13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में कब कहा होगा वोट जानें बस एक क्लिक में

Lok Sabha Election 2024 : बंगाल के 42 सीटों पर 7 चरणों में वोट डाले जायेंगे. पश्चिम बंगाल में कब उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और आपके इलाके में कब होगा वोट.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की घोषण हो गई है. ऐसे में बंगाल के 42 सीटों पर 7 चरणों में वोट डाले जायेंगे. पश्चिम बंगाल में कब उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और आपके इलाके का प्रत्याशाी कौन है जानें बस एक क्लिक में …

19 अप्रैलः जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरदुआर

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 20 .03 2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:27-03-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख : 30-03-2024
  • स्कूटनी की तारीख : 28-03-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 19-04-2024
  • वोटों की गिनती : 04-06-2024

26 अप्रैलः दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 28-03-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 04-04-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख : 08-04-2024
  • स्कूटनी की तारीख :05-04-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 26-04-2024
  • वोटों की गिनती : 04-06-2024

07 मईः मालदह उत्तर एवं दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख :12-04-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:19-04-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख :22-04-2024
  • स्कूटनी की तारीख : 20-04-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि :07-05-2024
  • वोटों की गिनती : 04-06-2024

13 मईः बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, वर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, वीरभूम

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 18-04-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 25-04-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख : 29-04-2024
  • स्कूटनी की तारीख :26-04-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 13 मई
  • वोटों की गिनती : 04-06-2024

20 मईः बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, श्रीरामपुर, हुगली, उलबेड़िया, आरामबाग

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख :26-04-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:03-05-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख :06-05-2024
  • स्कूटनी की तारीख :04-05-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 20 मई

25 मईः तमलुक, कांथी, झाड़ग्राम, मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, विष्णुपुर

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 29-04-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:06-05-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख : 09-05-2024
  • स्कूटनी की तारीख :07-05-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 25 मई

1 जूनः कलकत्ता उत्तर एवं दक्षिण, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमण्ड हार्बर, जादवपुर

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 07-05-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि : 14-05-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख :17-05-2024
  • स्कूटनी की तारीख :15-05-2024
  • नाव मतदान की तिथि : 1 जून

लोकसभा क्षेत्र : तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम

  • कूचबिहार (एससी)-जगदीश चंद्र बसुनिया
  • अलीपुरदुआर (एसटी)-प्रकाश चिक बराइक
  • जलपाईगुड़ी-निर्मल चंद्र राय
  • दार्जिलिंग-गोपाल लामा
  • रायगंज-कृष्ण कल्याणी
  • बालुरघाट-विप्लव मित्रा
  • मालदा उत्तर-प्रसून बनर्जी
  • मालदा दक्षिण-शहनवाज अली रेहान
  • जंगीपुर-खलीलुर रहमान
  • बरहमपुर-युसूफ पठान
  • मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान
  • कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
  • रानाघाट (एससी)-मुकुट मणि अधिकारी
  • बनगांव-विश्वजीत दास
  • बैरकपुर-पार्थ भौमिक
  • दमदम-प्रोफेसर सौगत राय
  • बारासात-डॉ काकोली घोष दस्तीदार
  • बशीरहाट-हाजी नुरुल इस्लाम
  • जयनगर (एससी)-प्रतिमा मंडल
  • मथुरापुर (एससी)-बापी हाल्दार
  • डायमंड हार्बर-अभिषेक बनर्जी
  • जादवपुर-सायनी घोष
  • कोलकाता दक्षिण-माला राय
  • कोलकाता उत्तर-सुदीप बंद्योपाध्याय
  • हावड़ा-प्रसून बनर्जी
  • उलबेड़िया-सजदा अहमद
  • श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी
  • हुगली-रचना बनर्जी
  • आरामबाग (एससी)-मिताली बाग
  • तमलुक-देबांशु भट्टाचार्य
  • कांथी-उत्तम बारिक
  • घाटाल-दीपक अधिकारी (देव)
  • झाड़ग्राम (एसटी)-कालीपद सोरेन
  • मेदिनीपुर-जून मालिया
  • पुरुलिया-शांतिराम महतो
  • बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती
  • विष्णुपुर (एससी)-सुजाता मंडल
  • बर्दवान पूर्व (एससी)-डॉ शर्मिला सरकार
  • बर्दवान दुर्गापुर-कीर्ति आजाद
  • आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
  • बोलपुर (एससी)-असित कुमार माल
  • बीरभूम- शताब्दी राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें