पश्चिम बंगाल: कोलकाता के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के भवानीपुर सरकारी अस्पताल एसएसकेएम को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से दी गयी है. अस्पताल के अधीक्षक को ईमेल कर परिसर को उड़ाने की धमकी दी गयी है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

By Guru Swarup Mishra | June 18, 2024 4:47 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ईमेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. कोलकाता के भवानीपुर के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम के अधीक्षक को ईमेल कर बम से परिसर को उड़ाने की धमकी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में बम रखे गए हैं. खबर मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंच गयी है और तलाशी अभियान चला रही है.

पहली बार किसी सरकारी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी


कोलकाता के भवानीपुर सरकारी अस्पताल एसएसकेएम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. ये जानकारी ईमेल से दी गयी है. एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकारी अस्पताल को निशाना बनाया गया है और उसे उड़ाने की धमकी दी गयी हो. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सरकारी अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गयी है.

बम से उड़ाने की धमकी की ये पहली वारदात नहीं


पश्चिम बंगाल में ईमेल कर बम से उड़ाने की ये पहली धमकी नहीं है. इससे पहले भी कई बार ईमेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. हां अंतर इस बार सिर्फ इतना है कि पहले जहां प्राइवेट संस्थानों को निशाना बनाया जाता था, वहीं इस बार सरकारी अस्पताल एसएसकेएम को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है.

जांच में जुटी बम स्क्वॉयड की टीम

सरकारी अस्पताल एसएसकेएम को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस जांच में जुट गयी है. इधर, बम स्क्वॉयड की टीम भी पहुंच गयी है और जांच में जुटी है. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में हुए पांच बड़े रेल हादसे, कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में 275 लोगों की चली गयी थी जान

Next Article

Exit mobile version