14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : TMC नेता तापस साहा से CBI ने की पूछताछ, आवाज का लिया नमूना

तृणमूल विधायक साहा को केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा गया था. वह सुबह करीब 11.15 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे.

कोलकाता : बंगाल के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुईं नियुक्तियों के घोटाले व रिश्वत के बदले लोगों को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के मामले की जांच के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने शुक्रवार को तेहट्ट के विधायक व तृणमूल कांग्रेस के नेता तापस साहा व अन्य तीन लोगों से पूछताछ की है. इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनकी आवाज का नमूना भी संग्रह किया, जिसे जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा.

तापस साहा बोले- जांच एजेंसी को दिया पूरा सहयोग

तृणमूल विधायक तापस साहा को शुक्रवार को यहां निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा गया था. तृणमूल विधायक इस दिन सुबह करीब 11.15 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे. करीब दो घंटे बाद यानी अपराह्न लगभग 1.15 बजे वह सीबीआई कार्यालय से बाहर निकले. सीबीआई कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत में तृणमूल विधायक तापस साहा ने कहा कि उन्होंने जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी का पूरा सहयोग किया है.

तापस साहा के अधिवक्ता ने कही ये बात

इधर, तृणमूल विधायक के अधिवक्ता ने कहा उनके मुवक्किल को उनकी आवाज का नमूना संग्रह करने के लिए सीबीआइ ने तलब किया था. बताया जा रहा है कि नियुक्तियों के घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ के हाथ एक फोन कॉल की रिकॉर्डिंग लगी है. आशंका है कि यह रिकॉर्डिंग नियुक्ति घोटाले से संबंधित है. यह भी अंदेशा है कि रिकार्डिंग में आवाज विधायक तापस साहा की हो सकती है. इसकी सत्यता की पुष्टि के लिए ही तृणमूल विधायक की आवाज का नमूना संग्रह किया गया.

इससे पहले, इडी ने शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ ‘कालीघाटेर काकू’ की आवाज के नमूने की फॉरेंसिक जांच करायी थी. तृणमूल विधायक साहा पर रिश्वत के बदले लोगों को नौकरी दिलाने का वादा करके उनसे पैसे ऐंठने का आरोप है. पिछले वर्ष अप्रैल में कोलकाता हाइकोर्ट ने उक्त मामले की जांच सीबीआई को करने का निर्देश दिया था. मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी नदिया में विधायक के आवास व अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुकी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल: कोलकाता के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें