पश्चिम बंगाल: तीर्थयात्रा के दौरान गायब हुए दुर्गापुर के वृद्ध व्यक्ति को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के जगन्नाथ बाबू तीर्थयात्रा के दौरान परिवार से बिछड़ गए थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें ढूंढ कर आज परिजनों को सौंप दिया.

By Kunal Kishore | September 10, 2024 7:38 PM

पश्चिम बंगाल, निमाई दास : रविवार को तीर्थयात्रा के दौरान गायब हुए 60 वर्षीय जगन्नाथ बाबू मिल गए हैं. वह परिवार के साथ मायापुर घूमने और दर्शन करने निकले थे और वहां से गायब हो गए. परिवार के लोगों ने काफी खोजाबीन कि मगर कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने नवदीप मायापुर के नजदीक थाने में गुमसुदगी की शिकायत दर्ज करवाई और वहां से परिवार के लोग घर लौट गए.

वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं

आज सुबह 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति कांकसा के मालनदिघी फाडी की पुलिस को मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति कांकसा मालनदिघी ग्राम पंचायत के रक्षितपुर के पास जामाडोबा के एक आश्रम में भटकता हुआ मिला. स्थानीय लोगों की मदद से उस व्यक्ति को पुलिस के हाथ में सौंप दिया गया. पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि यह व्यक्ति खो गया है. इसके बाद व्यक्ति के परिवार के लोगों के साथ संपर्क की और आज सुबह उसे व्यक्ति को उसे परिवार के हाथ में सौंप दिया.

पांच दिन पहले गए परिवार के साथ गए थे मायापुर

जानकारी के मुताबिक वृद्ध व्यक्ति उत्तर बंगाल के धुपगुड़ी निवासी जगन्नाथ सरकार (60) पांच दिन पहले अपने परिवार के सदस्यों के साथ मायापुर की तीर्थयात्रा पर गए थे. फिर जगन्नाथ बाबू गायब हो गये. काफी खोजबीन के बाद रविवार की शाम कांकससा को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद परिवार के लोगों के साथ संपर्क कर आज सुबह परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. बुजुर्ग के बहनोई देबाशीष सरकार ने कहा, “जमाईबाबू को पाकर हम बहुत खुश हैं. पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

Next Article

Exit mobile version