोग ममता बनर्जी से छुटकारा पाना चाहते हैं : दिलीप घोष

बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, "ममता बनर्जी वोट पाने के लिए चुनाव से ठीक पहले रिश्वत देती हैं. दो महीने बाद वह कहेंगी कि हमारे पास पैसा नहीं है इसलिए हम यह योजना बंद कर रहे हैं. राज्य की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, न तो महिला सुरक्षित है और न ही रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं हैं. लोग ममता बनर्जी से छुटकारा पाना चाहते हैं.

बारासात से आज मोदी करेंगे देश की नारी शक्ति का वंदन

अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री बारासात में आयोजित सभा से देशभर की नारी शक्ति का वंदन करेंगे. यह भी संभव है कि वह संदेशखाली के दोषियों का मर्दन भी करेंगे. लोगों कहना है कि पिछले दो चुनावी सभाओं में पीएम ने संदेशखाली की पीड़ित मां-बहनों की चर्चा करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की बात कही थी. छह मार्च को बारासात के कचहरी मैदान में आयोजित सभा में देशभर से 6 हजार महिलाएं वर्चुअली जुड़ेंगी.

नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

कोलकाता के महाकरण मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 नई मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो, एस्प्लेनेड मेट्रो-कोलकाता से मेट्रो रेलवे सेवाओं को हरी झंडी दिखाई .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

देश का पहला अंडर वाटर मेट्रो सज-धज कर तैयार, देखें फर्स्ट लुक

देश का पहला अंडर वाटर मेट्रो सज-धजकर तैयार है. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर मेट्रो का फर्स्ट लुक यहां देखें.

प्रधानमंत्री आज अंडरवाटर मेट्रों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईस्ट-वेस्ट मेट्रो और कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. नरेंद्र मोदी आज बारासात के कचहरी मैदान में सभा करेंगे.इस दौरान वह कई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें